ऑफ़बीट
जुमलाप्रधान था भाजपा का 2014 आमचुनाव? पीएम को चुभ सकती है एक बिहारी की ये स्वतंत्र आवाज़
नई दिल्ली। साल 2014 भारतीय राजनीति के इतिहास में एक ऐसे प्रधानमंत्री का उदय हुआ, जिन्होने वर्षों से देश की सत्ता पर काबिज़ कांग्रेस पार्टी को हर तरफ से घेरा, चाहे वो परिवारवाद का मुद्दा हो या फिर महँगाई का। तत्कालीन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्ता में आने के लिए जनता से हर वो वादे किए जिससे देश की जनता ने उन पर भरोसा किया और उन्हें भारी बहुमत से देश में सरकार बनाने का मौका दिया। 2014 के चुनावों में नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने देश के लोगों को जो सपने दिखाए उनमें विकास, विदेशों से काला धन वापसी, हर खाते में 15 लाख रुपए, अच्छे दिन और भ्रष्टाचार को खत्म करना शामिल था।
सभी के खाते में 15 लाख रुपये आए क्या?
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने 2015 की शुरुआत में एक टेलीविज़न इंटरव्यू के दौरान कहा कि विदेशों से सारा काला धन वापस आ जाने के बाद हर भारतीय के खाते में 15 लाख रुपए देने का वादा सिर्फ एक चुनावी “जुमला” था। जिसके बाद देश मे इस बयान पर काफी हो हल्ला हुआ। विपक्ष की पार्टियों ने भाजपा पर जमकर हमला बोला। गौरतलब है कि 2014 के आमचुनाव में प्रचार के दौरान नरेंद्र मोदी ने कहा था, अगर विदेशों से काला धन वापस आ जाता है तो उनकी सरकार हर खाते में 15 लाख रुपये जमा करेगी। लेकिन सत्ता में आने के एक साल बाद ही बीजेपी ने दिखा दिया कि अपने वादों को लेकर वो कभी गंभीर ही नहीं थे।
4 साल में कितना हुआ विकास?
मोदी विकास के वादे पर सत्ता में आए थे। लगभग हर चुनाव रैली में मोदी ने विकास के मुद्दे को उठाया और लोगों को भरोसा दिलाया कि अब तस्वीर बदलने वाली है। उन्होंने लोगों से अपील करी कि अगर वो विकास चाहते हैं तो भाजपा को वोट दें। अपनी विशिष्ट शैली में मोदी ने अपनी रैलियों में एकत्रित भीड़ से पूछा, “आप विकास चाहते हैं या नहीं?” मोदी सरकार के चार साल पूरे होने के बाद भी लोग यही सोच रहे हैं कि आखिर जिस विकास का वादा उनसे किया गया था वो कहां गायब हो गया है?
अच्छे दिन तो गायब ही हो गए..
याद कीजिए 2014 का आम चुनाव। बड़ों के साथ-साथ बच्चों की जुबान पर ये गाना रहता था कि “मोदी जी आने वाले हैं, अच्छे दिन लाने वाले हैं”।
नरेंद्र मोदी के रूप में लोगों ने एक बेहतर कल की उम्मीद देखी थी। गुजरात के विकास मॉडल और उसे पूरे देश में फैलानें की बात बार-बार पीएम मोदी ने की। ऐसा करते हुए मोदी ने लोगों को आश्वस्त किया कि अगर बीजेपी की सरकार आई तो “अच्छे दिन” आएंगे। दुर्भाग्य से यहां भी लोग ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।
भ्रष्टाचार का खात्मा?
बीजेपी ने वादा किया था कि अगर पार्टी सत्ता में आई तो सभी भ्रष्ट लोगों को सलाखों के पीछे डाल दिया जाएगा। पार्टी ने वादा किया था कि विदेशी खातों में अवैध रूप से जमा धन (काला धन) को भारत वापस लाया जाएगा। इन वादों को जनता ने हाथों हाथ लिया। हालांकि अमित शाह ने अब ये स्वीकार कर लिया है कि काले धन की समस्या से निपटने के लिए पांच साल का समय पर्याप्त नहीं है।
क्या भाजपा 2019 लोकसभा के लिए नया जुमला तैयार कर रही है?
