पंजाब
सीएम भगवंत मान गणतंत्र दिवस पर मोहाली में करेंगे ध्वजारोहण
चंडीगढ़। मुख्यमंत्री भगवंत मान अब गणतंत्र दिवस के अवसर पर मोहाली में ध्वजारोहण करेंगे। सबसे पहले उनका फरीदकोट झंडा फहराने का कार्यक्रम था। इसके बाद पटियाला तय किया गया लेकिन अब इसे बदलकर मोहाली कर दिया गया है।
इससे पहले यहां विधानसभा स्पीकल कुलतार सिंह संधवा ने ध्वजारोहण करना था। खालिस्तानी नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू ने इस बार गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण समारोह के दौरान मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी भी दी है। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए अब मुख्यमंत्री मोहाली में राष्ट्रीय तिरंगा फहराएंगे।
इसके साथ ही हरपाल सिंह चीमा-जालंधर, अमन अरोड़ा-अमृतसर, डॉ. बलजीत कौर-फाजिल्का, गुरमीत सिंह मीत हेयर-फिरोजपुर, कुलदीप सिंह धालीवाल-मलेरकोटला, डॉ. बलबीर सिंह- श्री मुक्तसर साहिब, ब्रह्म शंकर-मानसा, लाल चंद-फरीदकोट, लालजीत सिंह भुल्लर-संगरूर, हरजोत सिंह बैंस-एस.ए.एस. नगर, हरभजन सिंह-रूपनगर, चेतन सिंह जोड़ामाजरा-एस.बी.एस. नगर, अनमोल गगन मान-तरनतारन, बलकार सिंह-मोगा, गुरमीत सिंह खुड्डियां-पठानकोट राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। वहीं अन्य जिलों के डिप्टी कमिश्नरों द्वारा समारोह की प्रधानगी की जाएगी।
पंजाब
पंजाब के इस रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प, जानें मिलेगी कौन-कौन सी सुविधा
पंजाब। जिला मुख्यालय पर 100 साल पहले अंग्रेजों द्वारा बनाए गए रेलवे स्टेशन का नवीनीकरण कार्य युद्ध स्तर पर जारी है, जिसके परिणामस्वरूप अब तक 60 प्रतिशत से अधिक काम पूरा हो चुका है। इस स्टेशन के बन जाने के बाद यह स्टेशन आधुनिक सुविधाओं से लैस हो जाएगा जहां न सिर्फ लोगों को बैठने और विभिन्न ट्रेनों का इंतजार करने में सहूलियत होगी बल्कि लोगों को पानी और शौचालय की भी अच्छी सुविधा मिलेगी।
गौरतलब है कि 6 अगस्त 2023 को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर के 58 रेलवे स्टेशनों के नवीनीकरण की योजना के तहत इन स्टेशनों के नवीनीकरण का काम वर्चुअल तरीके से शुरू करने के लिए आधारशिला रखी थी। इसके तहत पंजाब के 22 रेलवे स्टेशनों के पुनर्निर्माण का प्रस्ताव रखा गया, जिसके तहत 16.50 करोड़ रुपए की लागत से गुरदासपुर के रेलवे स्टेशन को बनाने की परियोजना बनाई गई। प्रभावशाली समारोह के दौरान प्रधानमंत्री ने गुरदासपुर के रेलवे स्टेशन व अन्य रेलवे स्टेशनों के साथ वर्चुअल तरीके से आधारशिला रखी। जिसके बाद यहां काम शुरू किया गया और अब तक इस रेलवे स्टेशन पर काफी काम हो चुका है।
रेलवे स्टेशन का दौरा किया तो देखा कि रेलवे स्टेशन का पूरा रुप ही बदल दिया गया है। यात्रियों के इंतजार के लिए अच्छी व्यवस्था की जा रही है, जिसके तहत नॉन एसी वेटिंग हॉल में करीब 40 लोगों के बैठने की व्यवस्था है, जबकि एसी वेटिंग हॉल में भी 30 लोगों के बैठने की व्यवस्था है।
इसी प्रकार पीने वाली पानी की सुविधा के लिए विभिन्न प्रकार के आरओ एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं तथा शौचालयों को भी आधुनिक तरीके से बनाया जा रहा है ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। शौचालयों में आधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल किया गया है। रेलवे स्टेशन के पहले प्लेटफॉर्म को 600 मीटर तक बढ़ाया गया है। इस प्लेटफॉर्म के ऊपर 100 मीटर का शेड भी बनाया गया है।
-
लाइफ स्टाइल3 days ago
स्वस्थ रखने का अच्छा व आसान उपाय है टहलना, कई बीमारियों से करेगा बचाव
-
नेशनल3 days ago
बीजेपी अगर सत्ता में आई तो ये झुग्गी वालों और गरीब तबके के लोगों को राक्षसों की तरह निगल जाएगी: केजरीवाल
-
गुजरात3 days ago
सूरत के ज्वैलर्स का कमाल, 4.7 कैरेट के हीरे पर उकेरा डोनाल्ड ट्रंप का चेहरा
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
एससीआर की तर्ज पर प्रयागराज-चित्रकूट और वाराणसी के लिए बनेंगे दो नये डेवलपमेंट रीजन
-
नेशनल3 days ago
जानें कौन था एक करोड़ का इनामी नक्सली जयराम उर्फ चलपती, जिसे सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में किया ढेर
-
राजनीति3 days ago
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ
-
नेशनल3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा के स्थापना दिवस पर राज्यों की जनता को दी बधाई
-
राजनीति3 days ago
आम आदमी पार्टी में शामिल हुए समाजसेवी महावीर बसोय, संजय सिंह ने बीजेपी पर किया तीखा हमला