Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

कोरोना से पिछले 24 घंटों में हुई 879 की मौत, सामने आए 1 लाख 61 हजार से ज्यादा मामले

Published

on

Loading

नई दिल्‍ली। देशभर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देश में 1 लाख 61 हजार 736 केस सामने आए हैं जबकि 879 लोगों की मौत हो गई ।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अपडेट के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में 879 ताजा मौतें दर्ज की गईं, जिससे मरने वालों की कुल संख्या 1,71,058 हो गई है। सक्रिय मामलों की संख्या में हाल के सप्ताहों में काफी वृद्ध‍ि देखी गई है। देश में कोविड-19 का सक्रिय केसलोड बढ़कर 12,64,698 हो गया है। हालांकि पिछले 24 घंटे में 97,168 लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं।

879 नई मौतों में में महाराष्ट्र के 258, पंजाब के 52, छत्तीसगढ के 132, केरल के 11, कर्नाटक के 52 और तमिलनाडु के 19, दिल्‍ली के 72, हरियाणा के 14, मध्‍य प्रदेश के 37 और यूपी के 72 लोग शामिल हैं।

देश में अब तक कुल 1,71,058 मौतें हुई हैं, जिनमें महाराष्ट्र से 58245, पंजाब से 7559, छत्तीसगढ़ से 5031, केरल से 4794, कर्नाटक से 12941, तमिलनाडु से 12927, दिल्ली से 11355, पश्चिम बंगाल से 10414, उत्तर प्रदेश से 9224 और आंध्र प्रदेश से 7311 मौतें हुई हैं।

नेशनल

किसान एक बार फिर ‘दिल्ली कूच’ करने को तैयार, क्या है किसानों की मांग

Published

on

Loading

नई दिल्ली। अपनी मांगें पूरी नहीं होने को लेकर किसान एक बार फिर ‘दिल्ली कूच’ करने की तैयारी में हैं. किसानों ने एक बार फिर सड़कों पर उतरने की योजना बना ली है. नोएडा के आक्रोशित किसान भारी संख्या में सोमवार (2 दिसंबर) को दिल्ली की ओर कूच करेंगे. रविवार को यहां के किसानों और प्राधिकरण के बीच लगभग 3 घंटे तक बैठक चली. लेकिन बैठक का कोई नतीजा नहीं निकला, जिसके बाद किसानों अपनी मांगों को लेकर 2 दिसंबर को दिल्ली कूच करने का ऐलान किया. इस आंदोलन का मुख्य उद्देश्य गोरखपुर जैसे चार गुना मुआवजे, भूमि अधिग्रहण कानून के लाभ और 10% विकसित भूखंड जैसी मांगों को लागू करवाना है.

किसानों की महामाया फ्लाईओवर से दिल्ली कूच की तैयारी

जानकारी के अनुसार, किसान दिल्ली कूच से पहले महामाया फ्लाईओवर के पास दोपहर 12 बजे से जुटना शुरू होंगे. किसान मोर्चा के बैनर तले किसान नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना क्षेत्र के गांव से आएंगे. किसान बड़ी संख्या में ट्रैक्टर ट्राली लेकर यहां पर पहुंचेंगे. फिर ये यहां से वह एक साथ दिल्ली की ओर कूच करेंगे. इस वजह से एक्सप्रेस-वे पर भी जाम रह सकता है. पुलिस की कोशिश किसानों को रोकने की रहेगी. ऐसे में एक्सप्रेस-वे, महामाया फ्लाईओवर के आस-पास और डीएनडी, चिल्ला बॉर्डर के रास्तों से आना-जाना मुश्किल होगा. पिछली बार भी किसान जब दिल्ली कूच के लिए जुटे थे तब यहां आस-पास की ट्रैफिक व्यवस्था कई घंटे तक बाधित रही.

क्या है किसानों की मांगें?

किसानों की मांग है कि उनको गौतमबुद्ध नगर में जमीन अधिग्रहण पर पूरे राज्य की तरह की दाम का 4 गुना मुआवजा दिया जाए. किसान कहते हैं कि पिछले 10 सालों में जो सर्किल रेट नहीं बढ़ा है उसे भी बढ़ाया जाए.इसके साथ ही, किसान विकसित भूखंड का 10 फीसदी दिए जाने की मांग कर रहे हैं.

 

 

Continue Reading

Trending