Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

मुझे पहली ही फिल्म से निकाल दिया जाता : नाइट्ली

Published

on

Loading

लॉस एंजेलिस| हॉलीवुड अभिनेत्री कीरा नाइट्ली का कहना है कि उन्हें इस बात का डर था कहीं उन्हें उनकी पहली फिल्म ‘पाइरेट्स आफ कैरिबियन’ से बाहर न कर दिया जाएगा।

फिल्म में एलिजाबेथ स्वान की भूमिका करने वाले नाइट्ली को इससे पहचान मिली थी। हालांकि, वह मानती हैं कि पहली ही फिल्म से उन्हें निकाल दिया जाता और वह हॉलीवुड का लंबे समय तक हिस्सा नहीं रह पातीं।

वेबसाइट ‘एनवाईपोस्ट डॉट कॉम’ के अनुसार, उन्होंने कहा, “मुझे हॉलीवुड जाना याद है। मैंने सिर्फ एक छोटा बैग साथ रखा था, क्योंकि मुझे लगा था कि वे मुझे फिल्म से निकाल देंगे।”

नाइट्ली ने कहा, “किशोरी होने के कारण अगर आप किसी बड़ी फिल्म में काम करते हैं, तो काफी आलोचनाएं झेलनी पड़ती हैं। लोग कहते हैं कि आप अभिनय नहीं कर सकतीं।”

मनोरंजन

बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती दादा साहब फाल्के अवार्ड से होंगे सम्मानित, पीएम मोदी ने दी बधाई

Published

on

Loading

मुंबई। बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर मिथुन चक्रवर्ती ने इंडस्ट्री में अपने काम के दम पर कई पुरूस्कार अपने नाम किए हैं। अब मिथुन दा को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण, इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया पर इस बात का ऐलान किया है। उन्होंने बताया दिग्गज अभिनेता को उनकी उल्लेखनीय सिनेमाई यात्रा और भारतीय सिनेमा में योगदान के लिए प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है।

अश्विनी वैष्णव ने दी जानकारी

अश्विनी वैष्णव ने एक्स पर घोषणा करते हुए कहा, ‘मिथुन दा की उल्लेखनीय सिनेमाई यात्रा पीढ़ियों को प्रेरित करती है! यह घोषणा करते हुए सम्मानित महसूस हो रहा है कि दादा साहब फाल्के चयन जूरी ने दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती जी को भारतीय सिनेमा में उनके प्रतिष्ठित योगदान के लिए पुरस्कार देने का फैसला किया है।

पीएम मोदी ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड मिलने पर बधाई दी है। उन्होंने X पर लिखा- मुझे खुशी है कि श्री मिथन चक्रवर्ती जी को इंडियन सिनेमा में उनके अद्वितीय योगदान के लिए प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. वो कल्चरल आइकॉन हैं। अपनी दमदार परफॉर्मेंस के लिए वो पीढ़ियों से सराहे गए हैं. उन्हें बधाई और शुभकामनाएं।

Continue Reading

Trending