Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

जाएन को क्यों आया गुस्सा!

Published

on

Loading

 संगीत बैंड ‘वन डायरेक्शन’ के गायक जाएन मलिक यह जानकर गुस्से में आ गए कि उन पर मादक पदार्थ का आदी होने का आरोप लगाया गया है।

वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके’ के अनुसार, हुआ यूं कि 21 वर्षीय जाएन बीमार होने की वजह से बैंड के नए एलबम ‘फोर’ के प्रचार के लिए अमेरिका की यात्रा पर जाने से चूक गए, लेकिन प्रचार के दौरान एक टीवी कार्यक्रम में अपने बैंड के साथियों से मादक पदार्थ के इस्तेमाल से संबंधित सवालों से वह परेशान हो गए।

जाएन ने समाचार पत्र ‘द सन’ को बताया, “टीवी कार्यक्रम ‘द टुडे शो’ में जो कुछ कहा गया, उसे देखकर मुझे बड़ा गुस्सा आया और परेशानी भी हुई। मैं बहुत बीमार था और इसलिए साथियों के साथ अमेरिका नहीं जा पाया।”

‘द टुडे शो’ के प्रस्तोता मैट लौएर ने जाएन के साथियों से उनकी गैरमौजूदगी के बारे में सवाल पूछा था। उन्होंने कहा, “अफवाह है कि जाएन मादक पदार्थो के आदी है, असल बात क्या है?”

इस सवाल पर जहां गायक निएल होरान ने जहां गुस्से के साथ न में सिर हिलाया, वहीं गायक लियाम पाएने ने कहा, “बिल्कुल नहीं, वह बीमार है, उसे पेट में संक्रमण हो गया है और कोई बात नहीं है, वह इस समय अपने घर पर है। उसे आराम की जरूरत है।”

मनोरंजन

बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती दादा साहब फाल्के अवार्ड से होंगे सम्मानित, पीएम मोदी ने दी बधाई

Published

on

Loading

मुंबई। बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर मिथुन चक्रवर्ती ने इंडस्ट्री में अपने काम के दम पर कई पुरूस्कार अपने नाम किए हैं। अब मिथुन दा को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण, इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया पर इस बात का ऐलान किया है। उन्होंने बताया दिग्गज अभिनेता को उनकी उल्लेखनीय सिनेमाई यात्रा और भारतीय सिनेमा में योगदान के लिए प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है।

अश्विनी वैष्णव ने दी जानकारी

अश्विनी वैष्णव ने एक्स पर घोषणा करते हुए कहा, ‘मिथुन दा की उल्लेखनीय सिनेमाई यात्रा पीढ़ियों को प्रेरित करती है! यह घोषणा करते हुए सम्मानित महसूस हो रहा है कि दादा साहब फाल्के चयन जूरी ने दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती जी को भारतीय सिनेमा में उनके प्रतिष्ठित योगदान के लिए पुरस्कार देने का फैसला किया है।

पीएम मोदी ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड मिलने पर बधाई दी है। उन्होंने X पर लिखा- मुझे खुशी है कि श्री मिथन चक्रवर्ती जी को इंडियन सिनेमा में उनके अद्वितीय योगदान के लिए प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. वो कल्चरल आइकॉन हैं। अपनी दमदार परफॉर्मेंस के लिए वो पीढ़ियों से सराहे गए हैं. उन्हें बधाई और शुभकामनाएं।

Continue Reading

Trending