देश में 2019 के आम चुनावों के लिए मंच सज गया है। ऐसे में नए नारे और जुमले गढ़ने की प्रक्रिया भी शुरु हो गई है। बीजेपी “सबका साथ, सबका विकास” और “साफ नियत, सही विकास” जैसे नारों का खूब उपयोग कर रही है। रिपोर्ट बताते हैं कि अगले चुनाव के लिए नारों पर चर्चा करने के लिए मंथन सत्र चल रहे हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि पार्टी अपने नए नारों के ज़रिए पुराने नारों में किए गए वादों को पूरा नहीं करने का कैसे बचाव करते हैं
?
-आर्दश कुमार (ये लेखक के अपने विचार हैं)
ऑफ़बीट
SAMAY RAINA : कौन हैं समय रैना, दीपिका पादुकोण को लेकर कही ऐसी बात, हो गया विवाद
मुंबई। समय रैना के शो टैलेंट शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ फिलहाल काफी विवादों में घिरा हुआ नजर आ रहा है. इसकी वजह ये है कि इस शो पर दीपिका पादुकोण की प्रेग्नेंसी और उनके डिप्रेशन का मजाक बनाया गया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दीपिका के फैन्स इस वीडियो को देखने के बाद काफी नाराज नजर आ रहे हैं और सभी इस शो की खूब आलोचना भी कर रहे हैं. समय रैना वायरल क्लिप में कहते हैं दीपिका पादुकोण हाल ही में मां बनी हैं. बढ़िया, अब उन्हें आसानी से समझ आएगा कि डिप्रेशन असल में कैसा होता है. उनके इस कमेंट के बाद हंगामा मचा हुआ है.
कौन हैं समय रैना?
समय रैन ‘कश्मीरी’ स्टैंडअप कॉमेडियन हैं, जो इन दिनों अपने डार्क, ‘वेरी डार्क’ और विवादित शो इंडियाज गॉट लेटेंट के चलते सुर्खियों में हैं. समय रैना ने अपने दोस्तों के साथ इंफ्लूएंसर नेटवर्क का सहारा लेते हुए यूट्यूब पर शतरंज के खेल की स्ट्रीमिंग शुरू की थी, लेकिन बाद में उन्होंने स्टैंडअप करना शुरू किया कर दिया. अपने हंसाने के तरीके के चलते समय मशहूर होने लगे. समय रैना एक टैलेंटेड शतरंज प्लेयर भी हैं.
समय ने हैदराबाद में अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी की. इसके बाद समय महाराष्ट्र चले गए और प्रिंट इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए पुणे से की. फिलहाल समय रैना फुल टाइम कॉमेडी कर रहे हैं. इंस्टाग्राम पर समय रैना के 3.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं. यूट्यूब पर उनके 4.46 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं. इन्फ़्लुएंसर आयुष्मान पंडिता ने अपने एक वीडियो में बताया समय की कमाई का खुलासा करते हुए कहा था कि रैना हर महीने लगभग 1.5 करोड़ रुपये कैसे कमा रहे हैं. हालांकि उन्होंने इसे बस अपना अनुमान भी बताया था.
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
पोषक तत्वों से भरपूर चुकंदर इन लोगों के लिए है नुकसानदेह, जानें कैसे
-
खेल-कूद2 days ago
सूर्यकुमार यादव ने अपनी बहन के लिए लिखा भावुक पोस्ट, हाल ही में हुई है शादी
-
नेशनल3 days ago
लाल किला तोड़ दो, कुतुब मीनार को तोड़ दो, ताजमहल को तोड़ दो – मल्लिकार्जुन खरगे
-
नेशनल2 days ago
किसान एक बार फिर दिल्ली की तरफ, दिल्ली-एनसीआर क्षेत्रों में बढ़ी सुरक्षा
-
नेशनल2 days ago
आज फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखेंगे पीएम मोदी, कई सांसद और मंत्री भी रहेंगे साथ
-
करियर2 days ago
‘पीएम इंटर्नशिप स्कीम’ की आज से शुरुआत, प्रधानमंत्री युवाओं से करेंगे बात
-
खेल-कूद2 days ago
फुटबॉल मैच के दौरान बड़ा हादसा, 100 से ज्यादा लोगों की मौत
-
प्रादेशिक3 days ago
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज अपने विदेशी दौरे से लौटे, 60 हजार करोड़ के निवेश के प्रस्ताव मिले