बिजनेस
इटैलियन ब्रांड वरसेक और यूनिटी ग्रुप दिल्ली में बनाएंगे रिहाइशी टावर
नई दिल्ली, 28 मार्च (आईएएनएस)| इटैलियन ब्रांड लक्जरी ब्रांड जियानी वरसेक एस.पी.ए. और रियल ऐस्टेट डैवलपर यूनिटी ग्रुप ने नई दिल्ली की स्काईलाइन को बदलने के लिए एक साझेदारी की है। इसके तहत केंद्रीय दिल्ली में 40 एकड़ क्षेत्रफल में एक शानदार रिहाइशी टावर विकसित किया जाएगा जिसका नाम होगा ‘द अमारिलिस’। यूनिटी ग्रुप की ओर से यह प्रीमियम रिहाइशी प्रोजेक्ट होगा जिसमें खूबसूरत परिवेश के संग एक संपूर्ण, आरामदायक और लक्जरी रहन-सहन प्रदान किया जाएगा। ये ब्रांडेड लक्जरी टावर दिल्ली शहर में सबसे ऊंचे होंगे और इसकी भीतरी साज-सज्जा वरसेक होम द्वारा रची जाएगी।
इस भागीदारी पर यूनिटी ग्रुप के निदेशक हर्ष वर्धन बंसल ने कहा, हम द अमारिलिस को इस नजरिए से विकसित कर रहे हैं कि शहर में सही मायनों में लक्जरी रहन-सहन मुहैया कराया जाए। वैश्विक दृष्टिकोण रखने वाला वरसेक लक्जरी का प्रतिमान है तथा बेहतरीन कारीगरी एवं उम्दा इंटीरियर में उनकी महारत से हमें मदद मिलेगी कि हम दिल्ली में उत्कृष्ट जीवनशैली युक्त रिहाइश की रचना कर सकें।
ये ब्रांडेड लक्जरी अपार्टमेंट विशिष्ट सुविधाओं की रेंज पेश करेंगे जिनमें वह सब कुछ होगा जिसके लिए वरसेक को पहचाना जाता है- उम्दा क्वालिटी, आधुनिक डिजाइन और इन्नोवेशन- और यह सब होगा अत्याधुनिक सुविधाओं एवं बेमिसाल शैली के संयोजन से। डॉनाटेला वरसेक के कलात्मक निर्देशन में विकसित ये अपार्टमेंट उम्दा इंटीरियर युक्त होंगे जिन्हें आला दर्जे की इटैलियन कारीगरी के साथ रचा गया है और इसका आधुनिक स्वरूप निश्चित रूप से वरसेक ही होगा।
जियानी वरसेक एस.पी.ए. के सीईओ जोनाथन एकेरॉयड ने कहा, इंटीरियर डिजाइन वरसेक की दुनिया को अभिव्यक्त करने का एक अलग तरीका है, हमारा ब्रांड जिस खासियत के लिए जाना जाता है उसके द्वारा यह जीवनशैली का एक खास नजरिया पेश करता है। यूनिटी ग्रुप के साथ आगे बढ़ते हुए हम आश्वस्त हैं, क्योंकि आला दर्जे के लक्जरी रियल ऐस्टेट व रहन-सहन प्रदान करने में ये खुद को साबित कर चुके हैं। वरसेक का लक्ष्य बेमिसाल क्वालिटी प्रदान करना और अपने गौरव के मुताबिक काम करना है जिसके लिए यह ब्रांड विशिष्ट व त्रुटिहीन इंटीरियर डिजाइन की कला में महारत हासिल कर चुका है।
बिजनेस
ओला इलेक्ट्रिक अपना बिजनेस बढ़ाने के लिए खोलेगी 3200 नए स्टोर्स
नई दिल्ली। इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक अपना बिजनेस बढ़ाने के लिए एक बड़े प्लान पर काम कर रहा है। देशभर में अपने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की पहुंच बढ़ाने के लिए ओला इलेक्ट्रिक अपने स्वामित्व वाले स्टोर्स की संख्या बढ़ाकर 4000 करने जा रहा है। ओला इलेक्ट्रिक ने सोमवार को एक बयान में कहा कि कंपनी 20 दिसंबर, 2024 तक अपने स्टोर्स की संख्या बढ़ाकर 4000 करेगा। अभी पूरे देश में ओला के अपने स्टोर्स की संख्या 800 है। यानी कंपनी सिर्फ 20 दिनों में 3200 नए स्टोर्स खोलेगी।
2025 के आखिर तक 10,000 पार्टनर्स को जोड़ने की योजना
ओला इलेक्ट्रिक ने अपने बयान में कहा कि सभी नए स्टोर्स में ग्राहकों को सर्विस की सुविधाएं मिलेंगी, जिससे देश भर में कंपनी का सर्विस नेटवर्क मजबूत होगा। ओला इलेक्ट्रिक के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर भाविश अग्रवाल ने कहा, ‘‘ हमारे विस्तृत ‘डायरेक्ट-टु-कंज्यूमर’ (डी2सी) नेटवर्क और हमारे नेटवर्क पार्टनर प्रोग्राम के तहत ‘टचपॉइंट’ के साथ, हम बड़े और मझोले शहरों से पूरे देश में पहुंच कायम करेंगें।’’ कंपनी की योजना अपने ‘नेटवर्क पार्टनर कार्यक्रम’ के तहत 2025 के आखिर तक सेल्स और सर्विस में 10,000 पार्टनर्स को शामिल करने की है।
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
पोषक तत्वों से भरपूर चुकंदर इन लोगों के लिए है नुकसानदेह, जानें कैसे
-
राजनीति2 days ago
आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बाल्यान को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार
-
नेशनल2 days ago
फेंगल तूफान ने मचाई तबाही, सबसे ज्यादा प्रभाव तमिलनाडु और पुडुचेरी में देखने को मिल रहा है
-
नेशनल2 days ago
महीने के पहले दिन ही महंगाई का झटका, LPG सिलेंडर की कीमत में ₹16.50 का इजाफा
-
खेल-कूद2 days ago
भारत के आगे झुका पाकिस्तान, हाइब्रिड मॉडल पर चैंपियंस ट्रॉफी कराने को तैयार, लेकिन रख दीं ये तीन शर्तें
-
नेशनल2 days ago
लाल किला तोड़ दो, कुतुब मीनार को तोड़ दो, ताजमहल को तोड़ दो – मल्लिकार्जुन खरगे
-
खेल-कूद2 days ago
सूर्यकुमार यादव ने अपनी बहन के लिए लिखा भावुक पोस्ट, हाल ही में हुई है शादी
-
प्रादेशिक2 days ago
बिहार में पिछली सरकारों ने कुछ नहीं किया, सब कुछ मेरा किया हुआ है: नीतीश कुमार