आध्यात्म
कृपालु जी की प्रेरणा से रोगियों को दे रहे बेहतर चिकित्सा की सौगात : राम पुरी
वृंदावन। ‘जी हिन्दुस्तान’ टेलीविजन चैनल की ओर से आयोजित ‘स्वस्थ हिन्दुस्तान कॉन्क्लेव 2017’ में समाज में उत्कृष्ट और नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाएं देने में अग्रणी जगद्गुरु कृपालु परिषत्(जेकेपी) को सम्मानित किया गया। देश की राजधानी नई दिल्ली के एक होटल में शनिवार को आयोजित समारोह में जेकेपी अध्यक्ष डॉ. विशाखा त्रिपाठी की तरफ से ट्रस्टी राम पुरी ने पुरस्कार ग्रहण किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि और केंद्रीय मंत्री स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण जे.पी. नड्डा और विशेष अतिथि और सीएमडी कैंट आरओ के डॉ. महेश गुप्ता मौजूद रहे।
‘स्वस्थ हिन्दुस्तान कॉन्क्लेव 2017’ में चिकित्सा क्षेत्र में जगद्गुरु कृपालु चिकित्सालयों को सम्मानित किए जाने से गद्गद जेकेपी के ट्रस्टी राम पुरी ने वृंदावन के प्रेम मंदिर में मीडिया से रूबरू हुए। वे शनिवार को ही अवार्ड ग्रहण करने के बाद प्रेम मंदिर, वृंदावन पहुंचे। उन्होंने बताया कि जगद्गुरु कृपालु जी की प्रेरणा से तीनों जगद्गुरु कृपालु चिकित्सालयों के जरिए रोगियों को बेहतर चिकित्सा की सौगात दी जा रही हैं। इन चिकित्सालयों में रोगियों को मुफ्त इलाज की बेहतर सुविधाएं दी जा रही हैं। यहां न सिर्फ, गरीब रोगियों के लिए बल्कि उनके साथ देखभाल के लिए आए तीमारदारों के खाने–पीने और रहने का भी अच्छा प्रबंध किया जाता हैं।
राम पुरी ने आगे बताया कि समय-समय पर फ्री हेल्थ चेकअप केम्प, मुफ्त नेत्र चिकित्सा शिविर, ब्लड डोनेशन कैम्प, हड्डी जांच शिविर और महिलाओं के लिए हेल्थ चेकअप कैम्प समेत अन्य चिकित्सा शिविरों का आयोजन भी कराया जाता है। राम पुरी ने कहा कि चिकित्सा हो या बालिका शिक्षा जगद्गुरु कृपालु जी महाराज की प्रेरणा से परिषत् समाज सेवा के कार्यों में अग्रणी भूमिका का निर्वहन कर रहा है।
कहां–कौन से हैं अस्पताल
1– जगद्गुरु कृपालु चिकित्सालय, मनगढ़, प्रतापगढ़, यूपी
मनगढ़ में बना जगद्गुरु कृपालु चिकित्सालय अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। इसमें 75 बेड की व्यवस्था है। यहां रोजाना 700 मरीजों का एलोपैथी, होम्योपैथी, नैचुरोपैथी और एक्युप्रेशर पद्धति से इलाज होता है। 2003 में बने इस अस्पताल में इलाज के साथ–साथ दवाइयां भी मुफ्त दी जाती हैं।
2– जगद्गुरु कृपालु चिकित्सालय, बरसाना, मथुरा, यूपी
30 बेड वाला यह चिकित्सालय 2007 में खोला गया था। यहां 350 से 400 मरीज प्रतिदिन इलाज के लिए आते हैं। एलोपैथी, होम्योपैथी, नैचुरोपैथी और एक्युप्रेशर पद्धति से यहां मरीजों का मुफ्त इलाज होता है। मुफ्त दवाइयां भी दी जाती हैं।
3– जगद्गुरु कृपालु चिकित्सालय, वृंदावन, मथुरा, यूपी
वृंदावन में 18 सितम्बर 2015 में खोले गए चेरिटेबल अस्पताल में जेकेपी के अन्य दो अस्पतालों की तरह ही मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाएं दी जा रही हैं।
