Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

ऑफ़बीट

‘बाहुबली’ से मिलने की है तमन्ना तो चले आइए माहिष्मती

Published

on

Loading

इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की सबसे सफल फिल्म ‘बाहुबली’ की भव्यता आप भूले नहीं होंगे। इस फिल्म ने न सिर्फ भारतीय दर्शकों बल्कि दुनिया भर के दर्शकों को दीवाना बना लिया। फिल्म में दिखाए गए माहिष्मती साम्राज्य को लोगों ने काफी पसंद किया, लेकिन क्या आप इसे करीब से देखना और वहां घूमना चाहते हैं? अगर हां तो आपके लिए एक अच्छी खबर है।

हैदराबाद के रामोजी राव फिल्मसिटी में करीब 100 एकड़ में फैले ‘बाहुबली’ के सेट को आम लोगों के लिए खोल दिया गया है। करीब 60 करोड़ रुपए की लागत से इस जगह को सजाया गया है और यहां वो सारी वस्तुएं रखी गई हैं जिनका फिल्म के निर्माण में इस्तेमाल हुआ।

आम लोग फिक्शन की इस दुनिया को अब रियलिटी में देख सकेंगे हालांकि इसके लिए आपको अपनी जेब भी ढीली करनी पड़ेगी। यहां दो तरह के टिकट हैं। सामान्य टिकट की कीमत 1250 है जबकि प्रीमियम टिकट के लिए आपको 2349 रुपए अदा करने पड़ेंगे। इन टिकट को फिल्म सिटी की वेबसाइट से बुक किया जा सकता है। फिलहाल 14 दिसंबर तक की बुकिंग ही वेबसाइट पर उपलब्ध है।

बता दें कि ‘बाहुबली’ के इस साम्राज्य को प्रोडक्शन डिजाइनर साबू सिरिल और उनकी टीम ने तैयार किया था हालांकि ये बेहद मुश्किल काम था। माहिष्मति साम्राज्य को स्क्रीन पर उतारने के लिए करीब 1500 स्केच बनाए गए थे। कमाई के मामले में भी बाहुबली ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। एस.एस. राजामौली ने इस फिल्म का निर्देशन किया था, वहीं मुख्य भूमिकाओं में प्रभास, अनुष्का शेट्टी, तमन्ना भाटिया, राम्या कृष्णन जैसे सितारे नजर आए थे।

अन्तर्राष्ट्रीय

तनावमुक्त रहना चाहते हैं तो सोशल मीडिया से एक हफ्ते के लिए बना लें दूरी, शोध में हुआ खुलासा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। अगर आप भी तनावमुक्त और चिंतामुक्त रहना चाहते हैं तो सोशल मीडिया साइट्स फेसबुक, वाट्सएप, इंस्टाग्राम से दूरी बना लें। ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि एक शोध में ये बात सामने आई है। साइबरसाइकोलॉजी, बिहेवियर एंड सोशल नेटवर्किं ग जर्नल में प्रकाशित अध्ययन के मुताबिक, सोशल मीडिया से मात्र एक सप्ताह की दूरी स्वास्थ्य के लिये बेहतर साबित होती है और इससे तनाव तथा व्यग्रता के लक्षणों में कमी आती है।

बाथ यूनिवर्सिटी के मुख्य शोधकर्ता जेफ लैम्बर्ट ने कहा,हम जानते हैं कि सोशल मीडिया का बहुत इस्तमेाल होता है। इसी वजह से मानसिक स्वास्थ्य पर इसके प्रभाव को लेकर भी चिंता बढ़ी है। इस अध्ययन के माध्यम से हमने यह जानने की कोशिश कि क्या मात्र एक सप्ताह तक सोशल मीडिया का इस्तेमाल न करने से मानसिक स्वास्थ्य बेहतर होता है।

उन्होंने कहा, हमने शोध में पाया कि कई प्रतिभागियों ने मात्र एक सप्ताह तक सोशल मीडिया न इस्तेमाल करने पर अपने मूड को बेहतर पाया और उनमें व्यग्रता के लक्षण भी कम दिखे। इससे पता चलता है कि सोशल मीडिया से एक छोटा सा ब्रेक भी स्वास्थ्य के लिये सकारात्मक हो सकता है।

शोध के लिये 18 से 72 साल की आयु के 154 प्रतिभागियों पर शोध किया गया। इनमें से कुछ को कहा गया कि वे पहले की तरह सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते रहें जबकि कुछ को इसे पूरी तरह बंद करने के लिये कहा गया। शोध की शुरूआत में ही सबके तनाव, चिंता और स्वास्थ्य का स्कोर ले लिया गया था। एक सप्ताह के बाद पाया गया कि जिन प्रतिभागियों ने सोशल मीडिया से दूरी बनाई थी, उनका मानसिक स्वास्थ्य दूसरे समूह के प्रतिभागियों से बेहतर था।

जिन प्रतिभागियों को सोशल मीडिया से दूर रहने के लिये कहा गया था, वे भी औसतन 21 मिनट सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहे थे जबकि दूसरा समूह औसतन सात घंटे सोशल मीडिया पर था।

Continue Reading

Trending