Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

जुर्म

राजकुमार राओ ने फैंस को किया सतर्क, उनके नाम से भेजे जाने वाले फर्जी ईमेल को लेकर दी चेतावनी

Published

on

Loading

बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राओ ने अपने फैंस को सतर्क किया है। अभिनेता ने एक फ़र्ज़ी ईमेल को लेकर चेतावनी दी है। ये मेल अभिनेता के नाम का इस्तेमाल कर 3 करोड़ रुपये की वसूली के लिए भेजा गया है। राजकुमार ने इस बारे में लोगों को सर्तक करते हुए अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस मेल का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है।

Rajkummar Rao: Do not come unprepared to Mumbai to be an actor | Hindi  Movie News - Times of India
इस फ्रॉड ईमेल में एक्टर के नाम का इस्तेमाल कर के पैसे ठगने की कोशिश की गई है। ईमेल में ‘हनीमून पैकेज’ नाम की फिल्म को लेकर किसी अर्जुन नामक व्यक्ति और मैनेजर सौम्या की बातचीत के बारें में लिखा गया है। राजकुमार का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Rajkummar Rao paid a whopping Rs 9 crore to star in Luv Ranjan's 'Chupke  Chupke'? | Hindi Movie News - Times of India
ईमेल के स्क्रीनशॉट को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए राजकुमार ने कैप्शन में लिखा, ‘सभी लोग कृपया करके ऐसे फर्जी लोगों से सावधान रहें। मैं किसी भी सौम्या नाम की शख्स को नहीं जानता। वह लोग फर्जी ईमेल आईडी और मैनेजर का इस्तेमाल लोगों से पैसे ठगने के लिए कर रहे हैं।’

अन्य राज्य

ब्राउन शुगर तस्कर रुकसाना बीबी उर्फ ‘स्कूटी दीदी’ को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Published

on

Loading

ओडिशा। ओडिशा के बालासोर जिले के जलेश्वर थाना क्षेत्र में पुलिस ने मादक पदार्थों के तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने कुख्यात ब्राउन शुगर तस्कर रुकसाना बीबी उर्फ ‘स्कूटी दीदी’ को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने यह गिरफ्तारी शेख बागड़ बस्ती में मिली गुप्त सूचना के आधार पर हुई छापेमारी के दौरान की गई.

कोलकाता पुलिस ने ‘स्कूटी दीदी’ के पति को किया था अरेस्ट : सूत्रों के अनुसार, करीब 20 महीने पहले कोलकाता पुलिस ने ‘स्कूटी दीदी’ के पति को गिरफ्तार किया था. आरोप है कि इसके बाद रुखसाना ने ही पति के अवैध ड्रग्स के कारोबार को संभाल लिया. वह कथित तौर पर पश्चिम बंगाल में ड्रग्स कारोबारियों से मादक पदार्थ की खेप मंगवाती थी. इस काम में उसके एक रिश्तेदार के भी शामिल होने की आशंका जतायी गयी है. इसके अलावा आरोपी महिला के राजपुर गांव के एक अन्य तस्कर से ब्राउन शुगर खरीदने की भी जानकारी मिली है. पुलिस उसके सभी साथियों का पता लगाने की कोशिश में जुटी है.

पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक,

दो साल पहले पश्चिम बंगाल एसटीएफ ने एस.के.रशीद को कोलकाता से गिरफ्तार किया था। उस समय उसके पास से बड़ी मात्रा में हेरोइन और 10 लाख रुपये नकद और एक कार जब्त की गई थी। एसडीपीओ ने बताया कि रुकसाना के बहनोई और पति दोनों इस तस्करी नेटवर्क का हिस्सा थे। जलेश्वर पुलिस ने रुकसाना के माता-पिता को भी गिरफ्तार किया है। जो इस काम में उसकी मदद कर रहे थे। छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के ठिकानों से अहम सुराग भी जुटाए हैं। जलेश्वर एसडीपीओ ने कहा, ‘ब्राउन शुगर माफिया के खिलाफ हमारी कार्रवाई जारी रहेगी। यह गिरफ्तारी इस नेटवर्क को ध्वस्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।’

 

Continue Reading

Trending