Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

ऐश्वर्या से बदतमीजी करने पर सलमान ने इस डायरेक्टर को जड़ दिया था थप्पड़, अब उसी की पार्टी में पहुंचें दोनों

Published

on

Loading

हाल ही में बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर सुभाष घई ने अपना 74वीं बर्थडे बनाया। इस मौके पर उन्होंने एक शानदार पार्टी रखी। इस पार्टी में बॉलीवुड के कई स्टार्स पहुंचे थे। लेकिन सबकी नजर एक्टर सलमान खान और एक्ट्रेस ऐश्वर्या रॉय बच्चन पर टिकी थीं। जो आमतौर पर एक साथ नजर आने से बचते है।

IMAGE COPYRIGHT: GOOGLE

आपको बता दें, सलमान खान पर सबकी नजरें इसलिए थी क्योंकि सुभाष घई को एक पार्टी में सलामन ने थप्पड़ जड़ दिया था। सूत्रों की मानें तो सुभाष ने ऐश्वर्या को लेकर कुछ कह दिया था। जिससे सलमान भड़क गए और इस डायरेक्टर पर हाथ उठा लिया था। हालांकि सलमान ने बाद में उनसे माफी भी मांग ली थी।

IMAGE COPYRIGHT: GOOGLE

एक इंटरव्यू में सुभाष घई ने कहा था कि वो समय उनके लिए बहुत ही शर्मनाक पल था। इस घटना के बाद जब वे घर लौटे तो बहुत परेशान हुए थे। आगे उन्होंने बताया – अगले दिन मुझे सलीम साहब ने फोन किया और मुझसे माफी मांगने लगे। एक घंटे के बाद उन्होंने सलमान को मेरे घर भेज दिया।

IMAGE COPYRIGHT: GOOGLE

जब सलमान सुभाष के घर आएं, तो सुभाष ने मुस्कराते हुए सलमान से कहा, बीती रात तुम्हें क्या हो गया था? तब सलमान ने कहा- मैं यहां पापा के कारण आया हूं। इसपर उन्होंने पूछा – तो तुम माफी नहीं मांग रहे हो? और उन्होंने जवाब दिया, बेशक मैं माफी मांगने ही आया हूं। बाद इसके बाद हम दोनों के बीच मनमुटाव दूर हुआ।

IMAGE COPYRIGHT: GOOGLE

आपको बता दें, सलमान और ऐश्वर्या ने सुभाष के साथ सिर्फ तीन फिल्मों में एक साथ काम किया है। जिसमें ढाई अक्षर प्रेम के, हम दिल दे चुके सनम और हम तुम्हारे हैं सनम जैसी फिल्मों के नाम शामिल है।

उत्तर प्रदेश

दिव्य-भव्य-डिजिटल महाकुम्भ की संकल्पना की सिद्धि में सहायक है यह उपहार: सीएम योगी

Published

on

Loading

लखनऊ | प्रयागराज महाकुम्भ-2025 के लिए केंद्र सरकार की तरफ से 2100 करोड़ रुपये की विशेष अनुदान सहायता राशि स्वीकृत की गई है। इसकी पहली किस्त के रूप में मंगलवार को 1050 करोड़ रुपये जारी किए गए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिव्य-भव्य-डिजिटल महाकुम्भ की संकल्पना की सिद्धि में इस उपहार को सहायक बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार जताया।

महाकुम्भ को दिव्य-भव्य बनाने के लिए डबल इंजन सरकार संकल्पित

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर पीएम मोदी के प्रति आभार जताया। मुख्यमंत्री ने लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यशस्वी मार्गदर्शन में डबल इंजन की सरकार विश्व के सबसे बड़े सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक समागम ‘प्रयागराज महाकुम्भ-2025’ को दिव्य एवं भव्य बनाने हेतु संकल्पित है।

सुव्यवस्थित महाकुम्भ को साकार रूप देने में मिलेगी सहायता

सीएम योगी ने लिखा कि इस श्रृंखला में केंद्र सरकार द्वारा 2,100 करोड़ रुपये की विशेष अनुदान सहायता राशि स्वीकृत की गई, जिसमें से आज 1,050 करोड़ की पहली किस्त जारी कर दी गई है। केंद्र सरकार के इस सहयोग से श्रद्धालुओं के लिए स्वच्छ, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित महाकुम्भ को साकार रूप देने में सहायता मिलेगी। दिव्य-भव्य-डिजिटल महाकुम्भ की संकल्पना की सिद्धि में सहायक इस उपहार हेतु प्रधानमंत्री जी का हृदय से आभार!

Continue Reading

Trending