छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में परिवर्तन तय, उपमुख्यमंत्री ने की हमारी तारीफ तो कांग्रेस में मची खलबली: PM मोदी
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान भले ही न हुआ हो, लेकिन राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज शनिवार को बिलासपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर कटाक्ष किए।
उन्होंने कहा कि हर योजना में भ्रष्टाचार हावी है, इसलिए जनता छत्तीसगढ़ से कांग्रेस सरकार को हटाने और भारतीय जनता पार्टी को लाने के लिए जनता पूरी तरह से तैयार है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा अटल बिहारी वाजपेयी जी ने छत्तीसगढ़ की आकांक्षाओं को समझते हुए इस प्रदेश का निर्माण किया था। भाजपा ने छत्तीसगढ़ के लोगों के सामर्थ्य को समझा, यहां का हाई कोर्ट हमारे बिलासपुर में है।
उन्होंने कहा आज मैं यह गारंटी देने आया हूं कि आपके सपने को साकार करने के लिए मोदी कोई कसर नहीं छोड़ेगा। जनता का सपना, मेरा का संकल्प है। छत्तीसगढ़ के हर परिवार का सपना तभी साकार होगा, तब छत्तीसगढ़ में भी भाजपा सरकार होगी।
कांग्रेस में मची खलबली
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दिल्ली से मैं जितनी भी कोशिश करूं यहां की कांग्रेस सरकार उसको विफल करने में जुटी रहती है। पिछले पांच वर्षों में छत्तीसगढ़ को केंद्र सरकार से हजारों करोड़ रुपये मिला है, यहां सड़क, रेल, बिजली सहित दूसरे अनके विकास कार्यों के लिए पैसों की कोई कमी नहीं रखी।
उन्होंने कहा, यह बात सिर्फ मैं कह रहा हूं ऐसा नहीं है, बल्कि यहां के उपमुख्यमंत्री जी ने सार्वजनिक सभा में कही थी और उपमुख्यमंत्री जी ने सच बोला तो कांग्रेस में ऊपर से नीचे तक तूफान खड़ा हो गया और उनको फांसी में लटकाने का खेल शुरू हो गया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस सरकार के उपमुख्यमंत्री भरी सभा में कहते हैं कि दिल्ली कभी अन्याय नहीं करता है। इस पर हर एक को खुशी होनी चाहिए, लेकिन पूरी कांग्रेस में तूफान मच गया।
भारत सरकार ने निभाई अपनी जिम्मेदारी
उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए छत्तीसगढ़ में हजारों करोड़ रुपये के विकास कार्यों को मंजूरी दी और पैसे भेजे, लेकिन कांग्रेस सरकार की वजह से या तो वह रुके हुए हैं या बहुत देरी से शुरू हुए। हर परियोजना में रोक-टोक करने वाली कांग्रेस सरकार अगर यहां पर दोबारा आई तो क्या छत्तीसगढ़ का भला होगा?
छत्तीसगढ़
सीएम विष्णु देव साय इंवेस्टर्स मीट में देश भर के प्रमुख उद्योगपतियों व निवेशकों से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली। छ्त्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय आज दिल्ली में इंवेस्टर्स मीट में देश भर के प्रमुख उद्योगपतियों व निवेशकों से मुलाकात करेंगे और प्रदेश में निवेश की संभावनाएं तलाशेंगे। सीएम का ज्यादा फोकस बस्तर में पर्यटन के अवसर पर होगा और सीएम छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक नीति 2024-30 की भी जानकारी देंगे।
दिल्ली में इंवेस्टर्स मीट में शिरकत करने के अलावा सीएम के दिल्ली दौरे को लेकर अन्य कई कयास लगाए जा रहे हैं। पिछली बार सीएम साय दोनों डिप्टी सीएम के साथ गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करने के लिए गए थे। इस दौरे को मंत्रिमंडल में विस्तार से भी जोड़ कर देखा जा रहा है।
गौरतलब है विधानसभा सत्र खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री साय का यह लगातार दूसरा दिल्ली दौरा है। इससे पहले छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री अपने दोनों डिप्टी सीएम के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करने के लिए गए थे। हालांकि मुख्यमंत्री के मौजूदा दौरे को छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल में विस्तार से जोड़ कर भी देखा जा रहा है।
-
खेल-कूद3 days ago
विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश की कमान संभालते नजर आएंगे रिंकू सिंह
-
नेशनल2 days ago
शराब घोटाला: केजरीवाल के खिलाफ चलेगा केस, एलजी ने ईडी को दी मंजूरी
-
मनोरंजन2 days ago
UPAA अवॉर्ड्स-2024: बॉलीवुड समेत विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली हस्तियों को किया गया सम्मानित
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
दो दिवसीय दौरे पर कुवैत रवाना हुए पीएम मोदी, 43 साल बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री का पहला दौरा
-
नेशनल2 days ago
जयपुर हादसे में अब तक 14 की मौत, बुरी तरह जले शवों का होगा DNA टेस्ट
-
मुख्य समाचार2 days ago
महाकुम्भ-2025 : फाइबर रेजिन द्वारा निर्मित 30 भव्य कलाकृतियों से दमक उठेगा महाकुम्भ मेला क्षेत्र
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
दूसरे दिन के सर्वे के लिए ASI की टीम संभल के कल्कि विष्णु मंदिर पहुंची, कृष्ण कूप का किया निरीक्षण
-
मनोरंजन1 day ago
‘बिग बॉस 18’ में इस बार ट्रिपल इविक्शन, जानें कौन – कौन हो सकता है घर से बेघर