Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बनाया नया रिकॉर्ड, बने सात वर्ष 149 दिन तक शासन करने वाले यूपी के पहले सीएम

Published

on

Loading

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है। वह लगातार 7 वर्ष 149 दिनों तक सीएम पद को संभालने वाले उत्तर प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री बन गए हैं। योगी आदित्यनाथ वर्ष 2022 से उत्तर प्रदेश विधान सभा में गोरखपुर शहरी विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहें हैं और 2017 से ही बतौर सीएम वह प्रदेश में अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन सफलतापूर्वक कर रहे हैं।

योगी आदित्यनाथ ने 19 मार्च 2017 को प्रदेश के 21वें मुख्यमंत्री की कमान संभाली थी। तब से वह लगातार प्रदेश के मुखिया हैं। यूपी के सीएम पद पर काबिज रहने वाले क्षेत्रीय दलों के नेता भी योगी आदित्यनाथ के आसपास नहीं दिख रहे हैं, चाहे वह चौधरी चरण सिंह हों, मुलायम सिंह यादव हों अथवा मायावती या अखिलेश यादव। वहीं कांग्रेस पार्टी से विधायक रहे डॉ. सम्पूर्णानंद 5 वर्ष 345 दिनों तक यूपी के सीएम रहे थे। वह 28 दिसंबर 1954 से 7 दिसंबर 1960 तक सीएम के पद पर आसीन थे।

योगी के आसपास भी नहीं हैं क्षेत्रीय दलों के नेता

तीन बार सीएम रहने वाले समाजवादी पार्टी के मुलायम सिंह यादव जहां अपने तीन कार्यकाल में 6 वर्ष 274 दिनों तक ही सीएम बने रह सके तो वहीं चार बार सीएम रहने वाली मायावती भी योगी के रिकॉर्ड से काफी पीछे हैं। मायावती भी सिर्फ 7 वर्ष 16 दिनों तक ही सीएम के पद रहीं। सपा से सीएम रहे अखिलेश यादव भी केवल 5 वर्ष 4 दिन ही मुख्यमंत्री रह सके हैं।

लगातार दो बार सीएम बनने वालों में गिने जाते हैं योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की गिनती ऐसे नेताओं में होती हैं, जिनके नेतृत्व में किसी पार्टी की सरकार लगातार दूसरी बार बनती है। योगी ने जब 25 मार्च 2022 को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी तब उन्होंने नारायण दत्त तिवारी के 37 साल के पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा था। नारायण दत्त तिवारी ने वर्ष 1985 में अविभाजित उत्तर प्रदेश में दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेकर एक रिकॉर्ड बनाया था, लेकिन योगी ने इसे भी ध्वस्त कर दिया था।

उत्तराखंड बनने का बाद पहले मुख्यमंत्री

09 नवम्बर 2000 को उत्तराखंड के गठन के साथ ही उत्तर प्रदेश को दो भागों में विभाजित कर दिया गया। इसके बाद किसी भी दल को लगातार दो बार सरकार बनाने का मौका नहीं मिल सका। यह उपलब्धि भी केवल योगी आदित्यनाथ के नाम ही दर्ज है।

लगातार 8वीं बार ध्वजारोहण रिकॉर्ड भी योगी के नाम

इससे पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को एक और रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था। वह उत्तर प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री बन गए हैं, जिन्होंने सीएम रहते हुए राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस पर लगातार 8वीं बार ध्वजारोहण किया है।

योगी ने तोड़ा है मिथक

नोएडा जाने से सीएम की कुर्सी चली जाने का एक मिथक चल रहा था कि नोएडा जाने वाले सीएम को कुर्सी गंवानी पड़ती है, लेकिन योगी आदित्यनाथ ने इस मिथक को भी तोड़ दिया। वे नोएडा गए और कई योजनाओं और परियोजनाओं को लागू किया, जिनमें नोएडा और ग्रेटर नोएडा का विकास भी शामिल है। उनके नेतृत्व में इन क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे के विकास, औद्योगिक निवेश और जीवन की गुणवत्ता में सुधार के लिए कई प्रयास किए गए हैं।

