मुख्य समाचार
मनीष सिसोदिया ने पेशी से मांगी मोहलत, सीबीआई ने अभी नहीं दी स्वीकृति
नई दिल्ली। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने आबकारी नीति घोटाले को लेकर केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई की पूछताछ की प्रक्रिया में आज हिस्सा नहीं लेंगे। सिसोदिया ने सीबीआई को पत्र लिख दिल्ली के बजट कार्यक्रम के मद्देनजर कुछ दिनों की मोहलत मांगी है।
मनीष सिसोदिया द्वारा सीबीआई को बताया गया कि कुछ दिनों के बाद की तारीख दी जाए, उसके बाद वो खुद पूछताछ की प्रक्रिया में हिस्सा ले लेंगे। हालांकि सीबीआई के द्वारा अभी तक इस आवेदन पर स्वीकृति नहीं दी है। सीबीआई मुख्यालय के सूत्रों से ये जानकारी मिली है।
ईडी भी कर रही मामले की जांच
बाते दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आबकारी नीति घोटाले से संबंधित धनशोधन मामले में पांच लोगों के अलावा सात कंपनियों के खिलाफ पूरक आरोपपत्र जनवरी में दाखिल किया था। ईडी की ओर से दायर दूसरे आरोपपत्र में भी उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का नाम शामिल नहीं है। मामले में दर्ज प्राथमिकी में सिसोदिया का नाम है।
राउज एवेन्यू कोर्ट के विशेष न्यायाधीश एमके नागपाल की अदालत में दाखिल पूरक आरोपपत्र में विजय नायर, शरत रेड्डी, बिनय बाबू, अभिषेक बोनपल्ली व अमित अरोड़ा को आरोपी बनाया गया है।इस मामले में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी आरोपी हैं।
ईडी अभी तक इस मामले में सिसोदिया के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल नहीं किया है, लेकिन कहा है कि मामले की जांच अभी भी जारी है। आबकारी नीति में वित्तीय अनियमितता का आरोप लगाए जाने के बाद इस नीति को रद्द कर दिया गया था।
इस मामले में ईडी ने दूसरा आरोपपत्र दाखिल किया है, जो धनशोधन रोकथाम कानून की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज की गई है। पहला आरोपपत्र पिछले साल नवंबर में दाखिल किया गया था। अब तक गिरफ्तार लोगों सहित कुल 12 को इसमें नामजद किया गया है। धनशोधन का यह मामला सीबीआई की एक प्राथमिकी पर आधारित है।
प्रादेशिक
पापा विधायक हैं, ऐसे कैसे चालान काट दोगे, आप MLA अमानतुल्लाह के बेटे ने पुलिस को धमकाया
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्लाह खान के बेटे की बुलेट बाइक दिल्ली पुलिस ने जब्त कर ली है। दरअसल, पुलिस ने AAP विधायक के बेटे को रॉन्ग साइड बाइक चलाने पर रोका था। जब उससे लाइसेंस और RC की मांग की गई तो वह दोनों ही चीजें नहीं दिखा पाया. आरोप है कि उसने पुलिसकर्मियों से कहा कि हमारे पापा विधायक हैं, ऐसे कैसे चालान काट दोगे।
अमानतुल्लाह खान के बेटे का ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो वो अपनीबाइक छोड़कर फरार हो गया। दिल्ली पुलिस ने कहा है कि आप के विधायक अमानतुल्लाह खान के बेटे अनस खान ने पुलिस के साथ दुर्व्यवहार किया है। आगामी गणतंत्र दिवस की वजह से जामिया नगर के ASI और SHO अपने स्टाफ के साथ पेट्रोलिंग कर रहे थे। बाटला हाउस में नफीस रोड के पास उन्हें रॉन्ग साइड से बुलेट पर सवार दो लड़के आते दिखे। बाइक पर मॉडिफाई साइलेंसर भी लगा हुआ था। इसलिए पुलिस ने उन्हें रोका। पुलिस ने कहा कि अनस खान ने न केवल उनके साथ दुर्व्यवहार किया, बल्कि यह भी कहा कि उसे किसी लाइसेंस या आरसी की जरूरत नहीं है क्योंकि वह विधायक अमानतुल्लाह खान का बेटा है। जांच अधिकारी ने शिकायत में आगे आरोप लगाया कि अनस खान ने विधायक को भी बुलाया, जिन्होंने भी उनसे अभद्र तरीके से बात की।
शिकायत में लिखा गया है, ”मैं, एएसआई और एसएचओ जामिया नगर के कर्मचारियों के साथ गणतंत्र दिवस को ध्यान में रखते हुए इलाके में गश्त कर रहा था, जब नफीस रोड बटला हाउस पहुंचा, तो एक मोटरसाइकिल, बुलेट पर सवार दो लड़के गलत साइड से आ रहे थे, मोटरसाइकिल मॉडिफायर साइलेंसर से तेज आवाज निकाल रहे थे और जिग-जैग ड्राइविंग कर रहे थे। हमने मौजूद कर्मचारियों की मदद से उसे पकड़ लिया था। उसकी जांच की गई। उसने अपनी मोटरसाइकिल के साइलेंसर को मॉडिफाई करवाया था और रॉयल एनफील्ड बुलेट, काले रंग की थी।” पुलिस ने बताया कि दोपहिया वाहन चला रहे युवकों में से एक ने खुद को विधायक अमानतुल्लाह खान का बेटा बताया और पूछा, “और क्या हुआ? तुम मेरी बाइक इसलिए रोक रहे हो क्योंकि तुमने इस पर आम आदमी पार्टी का चिन्ह देखा है और बदतमीजी करने लगा।”
-
गुजरात3 days ago
सूरत के ज्वैलर्स का कमाल, 4.7 कैरेट के हीरे पर उकेरा डोनाल्ड ट्रंप का चेहरा
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
एससीआर की तर्ज पर प्रयागराज-चित्रकूट और वाराणसी के लिए बनेंगे दो नये डेवलपमेंट रीजन
-
राजनीति3 days ago
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ
-
नेशनल3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा के स्थापना दिवस पर राज्यों की जनता को दी बधाई
-
नेशनल2 days ago
महाराष्ट्र के जलगांव में बड़ा ट्रेन हादसा, आग लगने की अफवाह फैलने पर कई यात्री ट्रेन से कूदे, 11 की मौत, 40 से अधिक घायल
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
लेबनान में हिजबुल्लाह के टॉप लीडर शेख मुहम्मद अली हमादी की हत्या
-
नेशनल2 days ago
अगले महीने होगी गौतम अदाणी के छोटे बेटे की शादी, किसी सेलिब्रिटी को नहीं दिया न्यौता
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और डॉ. कुमार विश्वास ने संगम में लगाई डुबकी, गौतम अदानी ने की श्रद्धालुओं की सेवा