Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

गुजरात

गुजरात: खालिस्तानी आतंकी पन्नू के खिलाफ FIR, भारत-पाक के मैच से पहले दी है धमकी

Published

on

NIA raids Chandigarh residence of terrorist Gurpatwant Singh Pannu

Loading

अहमदाबाद। आईसीसी विश्व कप 2023 में भारत बनाम पाकिस्तान के मैच से पहले धमकी देने के मामले में खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) का प्रमुख संस्थापक और नामित आतंकी पन्नू के खिलाफ 121(ए), 153(ए) (बी), 505 आईपीसी, यूएपीए और आईटी एक्ट 66 एफ के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

साइबर क्राइम डीसीपी अहमदाबाद अजीत रज्जन ने कहा कि विभिन्न सोशल मीडिया हैंडल पर पहले से रिकॉर्ड किए गए धमकी भरे संदेश पोस्ट किए गए और माहौल खराब करने की कोशिश की गई।

दरअसल, क्रिकेट विश्व कप शुरू होने से पहले खालिस्तानी समर्थकों ने दुस्साहस किया है। उसकी ओर से इस टूर्नामेंट को निशाना बनाने की बात कही गई है। यह कायराना रवैया उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपनाया। गुरपतवंत सिंह पन्नू टूर्नामेंट के दौरान हमला करने की धमकी दी है।

सोशल मीडिया पर साझा किए गए धमकी भरे संदेश में 14 अक्तूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले भारत-पाकिस्तान के महामुकाबले के दौरान हमला करने की धमकी दी है। इसके अलावा फाइनल मैच को भी निशाना बनाए जाने की बात कही गई है। पन्नू को जुलाई 2020 में यूएपीए (UAPA) के तहत आतंकवादी घोषित किया गया था।

बता दें कि कनाडा में खालिस्तानी अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो ने वहां की संसद में दिए एक बयान में भारत पर गंभीर आरोप लगाए थे। जिसके बाद दोनों देशों के रिश्तों में कड़वाहट आई है।

इसके बाद दोनों देशों कनाडा और भारत ने अपने नागरिकों को यात्रा से बचने की सलाह दे डाली। इसी तनाव के बीच पन्नू ने कनाडा में भारत के खिलाफ जहर उगलना शुरू कर दिया।

गुजरात

सूरत के ज्वैलर्स का कमाल, 4.7 कैरेट के हीरे पर उकेरा डोनाल्ड ट्रंप का चेहरा

Published

on

Loading

गुजरात । इस समय चारों तरफ सिर्फ अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह की बातें हो रही हैं। बीते दिन डोनाल्ड ट्रंप ने वॉशिंगटन डीसी में दूसरी बार राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली। इस दौरान दुनिया भर के मेहमान इस शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे। इसी बीच डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह का गुजरात कनेक्शन भी सामने आया है। दरअसल, सूरत के लैबग्रोन डायमंड ने डोनाल्ड ट्रंप के लिए खास गिफ्ट तैयार किया है, जो इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है।

2 महीने में तैयार हुआ अनोखा हीरा

गुजरात के हीरा व्यापारी मुकेश पटेल और स्मित पटेल की कंपनी लैबग्रोन डायमंड के 5 अनुभवी ज्वैलर्स ने डोनाल्ड ट्रंप के चेहरे को 4.7 कैरेट के हीरे पर उकेरा है। इस डोनाल्ड ट्रंप वाले हीरे को इन 5 ज्वैलर्स ने 2 महीने में तैयार किया है। यह हीरा भारत की तरफ से डोनाल्ड ट्रंप को एक खास गिफ्ट के तौर पर दिया जाएगा। हीरे को तराशकर इस तरह की आकृति देना बहुत ही मुश्किल काम है। इसमें बहुत फोकस और सावधानी की जरूरत होती है। इसलिए 5 अनुभवी तराशकरों को भी इसे बनाने में 60 दिन का समय लगा।

इंटरनेशनल मार्केट में हीरे की कीमत

जानकारी के अनुसार, इस हीरे की कीमत इंटरनेशनल मार्केट में 10 हजार अमेरिकी डॉलर (8,64,255 भारतीय रुपये) बताई जा रही है। ये अनोखा हीरा न सिर्फ सूरत के हुनर को दिखाता है, बल्कि भारतीय कला और तकनीक की भी खास मिसाल पेश करता है। इस हीरे की फोटोज और वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। बता दें कि, इससे पहले भी सूरत की इसी कंपनी ने अमेरिका की प्रथम महिला को एक लैबग्रोन डायमंड गिफ्ट में दिया था, जिसे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें सौंपा था।

 

Continue Reading

Trending