Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं खेल पाएंगे डीविलियर्स

Published

on

AB delillears

Loading

ढाका। दक्षिण अफ्रीकी एकदिवसीय क्रिकेट टीम के कप्तान अब्राहम डिविलियर्स अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा लगाए गए प्रतिबंध के कारण बांग्लादेश के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रही एकदिवसीय श्रृंखला में हिस्सा नहीं ले सकेंगे।

डिविलियर्स की अनुपस्थिति में उप-कप्तान हाशिम अमला टीम की कमान संभालेंगे, जबकि बीते दूसरे टी-20 मैच से पदार्पण करने वाले एडी ली को उनकी जगह टीम में शामिल किया गया है। डिविलियर्स को इसी वर्ष हुए आईसीसी विश्व कप के सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ धीमी ओवर गति रखने के कारण प्रतिबंधित किया गया है। बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की श्रृंखला का पहला मैच शुक्रवार को मीरपुर में खेला जाएगा।

दक्षिण अफ्रीका के कोच रसेल डोमिंगो ने कहा, “डिविलियर्स की कमी जरूर महसूस होगी, लेकिन इस सत्र में हमारा कार्यक्रम काफी व्यस्तता वाला है। मेरे खयाल से अगली पीढ़ी के बल्लेबाज विकसित करने का अच्छा मौका है, जैसा कि हम गेंदबाजी में भी करते रहे हैं।” उन्होंने कहा, “हम उन्हें आराम देना पसंद करेंगे, ताकि वह शांति से अपनी पत्नी के साथ समय बिता सकें, क्योंकि हाल ही में वह अपने पहले बच्चे के पिता बने हैं।”

खेल-कूद

एक्सीडेंट के बाद आया मुशीर खान का पहला रिएक्शन, ‘नई जिंदगी के लिए अल्‍लाह का शुक्रिया’

Published

on

Loading

लखनऊ। क्रिकेटर सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान का एक्सीडेंट के बाद पहला रिएक्शन सामने आया है। मुशीर और उनके पिता नौशाद खान ने सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड कर हेल्थ के बारे में अपडेट दी है। इसके साथ ही उन्होंने BCCI और फैंस से मिले प्यार और सपोर्ट के लिए उनका धन्यवाद अदा किया। हालंकि अब मुशीर लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला ईरानी कप का मैच नहीं खेल पाएंगे। इसको लेकर उन्होंने खेद भी व्यक्त किया है।

वीडियो में मुशीर कहते हैं, “नई जिंदगी के लिए अल्‍लाह ताला का शुक्रिया। बस यही है कि फिलहाल अब मैं ठीक हूं। मेरे साथ जो लोग थे वह भी ठीक हैं। आप लोगों की दुआओं के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया।” वहीं मुशीर के पिता कहते हैं, “सबसे पहले इस नई जिंदगी के लिए मैं अपने मालिक का शुक्रिया अदा करता हूं। साथ ही साथ उन तमाम लोगों को जिन्‍होंने हमारे लिए दुआएं कीं। हमारे शुभचिंतक, हमारे फैन, रिश्‍तेदार सभी लोगों को थैंक्‍यू। बीसीसीआई का धन्‍यवाद जो मुशीर का पूरा ध्‍यान रख रही है।”

आपको बता दें कि मुशीर खान 1 अक्टूबर से शुरू होने वाले ईरानी कप के लिए आजमगढ़ से लखनऊ जा रहे थे कि तभी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर उनकी कार दुर्घटग्रस्त हो गई। इस हादसे में मुशीर की गर्दन में फ्रैक्चर हो गया। इसके बाद उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां वे अब खतरे से बाहर हैं। हालांकि अब वे ईरानी कप में भाग नहीं ले पाएंगे।

Continue Reading

Trending