प्रादेशिक
सड़क हादसों और रोज़गार देने में अहम भूमिका निभा रहा योगी का मॉडल ड्राइविंग ट्रेनिंग इन्स्टीट्यूट
लखनऊ| मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हर हाथ को रोज़गार सपने को उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम का मॉडल ड्राइविंग ट्रेनिंग एण्ड रिसर्च इन्स्टीट्यूट बखूबी निभा रहा है। दरअसल, इन्स्टीट्यूट द्वारा परिवहन निगम के ड्राइवर को साप्ताहिक प्रशिक्षण तो दिया ही जा रहा है। साथ में निगम प्रदेश भर के संविदा चालकों की भर्ती आटोमैटिक ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक (कम्प्यूटराइज्ड ट्रैक) के ज़रिये कर रहा है। वहीं महिलाओं को भी एलएमवी एवं एच.एम.वी वाहन चलाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसमें से 17 महिला चालक परिवहन निगम के विभिन्न डिपों में अन्तिम स्टेज का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं।
23 अभ्यर्थियों को दिया जा रहा आवासीय प्रशिक्षण
संस्थान में बाहरी चालकों को भी दो, तीन और पांच दिवसीय कोर्स में प्रशिक्षण देने के साथ एच०एम०वी० एवं एल.एम.वी. वाहन सिखाने का कार्य किया जा रहा है।मालूम ही कि संस्थान की गिनती देश के सर्वोत्तम ड्राइविंग ट्रेनिंग इन्स्टीट्यूट में होती है। संस्थान द्वारा आज तक 128 लाख से अधिक विभिन्न संवर्ग के लोगों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है।प्रशिक्षण संस्थान उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन (UPSDM) से भी सम्बद्ध है। ऐसे में सुनिश्चित रोजगार योजना के तहत ओटोमेशन सेक्टर में फ़ोर व्हीलर सर्विस टेक्नीशियन (ASC/ Q1402) में अभ्यर्थियों के आवासीय प्रशिक्षण के लिये परिवहन निगम के विभिन्न क्षेत्रों से सूची उपलब्ध करायी गयी थी। सूची के अनुसार 23 अभ्यर्थियों को 1सितम्बर से आवासीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 23 में से 11 आगरा क्षेत्र, 3- 3 बरेली व इटावा एवं 6 हरदोई क्षेत्र से हैं।
एक दिसंबर को समाप्त होगा प्रशिक्षण
आवासीय कोर्स उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम में पहली बार संचालित किया जा रहा है। सभी 23 अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण संस्थान के हास्टल में रहने व मेस में खाने की निःशुल्क सुविधा दी जा रही है। अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण ASDC Dehli से प्रशिक्षित एवं TOT पास प्रशिक्षकों द्वारा दिया जा रहा है। वहीं सभी अभ्यर्थियों को निःशुल्क दो सेट युनीफार्म, स्टडी मैटेरियल एवं आईकार्ड भी दिया गया। अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण 4 दिसम्बर को समाप्त होगा। प्रशिक्षण के बाद कौशल विकास मिशन द्वारा निर्धारित सेक्टर स्किल काउंसिल से एसेसमेन्ट (परीक्षा) कराया जायेगा। उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को परिवहन निगम के कार्यशालाओं में सुनिश्चित रोजगार योजना के तहत पीस मिल वर्क पर रखा जायेगा।
अन्य राज्य
महाराष्ट्र : ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में बड़ा धमाका, 8 लोगों की मौत
भंडारा। महाराष्ट्र से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां के भंडारा जिले में स्थित ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में धमाका हुआ है। इस ब्लास्ट में अब तक पांच लोगों के मारे जाने की खबर आई है। कई लोग अंदर फंसे हैं। मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंची हैं। पुलिस और प्रशासन के अफसर भी मौके पर मौजूद हैं। आसपास इलाके में हड़कंप मच गया है। ब्लास्ट इतना तेज था कि दूर-दूर तक इसकी आवाज सुनाई दी। ब्लास्ट कैसे और क्यों हुआ इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।
महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र में भंडारा जिला आता है, यहां के जवाहरनगर में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री है। शुक्रवार को फैक्ट्री में अचानक तेज विस्फोट हुआ। धमाका इतना तेज था कि दूर-दूर तक इसकी आवाज सुनाई दी। ब्लास्ट के बाद ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में आग लग गई।
बढ़ सकता है मौतों का आंकड़ा
विस्फोट के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है और अधिकारी आगे की जांच कर रहे हैं। बचाव और चिकित्सा दलों को विस्फोट स्थल पर तैनात किया गया है और जीवित बचे लोगों की तलाश की जा रही है। विस्फोट के कारण कारखाने में भीषण आग लग गई जिससे लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों को आशंका है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।
CM फडणवीस ने जताया शोक
इस घटना पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा- “ऐसी खबरें हैं कि भंडारा जिले में एक आयुध कारखाने में विस्फोट के कारण छत गिरने से 13 से 14 श्रमिक फंस गए। उनमें से 5 को सुरक्षित निकाल लिया गया है। जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पर हैं और हर तरह की सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।
बचाव कार्य के लिए एसडीआरएफ और नागपुर नगर निगम की टीमों को भी बुलाया गया है और वे जल्द ही पहुंच जाएंगी। जिला प्रशासन रक्षा बलों के साथ समन्वय करके राहत कार्य में भाग ले रहा है। चिकित्सा सहायता के लिए भी टीमें तैयार रखी गई हैं। अब तक प्राप्त प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, दुर्भाग्यवश इस घटना में एक श्रमिक की मृत्यु हो गई है। मैं उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। हम उनके परिवारों के दुःख में शामिल हैं। मैं ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।
-
लाइफ स्टाइल3 days ago
स्वस्थ रखने का अच्छा व आसान उपाय है टहलना, कई बीमारियों से करेगा बचाव
-
नेशनल3 days ago
बीजेपी अगर सत्ता में आई तो ये झुग्गी वालों और गरीब तबके के लोगों को राक्षसों की तरह निगल जाएगी: केजरीवाल
-
गुजरात3 days ago
सूरत के ज्वैलर्स का कमाल, 4.7 कैरेट के हीरे पर उकेरा डोनाल्ड ट्रंप का चेहरा
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
एससीआर की तर्ज पर प्रयागराज-चित्रकूट और वाराणसी के लिए बनेंगे दो नये डेवलपमेंट रीजन
-
नेशनल3 days ago
जानें कौन था एक करोड़ का इनामी नक्सली जयराम उर्फ चलपती, जिसे सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में किया ढेर
-
राजनीति3 days ago
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ
-
नेशनल3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा के स्थापना दिवस पर राज्यों की जनता को दी बधाई
-
राजनीति3 days ago
आम आदमी पार्टी में शामिल हुए समाजसेवी महावीर बसोय, संजय सिंह ने बीजेपी पर किया तीखा हमला