उत्तर प्रदेश
‘ब्रांड प्रयागराज’ को ‘ग्लोबल’ बनाने का बड़ा अवसर है महाकुम्भ 2025: मुख्यमंत्री
प्रयागराज: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने ‘प्रयागराज महाकुम्भ-2025 ‘ब्रांड प्रयागराज’ को ‘ग्लोबल’ बनाने का बड़ा अवसर बताया है। उन्होंने कहा कि कुम्भ 2019 ने पूरी दुनिया में प्रयागराज की अच्छी छवि बनाई है। अब एक बार फिर अवसर आया है। पूरी दुनिया से लोग प्रयागराज आने की तैयारी कर रहे हैं, इसलिए महाकुम्भ यहां के जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं के साथ-साथ प्रयागराजवासियों के लिए भी ‘अतिथि देवो भवः’ का भाव प्रदर्शित करने का बेहतरीन मंच है। प्रयागराज को इसका लाभ उठाना चाहिए।
शनिवार को प्रयागराज में स्थानीय जनप्रतिनिधियों से संवाद करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में इस बार अभूतपूर्व ‘दिव्य-भव्य-डिजिटल’ महाकुम्भ का आयोजन होने जा रहा है। 12 वर्ष के अंतराल के उपरांत इस वर्ष आयोजित होने जा रहा प्रयागराज महाकुम्भ अब तक के सभी कुम्भ पर्वों के सापेक्ष कहीं अधिक दिव्य और भव्य होगा। मानवता की यह अमूर्त सांस्कृतिक विरासत पूरी दुनिया को सनातन भारतीय संस्कृति की गौरवशाली परंपरा, विविधतापूर्ण सामाजिक परिवेश और लोक आस्था का साक्षात्कार कराएगी। महाकुम्भ के सफल आयोजन के दृष्टिगत प्रयागराज के जनप्रतिनिधियों और स्थानीय जनता का सहयोग सबसे महत्वपूर्ण होगा। आगामी 13 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के प्रयागराज आगमन पर ऐतिहासिक अभिनंदन होगा।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों से संवाद करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जी की जनसभा में बड़ी संख्या में आमजन की भागीदारी होगी, ऐसे में सभी जनप्रतिनिधियों को व्यवस्था बनाने में सहयोग करना होगा। जो लोग आएं, वह कार्यक्रम की समाप्ति के उपरांत सुरक्षित अपने गंतव्य तक पहुंच जाएं, इसमें सभी लोग स्थानीय प्रशासन का सहयोग करें।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री जी के आगमन से पूर्व 10 से 12 दिसंबर तक पूरे प्रयागराज में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाए। सभी जनप्रतिनिधि स्वयं इसमें रुचि लेकर आमजन को सहभागिता के लिए प्रोत्साहित करें।
उन्होंने कहा कि महाकुम्भ ‘प्रयागराज’ की ब्रांडिंग के लिए सबसे उत्तम अवसर है। जनप्रतिनिधियों को चाहिए कि वह यहां आने वाले अधिकाधिक तीर्थयात्रियों/पर्यटकों से भेंट करने का प्रयास करें और उन्हें प्रयागराज की पौराणिकता, ऐतिहासिकता और आधुनिक युग में प्रयाग की महत्ता से परिचित कराएं। स्वाधीनता संग्राम में प्रयागराज की भूमिका के बारे में चर्चा करें। 2019 के कुम्भ और फिर इस बार के भव्य-दिव्य-डिजिटल महाकुम्भ की स्वच्छता, सुरक्षा और सुव्यवस्था से अवगत कराएं।
मुख्यमंत्री ने महाकुम्भ के सफल आयोजन के लिए प्रयागराज के जनप्रतिनिधियों और स्थानीय जनता से सहयोग का भी आह्वान किया।
उत्तर प्रदेश
सुभासपा का बढ़ा कुनबा, सुभाष यादव की घर वापसी
लखनऊ – लोकसभा चुनावों के दौरान कुछ कारणों की वजह से सुभासपा से अलग हुए पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं आजमगढ मंडल के मजबूत जमीनी नेताओं में शामिल सुभाष चन्द्र यादव ने पुनः एक बार फिर घर वापसी करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव डॉ.अरविंद राजभर के हाथों से पार्टी का प्रतीक चिन्ह लेकर घर वापसी करते हुए। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान पार्टी के युवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष हेमंत सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता पीयूष मिश्रा, डॉक्टर बिंदेश्वरी पांडे,कार्यालय प्रभारी धर्म प्रकाश चौधरी सहित और भी कई पदाधिकारी भी मौजुद रहे।
आपको बता दें की सुभाष चन्द्र यादव की गिनती आजमगढ मंडल के उन नेताओं में की जाती है। जिन्होंने समाजवादी पार्टी के अस्तित्व को काफी हद राजनैतिक चुनौती देकर चोट पहुंचाई है। सुभाष यादव ने एक लंबा समय सुभासपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता के तौर पर कई डिबेटो में पार्टी का मजबूती से पक्ष रखा है जिसका जवाब विपक्ष के नेताओं/प्रवक्ताओं के पास भी नहीं रहता था। फिलहाल सुभाष चन्द्र यादव सुभासपा के साथ फिर से जुड़ गए हैं जिसकी खलबली विपक्ष के खेमे में स्पष्ट रूप से देखी जा रही है।
-
आध्यात्म2 hours ago
ये छोटी छोटी आदतें बदल देंगी आपका भाग्य, आज से ही अपनाएं
-
लाइफ स्टाइल2 hours ago
स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है पैदल चलना, जानें क्या होगा लाभ
-
नेशनल2 days ago
बीजेपी नेता वीरेन्द्र सचदेवा ने जारी किया वीडियो, दिखाया अरविंद केजरीवाल का 7 स्टार बंगला
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर सियासत तेज, सपा में आपसी कलह उभरी
-
नेशनल2 days ago
इस साल कितने लोग कर सकेंगे हज यात्रा, भारत सरकार ने दी जानकारी
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अगर आप दुबई जाने वाले हैं तो पढ़ लें संयुक्त अरब अमीरात का नया नियम
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
हाथरस में बड़ा सड़क हादसा, बेकाबू कंटेनर ने टाटा मैजिक में मारी टक्कर, 7 की मौत
-
छत्तीसगढ़2 days ago
सीएम विष्णु देव साय ने ‘छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल की 7 आवासीय परियोजना’ का किया शुभारंभ