Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

छत्तीसगढ़

केंद्र सरकार ने कुरुक्षेत्र बाईपास के निर्माण के लिए दी मंजूरी, सीएम सैनी बोले- आम जनता को मिलेगा लाभ

Published

on

Loading

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि केंद्र सरकार ने कुरुक्षेत्र बाईपास के निर्माण के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है, जिसका निर्माण कार्य जल्द ही शुरू हो जाएगा। इस बाईपास के निर्माण से न केवल कुरुक्षेत्र के निवासियों को लाभ मिलेगा, बल्कि पड़ोसी क्षेत्रों के लोगों को भी लाभ मिलेगा, जिससे इस पवित्र भूमि में बेहतर कनेक्टिविटी और बेहतर बुनियादी ढांचा सुनिश्चित होगा।

मुख्यमंत्री आज कुरुक्षेत्र में चल रहे अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के दौरान 48 कोस तीर्थ सम्मेलन में तीर्थपुरोहितों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री श्याम सिंह राणा, तंजानिया की पर्यटन मंत्री श्रीमती पिंडी चाना, गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने 48 कोस परिक्रमा के सभी तीर्थ स्थलों के प्रमुखों से भी आग्रह किया कि वे आगे आकर कुरुक्षेत्र को देश का सबसे स्वच्छ स्थान बनाने में सहयोग करें। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यदि हम सब मिलकर काम करें तो 48 कोस में फैला यह धार्मिक क्षेत्र निःसंदेह पूरे देश में स्वच्छता में अग्रणी बन सकता है।

नायब सिंह सैनी ने कहा कि हमारा उद्देश्य बृज की 84 कोस यात्रा की तरह 48 कोस कुरुक्षेत्र भूमि के लिए तीर्थ यात्रा मार्ग शुरू करना है। इसके अलावा कुरुक्षेत्र को भगवान श्री कृष्ण की नगरी मथुरा और पवित्र नगरी हरिद्वार से जोड़ने के लिए रेल सेवा शुरू की जाएगी।

श्री कृष्ण सर्किट योजना के तहत महाभारत युद्ध से संबंधित 134 स्थलों को लगभग 175 करोड़ रुपये के अनुमानित निवेश से पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। गीता स्थल, ज्योतिसर में 205 करोड़ रुपये के निवेश से महाभारत थीम पर आधारित ज्योतिसर अनुभव केंद्र का भी निर्माण किया जा रहा है। इस अनुभव केंद्र का हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल उद्घाटन किया था।

इस अवसर पर लोगों को बधाई देते हुए नायब सिंह सैनी ने गीता की शिक्षाओं को अपने जीवन में अपनाने वाले कर्मयोगी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की नीतियों का उद्देश्य केवल नीति-निर्माण नहीं बल्कि लाखों किसानों, महिलाओं और वंचितों के जीवन में बदलाव लाना है।

 

Continue Reading

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में शहीद जवानों को सीएम विष्णुदेव साय ने कांधा देकर दी श्रद्धांजलि

Published

on

Loading

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर IED ब्लास्ट में शहीद हुए जवानों को दंतेवाड़ा पुलिस मुख्यालय में सीएम विष्णुदेव साय कांधा देकर श्रद्धांजलि दी। सीएम साय शहीदों के परिवारों से भी मिले। सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि नक्सली बौखलाहट में है और इस वजह से उन्होंने कायराना हरकत को अंजाम दिया है।

छत्तीसगढ़ में नए साल पर नक्सलियों ने बड़ा खूनी खेल खेला. शनिवार और रविवार को अबूझमाड़ में हुए एनकाउंटर के बाद सोमवार को वापस बेस कैंप आ रहे जवानों को नक्सलियों ने निशाना बनाया. इस नक्सली हमले में डीआरजी के 8 जवान शहीद हो गए. ड्राइवर की भी मौत हुई।

ये नक्सली घटना बीजापुर जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर दूर हुई. सोमवार को दंतेवाड़ा डीआरजी जवानों से भरी गाड़ी दोपहर के समय भेज्जी और कुटरू पुलिस थाना क्षेत्र के बीच अंबेली के पास पहुंची थी, उसी दौरान दोपहर 2.15 बजे जोरदार ब्लास्ट हुआ। इस ब्लास्ट में डीआरजी के 8 जवान शहीद हो गए।

Continue Reading
प्रादेशिक17 seconds ago

गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा बाढ़ का बख्तियारपुर, 50 राउंड फायरिंग से मचा हड़कंप

मनोरंजन10 minutes ago

कंगना रनौत की मच अवेटेड फिल्म ‘इमरजेंसी’ की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और अनुपम खेर ने देखी फिल्म

नेशनल22 minutes ago

काम के घंटो को लेकर छिड़ी बहस महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने दिया अपना बयान

मनोरंजन36 minutes ago

दिलजीत दोसांझ के बाद अब हनी सिंह भी अपना ‘मिलियनेयर इंडिया म्यूजिकल टूर’ शुरू करने जा रहे, जानें पूरा कार्यक्रम

उत्तर प्रदेश17 hours ago

कन्नौज रेलवे स्टेशन पर चल रहे सौंदर्यीकरण कार्य के दौरान बड़ा हादसा, निर्माणाधीन लेंटर अचानक गिरा 20 मजदूरों के दबे होने की आशंका

Trending