Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

अब पीएम की डिग्री पर शरद पवार के अलग सुर, कहा- ये कोई मुद्दा है?  

Published

on

Sharad Pawar different tone on PM degree

Loading

नई दिल्ली। अदाणी समूह पर अलग विचार व्यक्त करने के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार ने एक बार फिर विपक्ष से अलग अपनी राय रखी है। इस बार मामला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री का है।

पवार ने उन लोगों की आलोचना की है, जो नेताओं की शैक्षिक योग्यता के मुद्दे को उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश में इससे भी महत्वपूर्ण और जरूरी मुद्दे हैं, जिन पर हमें ध्यान देने की जरूरत है।

क्या किसी की शैक्षणिक डिग्री राजनीतिक मुद्दा होना चाहिए?

एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा, ”जब हम बेरोजगारी, कानून व्यवस्था और महंगाई का सामना कर रहे हैं तो क्या देश में किसी की शैक्षणिक डिग्री राजनीतिक मुद्दा होना चाहिए? आज धर्म और जाति के नाम पर लोगों में भेद पैदा किया जा रहा है। महाराष्ट्र में बेमौसम बारिश से फसलें बर्बाद हो गई हैं। ये ऐसे मुद्दे हैं, जिन पर चर्चा करना जरूरी है।

डिग्री को लेकर पीएम मोदी पर साधा निशाना

गौरतलब है कि उद्धव ठाकरे और अरविंद केजरीवाल सहित केंद्र में कई विपक्षी नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कॉलेज की डिग्री को लेकर उन पर निशाना साधा है। ठाकरे ने पूछा था कि कौन सा कॉलेज इस बात पर गर्व महसूस नहीं करना चाहता है कि उनका कॉलेज वह जगह है, जहां से प्रधानमंत्री ने पढ़ाई की है।

दूसरी ओर, केजरीवाल पर गुजरात हाईकोर्ट द्वारा मामला उठाने के लिए 25,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया था, जबकि जानकारी पहले से ही सार्वजनिक डोमेन में उपलब्ध थी।

अदाणी समूह का समर्थन

इससे पहले पवार ने अदाणी समूह का समर्थन किया था। उन्होंने समूह पर हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट की आलोचना भी की। कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल अदाणी-हिंडनबर्ग विवाद की संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच कराने की मांग कर रहे हैं। कांग्रेस ने कहा कि पवार की पार्टी के ‘अपने विचार हो सकते हैं’, लेकिन सभी विपक्षी दल अभी भी एकजुट हैं।

AAP ने शुरू किया ‘अपनी डिग्री दिखाओ’ अभियान

केजरीवाल की पार्टी ने डिग्री विवाद को लेकर पीएम मोदी पर हमला बोलना तेज कर दिया है। आम आदमी पार्टी ने रविवार को ‘अपनी डिग्री दिखाओ’ अभियान शुरू किया और भाजपा नेताओं को भी ऐसा करने की चुनौती दी।

आप विधायक आतिशी ने दिल्ली में संवाददाताओं से कहा, “हम आज एक अभियान शुरू कर रहे हैं। आपके नेता आपको हर रोज अपनी डिग्री दिखाएंगे। मेरे पास दिल्ली विवि से बीए की डिग्री और ऑक्सफोर्ड से दो मास्टर डिग्री है। ये सभी असली हैं।”

भाजपा नेता भी दिखाएं अपनी डिग्री

आतिशी ने कहा, “मैं सभी नेताओं से, खासकर भाजपा नेताओं से अपनी डिग्री दिखाने के लिए कहना चाहती हूं।” उन्होंने कहा कि अभियान के तहत ‘आप’ का हर नेता अपनी डिग्री दिखाएगा।

Continue Reading

अन्तर्राष्ट्रीय

डोनाल्ड ट्रंप के शपथग्रहण समारोह के लिए भारत को मिला न्योता, विदेश मंत्री एस जयशंकर करेंगे शिरकत

Published

on

Loading

नई दिल्ली। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने शपथग्रहण समारोह के लिए भारत को न्योता भेजा है। विदेश मंत्री एस.जयशंकर अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 20 जनवरी को होने वाले इस शपथ ग्रहण समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। विदेश मंत्रालय की ओर इसकी पुष्टि की गई है। ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह के लिए ट्रम्प-वेन्स उद्घाटन समिति की ओर से कई देशों के गणमान्य नेताओं को निमंत्रण भेजा गया है।

अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को शपथ लेने वाले हैं। उनका शपथ ग्रहण समारोह काफी भव्य होने वाले हैं। इसके लिए दुनिया के कई देशों के नेताओं को न्योता मिला है। भारत को भी ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह का न्योता मिला। भारत की ओर से विदेश मंत्री एस जयशंकर शामिल होने जा रहे हैं। विदेश मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है।

विदेश मंत्रालय की ओर बताया गया है कि ट्रम्प-वेन्स उद्घाटन समिति के निमंत्रण पर, विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रम्प के शपथ ग्रहण समारोह में भारत सरकार का प्रतिनिधित्व करेंगे।

Continue Reading

Trending