अन्तर्राष्ट्रीय
Breaking News: साउथ अफ्रीका के दो खिलाड़ियों पर जानलेवा हमला, हालत गंभीर
नई दिल्ली। ओल्डहम टाइम्स की रिपोर्ट ने यह दावा किया है की दो युवा दक्षिण अफ़्रीकी क्रिकेटरों को पिछले महीने क्रूर हमले का सामना करना पड़ा है। इन दो युवा क्रिकेटरों पर उस समय हमला हुआ जब दोनों यूके नाइट क्लब को छोड़ रहे थे। इन दोनों खिलाडियों के नाम जस्टिन वाटसन और मार्क्स एकरमैन है।
SHOCKING NEWS THIS…?? Thinking of the two young cricketers from the @HighveldLions & @DolphinsCricket areas… Any young players dream to play cricket overseas & then this happens… Hoping for their speed recovery ??? #SAvSL https://t.co/3DE3xdWMiS
— Dave Nosworthy (@DONCRICKET) August 5, 2018
7 लोगों ने किया हमला:
रात्रि क्लब छोड़ने के बाद क्रिकेटरों पर ठगों द्वारा हमला किया गया था। इस दौरान 7 लोगों की पूरी टीम ने एकसाथ मिलकर हमला किया। जिसके बाद वाटसन का जबड़ा टूट गया और उन्हें काफी ज्यादा चोट आई। जिसके बाद उनका ऑपरेशन भी किया गया।
वहीँ दूसरी तरफ एकरमैन की भी हालात इस लड़ाई काफी ज्यादा ख़राब हो गई है। इस लड़ाई के दौरान वो बेहोश हो गया था। इस हमले की वजह से उसे भी काफी ज्यादा चोट आई है और उसे भी अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था। हालांकि बाद में उसे अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी।
दोनों खिलाड़ी घर वापस लौटे:
दोनों क्रिकेट खिलाड़ी मार्क लेन क्लब के लिए खेलते हैं। इस दौरान क्लब के कप्तान स्टीव व्हिस्टन के अनुसार उन्होंने क्लब में अपने अनुभव का आनंद लिया था। “दुर्भाग्य से कुछ बेवकूफों की वजह से ये सब खत्म हो गया है।”
अन्तर्राष्ट्रीय
शेख हसीना का बड़ा बयान, कहा- बांग्लादेश में सामूहिक हत्याओं के मास्टरमाइंड हैं मोहम्मद यूनुस
न्यूयॉर्क। भारत में रह रहीं शेख हसीना ने अपने देश में हिंदू समुदाय के लोगों पर हो रहे हमले के लिए वहां की अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि मोहम्मद यूनुस जन संहार करवा रहे हैं। इस कारण देश में फिर से अराजकता की स्थिति पैदा हो गई है। न्यूयॉर्क में आवामी लीग के एक कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित करते हुए हसीना ने यूनुस पर बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों, इस्कॉन स्थलों और अल्पसंख्यकों के अन्य धार्मिक स्थलों को निशाना बनाने का आरोप लगाया।
पूर्व पीएम ने कहा, “आज मुझ पर सामूहिक हत्याओं का आरोप लगाया गया है। वास्तव में, यह मुहम्मद यूनुस ही हैं जो अपने छात्र समन्वयकों के साथ मिलकर एक सोची-समझी योजना के तहत सामूहिक हत्याओं के लिए जिम्मेदार हैं। वे ही मास्टरमाइंड हैं।” बांग्लादेश अवामी लीग (एएल) की अध्यक्ष और ‘राष्ट्रपिता’ बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान की बेटी ने कहा, “शिक्षकों और पुलिस पर हमला किया जा रहा है और उनकी हत्या की जा रही है। हिंदुओं, ईसाइयों और बौद्धों पर हमला किया जा रहा है। कई चर्चों और मंदिरों को निशाना बनाया जा रहा है। अल्पसंख्यकों पर हमला क्यों किया जा रहा है?”
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार पर अल्पसंख्कों के साथ भेदभाव बरतने, उन्हें, उनके घरों और धार्मिक स्थलों को पर्याप्त सुरक्षा न देने के आरोप लगते रहे हैं। पुजारी चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के बाद एक बार फिर इन आरोपों की तरफ दुनिया का ध्यान गया है। कृष्ण दास को ढाका के हजरत शाहजलाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह एक रैली में भाग लेने चटगांव जा रहे थे। पिछले हफ्ते अदालत ने उन्हें जमानत देने से इनकार कर दिया और जेल भेज दिया। शेख हसीना ने इस गिरफ्तारी की निंदा और पुजारी की तुरंत रिहाई की मांग की।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
पोषक तत्वों से भरपूर चुकंदर इन लोगों के लिए है नुकसानदेह, जानें कैसे
-
खेल-कूद2 days ago
सूर्यकुमार यादव ने अपनी बहन के लिए लिखा भावुक पोस्ट, हाल ही में हुई है शादी
-
नेशनल3 days ago
लाल किला तोड़ दो, कुतुब मीनार को तोड़ दो, ताजमहल को तोड़ दो – मल्लिकार्जुन खरगे
-
नेशनल2 days ago
किसान एक बार फिर दिल्ली की तरफ, दिल्ली-एनसीआर क्षेत्रों में बढ़ी सुरक्षा
-
नेशनल2 days ago
आज फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखेंगे पीएम मोदी, कई सांसद और मंत्री भी रहेंगे साथ
-
करियर2 days ago
‘पीएम इंटर्नशिप स्कीम’ की आज से शुरुआत, प्रधानमंत्री युवाओं से करेंगे बात
-
खेल-कूद2 days ago
फुटबॉल मैच के दौरान बड़ा हादसा, 100 से ज्यादा लोगों की मौत
-
प्रादेशिक3 days ago
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज अपने विदेशी दौरे से लौटे, 60 हजार करोड़ के निवेश के प्रस्ताव मिले