इस अस्पताल में हर दिन लगभग 500 मरीज इलाज को आते हैं। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस अस्पताल में इमरजेंसी रूम, स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की अलग–अलग ओपीडी और मिनी ऑपेरशन थिएटर हैं। यहां हर वर्ग के लोग अपना इलाज कराने आते हैं।
वृंदावन में संचालित हो रहे 100 बेड वाले अत्याधुनिक अस्पताल में मरीजों को मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाएं दी जाती हैं। अस्पताल में जनरल सर्जरी, नेत्र सर्जन, स्त्री रोग विशेषज्ञ, त्वचा रोग विशेषज्ञ, प्रसूति रोग विशेषज्ञ, डेंटिस्ट, फिजियोथेरेपी, नैचुरोपैथी और होम्योपैथी समेत अन्य डॉक्टर मरीजों के इलाज के लिए हर समय मौजूद रहते हैं। अस्पताल में अत्याधुनिक रेडियोलॉजी लैब, एक्सरे और अल्ट्रासाउंड मशीन भी हैं। इसके अलावा पैथालॉजी लैब में खून, पेशाब और स्टूल की मुफ्त जांच की जाती है।
आध्यात्म
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
नई दिल्ली। अगर आप पिछले काफी समय नौकरी कर रहे हैं और आपका प्रमोशन नहीं हो रहा है। या फिर आपकी बॉस से नहीं बन रही है तो ये कुछ सरल उपाय करके आप सफलता पा सकते हैं।
. शनिवार की सुबह जल्दी उठें और नित्य कर्मों से निवृत्त होकर घर में किसी पवित्र स्थान पर पूजन का विशेष प्रबंध करें या किसी मंदिर में जाएं। शनिवार शनि की पूजा का विशेष दिन माना जाता है। शनि हमारे कर्मों का फल देने वाले देवता हैं। अत: इसी दिन शनि देव का विधिवत पूजन करनी चाहिए।
. तरक्की के लिए सूर्य देवता को मनाना काफी शुभ बताया जाता है। जो लोग आसानी से तरक्की करते हैं उनका सूर्य काफी मजबूत होता है। प्रतिदिन सुबह सूर्य को पानी अर्पित करें और सूर्य नमस्कार करें। सूर्य देवता को जल अर्पित करने वाला बर्तन तांबे का हो और उसमें थोड़ा गंगाजल डालें। जल अर्पित करने के बाद सूर्य देवता से अपनी इच्छा रोज जाहिर किया करें।
. यदि नौकरी-पेशा करने वाले जातकों को प्रमोशन नहीं मिल रहा है अथवा उनकी तनख्वाह में वृद्धि नहीं हो रही है तो उन्हें मंगलवार के दिन हनुमान जी की आराधना करना चाहिए।
. प्रतिदिन पक्षियों को मिश्रित अनाज खिलाना चाहिए। सात प्रकार के अनाजों को एकसाथ मिलाकर पक्षियों को खिलाएं। इसमें गेहूं, ज्वार, मक्का, बाजरा, चावल, दालें शामिल की जा सकती हैं। प्रतिदिन सुबह यह उपाय करें, जल्दी ही नौकरी से जुड़ी इच्छाएं पूरी हो जाएंगी।
. रात को सोते समय एक तांबे के बर्तन में पान भरकर अपने बिस्तर के नीचे रखें और सुबह उठते ही, बिना किसी को बोले, यह जल घर के बाहर फेंक दें।
. भगवान विष्णु की आराधना करने से भक्तों की मन की मुराद पूरी होती है इसलिए नौकरी में प्रमोशन पाने के इच्छुक जातकों को भगवान विष्णु जी की आराधना करनी चाहिए।
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म45 mins ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद3 hours ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
नेशनल8 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद8 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद6 hours ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
नेशनल9 hours ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी, एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी