Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

जगद्गुरु कृपालु परिषत् ने किया वृंदावन में विशाल साधु-भोज का आयोजन

Published

on

Loading

वृंदावन (यूपी)। जगद्गुरु श्री कृपालु जी महाराज द्वारा स्थापित किए गए आदर्शों का अनुसरण करते हुए सोमवार को प्रेम मंदिर प्रांगण के पीछे भगवत्प्रीत्यर्थ विशाल साधु भोज का आयोजन किया गया। जगद्गुरु कृपालु परिषत्-श्यामा श्याम धाम द्वारा आयोजित इस भोज में लगभग पांच हजार साधुओं को आमंत्रित किया गया।

Sadhu Bhoj - Prem Mandir - 30Nov15     twoउल्लेखनीय है कि जगद्गुरु श्रीकृपालु जी महाराज की सुपुत्रियां और जगद्गुरु कृपालु परिषत् की अध्यक्षा सुश्री डॉ. विशाखा त्रिपाठी, सुश्री डॉ. श्यामा त्रिपाठी और सुश्री डॉ. कृष्णा त्रिपाठी समाजसेवा के कार्यों में भली-भाँति संलग्न हैं। उन्हीं के निर्देशन में साधु भोज का ये कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

साधु-भोज के संचालन की सारी व्यवस्था संस्था के स्वयंसेवकों द्वारा की गई। साधुओं की टोली ने लाड़ली लाल की जय, जगद्गुरु श्री कृपालु जी महाराज की जय आदि के नारे लगाते हुए प्रांगण में प्रवेश किया। सभी साधुओं के चरण-प्रक्षालन कर उनका स्वागत-सत्कार कर उन्हें विशाल मण्डप में आयोजित भोज के लिए ससम्मान ले जाया गया और आसन पर विराजमान करा उन्हें प्रेमपूर्वक भोजन कराया गया। तत्पश्चात् उनको दैनिक आवश्यकताओं की वस्तुओं सहित एक हजार रुपए की नगद धनराशि भी दक्षिणा स्वरूप प्रदान की गई।

मुख्य समाचार

बदल गई उपचुनावों की तारीख! यूपी, केरल और पंजाब में बदलाव पर ये बोला चुनाव आयोग

Published

on

Loading

नई दिल्ली। विभिन्न उत्सवों के कारण केरल, पंजाब और उत्तर प्रदेश में विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को होंगे। कांग्रेस, भाजपा, बसपा, रालोद और अन्य राष्ट्रीय और राज्य दलों के अनुरोध पर चुनाव आयोग ने ये फैसला लिया है।

विभिन्न उत्सवों की वजह से कम मतदान की किसी भी संभावना को खारिज करने के लिए, चुनाव आयोग ने ये फैसला लिया है। ऐसे में ये साफ है कि अब यूपी, पंजाब और केरल में उपचुनाव 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को होंगे।

चुनाव आयोग के मुताबिक राष्ट्रीय और राज्य स्तर की पार्टियों की ओर से उनसे मांग की गई थी कि 13 नवंबर को होने वाले विधानसभा उपचुनाव की तारीख में बदलाव किया जाए, क्योंकि उस दिन धार्मिक, सामाजिक कार्यक्रम हैं। जिसके चलते चुनाव संपन्न करवाने में दिक्कत आएगी और उसका असर मतदान प्रतिशत पर भी पड़ेगा।

Continue Reading

Trending