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

महाकुम्भ में वाटर एटीएम से बटन दबाते ही मिल रहा फ्री आरओ पानी

Published

on

Loading

महाकुम्भ नगर। प्रयागराज में सनातन के महापर्व महाकुम्भ का दिव्य भव्य आयोजन चल रहा है। देश भर से करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु महाकुम्भ में संगम स्नान करने हर दिन आ रहे हैं। अब तक 10 करोड़ श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके हैं। महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में मेला प्रशासन और अन्य सभी विभाग व्यवस्था और सुविधाएं उपलब्ध करवाने में प्रयासरत हैं। इसी क्रम में यूपी जल निगम नगरीय ने श्रद्धालुओं को पीने के लिए आरओ वाटर उपलब्ध करवाने को 200 वाटर एटीएम लगाए हैं। इन वाटर एटीएम से महाकुम्भ आने वाले श्रद्धालुओं को पूरी तरह मुफ्त शुद्ध आरओ वाटर उपलब्ध करवाया जा रहा है।

बटन दबाते ही मिल रहा है वाटर एटीएम से फ्री आरओ वाटर

महाकुम्भ में प्रतिदिन लाखों, करोड़ों की संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं के पीने के लिए शुद्ध आरओ पानी उपलब्ध करवाया जा रहा है। इसके लिये मेला क्षेत्र में 200 वाटर एटीएम लगाए गये हैं। इन वाटर एटीएम से श्रद्धालु पूरी तरह मुफ्त शुद्ध आरओ वाटर पीने के लिए ले सकते हैं। ये वाटर एटीएम पूरे मेला क्षेत्र के अलग-अलग सेक्टर और मंदिरों के पास लगाए गये हैं। वाटर एटीएम के बारे में बताते हुए जन निगम नगरीय के अधिशासी अभियंता सतीश कुमार ने बताया कि वाटर एटीएम को लेकर शुरूआत में आ रही सभी तकनीकि समस्याओं को दूर कर दिया गया है। अब श्रद्धालु केवल बटन दबा कर पूरी तरह मुफ्त आरओ वाटर अपनी बोतलों या बर्तनों में ले सकते हैं।

प्रतिदिन 12 से 15 हजार लीटर पानी उपलब्ध करवा रहा है वाटर एटीएम

अधिशासी अभियंता ने बताया कि पहले मेला प्रशासन ने वाटर एटीएम के लिए मेला प्रशासन ने एक रूपये का शुल्क तय किया था लेकिन अब आरओ वाटर पूरी तरह मुफ्त है। प्रत्येक वाटर एटीएम पर ऑपरेटर बैठते हैं जो श्रद्धालुओं के कहने पर बटन दबाते ही शुद्ध जल उपलब्ध करवा रहे हैं। वाटर एटीएम में आने वाली तकनीकी खराबी की सेंसर के माध्यम से निगरानी हो रही है। किसी भी तरह की समस्या आने पर जल निगम के टेक्निशियन तत्काल दूर करते हैं। उन्होंने बताया कि वाटर एटीएम से प्रतिदिन 12 से 15 हजार लीटर पानी श्रद्धालुओं को उपलब्ध करवाया जा रहा है। अब तक लाखों लोग इस सुविधा का लाभ ले चुके हैं।

मौनी अमावस्या की विशेष तैयारी

मकर संक्राति के दिन 14 जनवरी को लगभग 46 हजार लीटर पानी वाटर एटीएम से उपलब्ध करवाया गया था। वहीं, मौनी अमावस्या पर भी पर्याप्त पानी उपलब्ध कराया जाएगा, इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। मौनी अमावस्या पर 10 करोड़ लोगों के आने की संभावना है। ऐसे में किसी को पीने के पानी की कमी नहीं होने दी जाएगी।

Continue Reading

Trending