Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

जम्मू-कश्मीर के स्कूलों में भजन रघुपति राघव को लेकर विवाद, फारूक अब्दुला बोले-इसमें गलत क्या

Published

on

Loading

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के स्कूलों में भजन गाये जाने को लेकर सियासत गरमाती नजरजा आ रही है। रघुपति राघव भजन को लेकर विवाद छिड़ गया है। पीडीपी की मुखिया महबूबा मुफ्ती ने इसके लिए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने एक स्कूल का वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया कि केंद्र सरकार ने धार्मिक नेताओं को जेल में डालकर, जामा मस्जिद को बंद कर और स्कूली बच्चों को हिंदू भजन गाने का निर्देशदेने से कश्मीर में भारत सरकार का हिंदुत्व एजेंडा उजागर हो गया है। लेकिन महबूबा के इस विचार से नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला इत्तफाक नहीं रखते है।


फारूक अब्दुल्ला ने अपने बयान में कहा है कि इसमें गलत क्या है। वे भी भजन गाते हैं। उन्होंने कहा कि टू नेशन थ्योरी पर विश्वास नहीं करते। भारत एक सांप्रदायिक नहीं, धर्मनिरपेक्ष देश है। मैं भी भजना गाता हूं और इसमें कुछ भी गलत नहीं है। अजमेर की दरगाह पर जाने से हिंदू मुस्लिम तो नहीं बन जाता।

ये है पूरा मामला
हालांकि बीजेपी ने महबूबा मुफ्ती के इस बयां को झूठ फैला बयान करार दिया हैं। बता दें, जम्मू-कश्मीर शिक्षा विभाग ने पिछने दिनों आदेश दिया था कि स्कूलों में भजन गाये जाएंगे। ये आदेश गांधी उत्सव को ध्यान में रखेकर दिये गये थे। आदेश में कहा गया था कि गांधी की 153वीं जयंती के मौके पर स्कूलों में रघुपित राघव भजन गाया जायेगा, क्योंकि ये भजन गांधी जी को बहुत पसंद था। इसी को लेकर घाटी में माहौल में गर्माया है।

नेशनल

बस और कार के बीच जबरदस्त टक्कर, 5 लोगों की मौत

Published

on

Loading

करौली। राजस्थान के करौली जिले में मंगलवार रात को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां एक निजी बस और कार के बीच जबरदस्त टक्कर हुई है। हादसे में कार सवार 5 लोगों की मौत हो गई है जबकि बस में सवार 15 यात्री भी जख्मी हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घायलों की हालत नाजुक

हादसा इतना गंभीर था कि कार और बस के परखच्चे उड़ गए। हादसे में कार सवार एक ही परिवार के 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। DM नीलाभ सक्सेना, SP बृजेश ज्योति उपाध्याय और ASP गुमनाराम तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने कार और बस में फंसे लोगो को निकलवाकर जिला अस्पताल पहुंचाया। घायलों में कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है।

मृतकों पति, पत्नी, बेटा-बेटी और एक महिला रिश्तेदार शामिल है। मृतकों की कार में मिले आधार कार्ड से सभी की शिनाख्त हुई है।

मृतकों के नाम-

नयन कुमार देशमुख

अनीता (पत्नी)
मनस्वी (बेटी)
खुशदेव (बेटा)
प्रीती भट्ट (रिश्तेदार)

कैला देवी के दर्शन कर लौट रहे थे सभी

बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश के इंदौर से कुछ लोग कार में सवार होकर कैला देवी के दर्शन करने गए थे। ये लोग देवी के दर्शन करके लौट रहे थे इसी दौरान कार हादसे का शिकार हो गई। मृतक इंदौर के मूल निवासी हैं जो वडोदरा में रह रहे थे।

Continue Reading

Trending