Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

कोरोना से पिछले 24 घंटों में हुई 879 की मौत, सामने आए 1 लाख 61 हजार से ज्यादा मामले

Published

on

Loading

नई दिल्‍ली। देशभर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देश में 1 लाख 61 हजार 736 केस सामने आए हैं जबकि 879 लोगों की मौत हो गई ।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अपडेट के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में 879 ताजा मौतें दर्ज की गईं, जिससे मरने वालों की कुल संख्या 1,71,058 हो गई है। सक्रिय मामलों की संख्या में हाल के सप्ताहों में काफी वृद्ध‍ि देखी गई है। देश में कोविड-19 का सक्रिय केसलोड बढ़कर 12,64,698 हो गया है। हालांकि पिछले 24 घंटे में 97,168 लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं।

879 नई मौतों में में महाराष्ट्र के 258, पंजाब के 52, छत्तीसगढ के 132, केरल के 11, कर्नाटक के 52 और तमिलनाडु के 19, दिल्‍ली के 72, हरियाणा के 14, मध्‍य प्रदेश के 37 और यूपी के 72 लोग शामिल हैं।

देश में अब तक कुल 1,71,058 मौतें हुई हैं, जिनमें महाराष्ट्र से 58245, पंजाब से 7559, छत्तीसगढ़ से 5031, केरल से 4794, कर्नाटक से 12941, तमिलनाडु से 12927, दिल्ली से 11355, पश्चिम बंगाल से 10414, उत्तर प्रदेश से 9224 और आंध्र प्रदेश से 7311 मौतें हुई हैं।

नेशनल

मनीष सिसोदिया को नहीं मिली राहत, कोर्ट ने न्यायिक हिरासत 15 जुलाई तक बढ़ाई

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में जेल में बंद पूर्व डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट से निराशा हाथ लगी है। कोर्ट ने 15 जुलाई तक के लिए उनकी न्यायिक हिरासत बढ़ा दी है।

कोर्ट ने जमानत की याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि सिसोदिया ने शराब नीति को बनाते हुए उसमें हेरफेर करने की कोशिश की। उनके मंत्री रहते हुए इस नीति को बनाने के लिए बनाई गई विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट को उन्होंने नजरअंदाज किया। अदालत ने यह भी देखा कि सीबीआई मामले में सिसोदिया ने जमानत को पाने के लिए ट्रिपल टेस्ट को पास नहीं किया। उन्होंने दो फोन पेश नहीं किए, जिनका वह उपयोग किया करते थे।

बता दें कि हाल ही में दिल्ली शराब घोटाला मामले में जमानत के लिए दिल्ली हाईकोर्ट से निराश हुए दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। मनीष सिसोदिया ने सुप्रीम कोर्ट से अपनी जमानत की गुहार लगाई थी। सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी नेता मनीष सिसोदिया ने सीबीआई और ईडी मामले में जमानत की मांग करते हुई दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती दी थी।

इससे पहले 21 मई को दिल्ली हाईकोर्ट ने सीबीआई और ईडी मामले में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की जमानत अर्जी खारिज कर दी थी। दिल्ली शराब घोटाला कांड में मनीष सिसोदिया फरवरी 2023 से तिहाड़ जेल में बंद हैं।

 

Continue Reading

Trending