Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

जम्मू-कश्मीर में एयरफोर्स स्टेशन पर आतंकी हमला, गार्ड पर चलाईं गोलियां

Published

on

Loading

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के मलंगपोरा में एयरफोर्स स्टेशन पर आतंकी हमला हुआ है। आतंकियों ने स्टेशन पर गार्ड को निशाना बनाते हुए गोलीबारी की। सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया है और आतंकियों की तलाश की जा रही है। अभी तक फायरिंग में किसी के घायल होने या मौत होने की खबर नहीं है।

मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक आतंकियों के हमले के बाद सुरक्षाकर्मियों ने भी मोर्चा संभाल लिया और जमकर फायरिंग की। घटना के बाद सेना और पुलिस की संयुक्त टीम आतंकियों की तलाश कर रही है।

वहीं एक अन्य घटना में सुरक्षाकर्मियों के वाहन पर भी आतंकी हमला हुआ। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादियों ने मंगलवार को वायुसेना अड्डे के करीब सुरक्षाकर्मियों के एक वाहन पर हमला किया। पुलिस के अनुसार, हमले के बाद सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच थोड़ी देर के लिए गोलीबारी भी हुई। पुलिस ने कहा, “मलंगपोरा वायु सेना अड्डे के पास कुछ देर तक गोलीबारी हुई।” इसके बाद, खोजी अभियान चलाने के लिए इलाके को घेर लिया गया।

सेना ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन
दक्षिण कश्मीर के डीआईजी अमित कुमार ने बताया कि आंतकियों की खोज में पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली गई है। इस काम में कश्मीर पुलिस के साथ सीआरपीएफ और सेना के जवान लगे हुए हैं।

नेशनल

अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा के जगाधरी में किया रोड शो, बोले- हमारे समर्थन के बिना सरकार नहीं बनेगी

Published

on

Loading

हरियाणा /जगाधरी। हरियाणा में विधानसभा चुनाव के तहत 5 अक्टूबर को सभी 90 सीटों पर वोट पड़ेंगे। सभी राजनीतिक पार्टयों ने अपना दमखम दिखाना शुरू कर दिया है। इसी बीच आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा के जगाधरी में एक रोड शो किया। इस रोड शो के दौरान अरविंद ने अपने पार्टी के उम्मीदवार आदर्शपाल गुज्जर के लिए वोट मांगा। इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमारे समर्थन के बिना हरियाणा में सरकार नहीं बनेगी।

अरविंद केजरीवाल ने रैली में क्या कहा

अरविंद इस रैली के दौरान कहा कि- मैं चाहता तो आराम से मुख्यमंत्री पद पर बैठता। जिस तरह भगवान राम ने 14 साल वनवास काटा उसके बाद जब वापस लौटे थे तब सीता मैया को भी अग्नि परीक्षा देना पड़ा था। उसी तरह अरविंद केजरीवाल भी अग्नि परीक्षा देगा।

केजरीवाल ने कहा, ‘ये लोग मेरे ऊपर आरोप लगाते हैं कि केजरीवाल बेईमान और भ्रष्ट है। मैंने दिल्ली की जनता को कहा कि सीएम पद से इस्तीफा दे रहा हूं। अगर आपको लगता है कि केजरीवाल चोर है, तो मुझे वोट मत देना। लगता है कि केजरीवाल ईमानदार है तभी वोट देना।

Continue Reading

Trending