Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

आर्यन की ज़मानत के बाद छलके शाहरुख़ की आखों में ख़ुशी के आंसू

Published

on

Loading

शाहरुख़ खान के लाडले आर्यन खान को बीते दिन बॉम्बे हाईकोर्ट से ज़मानत मिल गई। ड्रग्स मामले में आर्यन के साथ गिरफ्तार अरबाज़ मर्चेंट और मुनमुन धामेचा की ज़मानत याचिका भी मंज़ूर कर ली गई है। आज या शनिवार को तीनों जेल से रिहा कर दिए जाएंगे। बेटे के जेल से छूटने की ख़ुशी शाहरुख़ के चेहरे पर साफ़ झलकी।

मन्नत के बाहर फैंस का जमावड़ा 

शाहरुख़ की अपनी लीगल टीम के साथ तस्वीरें भी सामने आईं। बता दें कि किंग खान के बंगले मन्नत के बहार फैंस आर्यन की घर वापसी की ख़ुशी मानते नज़र आए। आर्यन के वकील मुकुल रोहतगी ने कहा कि ‘जैसे ही शाहरुख़ खान को पता चला उनकी आखों में ख़ुशी के आंसू आ गए।’

Also Read-आर्यन खान को मिली राहत, बाॅम्बे हाई कोर्ट ने‌ दी जमानत

मुकुल रोहतगी ने आगे कहा कि,’जब शाहरुख मुझसे मिलने आए थे तब उनकी आंखों में आंसू थे। अब उनकी आंखों में खुशी के आंसू थे क्योंकि उन्होंने राहत की सांस ली। पिछले कुछ दिनों से वह परेशान थे। इस मामले के लिए उन्होंने अपने नोट्स खुद बनाए और मुझसे उस पर चर्चा करते थे।’

नेशनल

संतुलित, समावेशी व सर्वस्पर्शी बजट: राष्ट्रीय लोक दल

Published

on

Loading

राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय सचिव अनुपम मिश्रा ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्राय: यह देखा गया है कि बजट का फोकस इस बात पर अधिक रहता है कि सरकार का ख़ज़ाना कैसे भरें जबकि यह बजट इसके विपरीत इस बात पर केंद्रित है कि देश के लोगों की जेब में धन कैसे पहुंचे। उनकी बचत कैसे बढ़े साथ ही देश के विकास व उत्थान में उनकी भागीदारी कैसे बढ़ायी जाए।

उन्होंने कहा कि यह बजट बेहद संतुलित,समावेशी व सर्वस्पर्शी है जो विकास को बढ़ावा देने के साथ ही विकसित भारत के लिए संकल्पित सरकार के मज़बूत इरादों को भी दर्शाता है। इसमें ग़रीब,युवा,अन्नदाता तथा नारी हितों के उत्थान को केंद्र में रखा गया है। हम ऐसे सर्वस्पर्शी बजट लिए केंद्र सरकार व उनकी टीम को बधाई देते हैं।

Continue Reading

Trending