मनोरंजन
धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल ने फैन्स के साथ फोटो शेयर करते हुए दी ये अच्छी खबर
टीम इंडिया के स्पिनर युजवेंद्र चहल के फैन्स के लिए डबल खुशखबरी है। चहल का सिलेक्शन श्रीलंका दौरे पर जाने वाली टीम इंडिया में हुआ है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने गुरुवार को टीम इंडिया का ऐलान किया। जबकि दूसरी अच्छी खबर खुद चहल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी। ये खुशखबरी चहल के माता-पिता से जुड़ी हुई है। युजवेंद्र चहल ने एक तस्वीर शेयर की है। फोटो में वह अपने परिवार के साथ बैठे नजर आ रहे हैं। चहल ने ये तस्वीर पोस्ट करते हुए बताया है कि उनके माता-पिता पूरी तरह ठीक हैं। दरअसल कुछ वक्त पहले उनके माता-पिता कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे।
चहल ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘आप सभी का प्रार्थना करने और समर्थन के लिए शुक्रिया। जिस तरह की मदद हमें दोस्तों, परिवार और आप सभी के संदेशों से मिली, उसके हम शुक्रगुजार हैं। माता-पिता स्वस्थ हैं और हम सभी से सुरक्षित रहने की अपील करते हैं।’
बता दें कि चहल के माता-पिता के संक्रमित होने की जानकारी उनकी पत्नी धनश्री वर्मा ने दी थी। उन्होंने बताया था कि चहल के माता-पिता कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। चहल के पापा अस्पताल में एडमिट हैं और मां का घर में ही इलाज चल रहा है।
मनोरंजन
नितिन गडकरी और अनुपम खेर ने देखी ‘इमरजेंसी’, साथ में कंगना भी थी मौजूद
नागपुर। कंगना रनौत की मच अवेटेड फिल्म ‘इमरजेंसी’ 17 जनवरी को रिलीज के लिए तैयार है. पिछले साल से विवादों में घिरी हुई ये फिल्म अब आख़िरकार सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. फिल्म की ऑफिशियल रिलीज से पहले कंगना रनौत ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के लिए ‘इमरजेंसी’ की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी. गडकरी ने कंगना रनौत और अनुपम खेर के साथ नागपुर में फिल्म देखी और एक्स (पूर्व ट्विटर) पर फिल्म को लेकर अपने विचार भी व्यक्त किए.
नितिन गडकरी एक्स पर अपने पोस्ट में लिखते हैं, ‘मैं नागपुर में कंगना रनौत और अनुपम खेर के साथ ‘इमरजेंसी’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल हुआ. मैं पूरे दिल से एक्टर्स और फिल्ममेकर्स को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने हमारे देश के इतिहास के काले अध्याय को पर्दे पर इतनी सच्चाई से दिखाया. मैं हर किसी से ये फिल्म देखने की अपील करना चाहता हूं. इस फिल्म ने हमारे इतिहास में अहम भूमिका निभाने वाले अध्याय को बखूबी दिखाया है.
कई सितारों से सजी है फिल्म
कंगना रनौत के प्रोडक्शन हाउस ‘मणिकर्णिका फिल्म्स’ के बैनर तले बनी फिल्म का निर्माण और निर्देशन कंगना ने ही किया है. साथ ही उन्होंने फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का मुख्य किरदार निभाया है. इसके साथ ही ‘इमरजेंसी’ में अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, अशोक छाबरा, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, सतीश कौशिक सहित कई सितारे अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे.
-
नेशनल3 days ago
जितना काम आम आदमी पार्टी ने पूर्वांचल समाज के लिए किया है, उतना किसी ने नहीं किया: केजरीवाल
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
महाकुंभ में कैलाश मानसरोवर शिविर का आयोजन, एनआरआई हरि गुप्ता करेंगे मानसरोवर से जुड़े रहस्यों का पर्दाफाश
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर टॉप ट्रेंड हुआ डिजिटल महाकुम्भ हैशटैग
-
प्रादेशिक2 days ago
थके हुए मुख्यमंत्री ने रिटायर्ड अधिकारियों के साथ मिलकर बिहार के युवाओं की आशाओं को निराशाओं में बदल दिया – तेजस्वी यादव
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
डिजिटल महाकुम्भ: तकनीक बनी हथियार, 2,750 एआई सीसीटीवी संदिग्ध गतिविधियों पर रख रहे नजर
-
अन्तर्राष्ट्रीय20 hours ago
डोनाल्ड ट्रंप के शपथग्रहण समारोह के लिए भारत को मिला न्योता, विदेश मंत्री एस जयशंकर करेंगे शिरकत
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
14 जनवरी को अपना आखिरी भाषण देंगे जो बाइडेन
-
मनोरंजन2 days ago
मॉडल और एक्ट्रेस चुम दरांग के सपोर्ट में आए अरुणाचल प्रदेश के CM पेमा खांडू