उत्तर प्रदेश
सीएम योगी की पहल लाई रंग, नोएडा एयरपोर्ट पर पहली बार उतरा विमान
लखनऊ/नोएडा | मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल सोमवार को रंग ले आई, जब नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जेवर) पर पहली बार विमान उतरा। कई दशकों से देखा गया यह सपना योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में 9 दिसंबर 2024 को आखिरकार पूरा हो गया। सोमवार को पहली बार उतरे विमान का वॉटर कैनन से स्वागत किया गया। एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट जेवर पर इस सपने के पूरा होने से सर्वाधिक एयरपोर्ट वाले उत्तर प्रदेश के खाते में एक और उपलब्धि शामिल हो गई।
25 नवंबर 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस एयरपोर्ट का आधारशिला रखी थी। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कई बार यहां पहुंचकर समय-समय पर निरीक्षण किया और गुणवत्तापूर्ण कार्य के निर्देश दिए। इस एयरपोर्ट की वजह से गौतमबुद्धनगर, अलीगढ़, बुलंदशहर, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा समेत आसपास के क्षेत्रों में विकास के नए अवसर खुलेंगे।
यूपी का पांचवां अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट
जेवर यूपी का पांचवां अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट है। यूपी में इसके अलावा लखनऊ, वाराणसी, अयोध्या व कुशीनगर भी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे हैं। योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश नागरिक उड्ड्यन के क्षेत्र में भी नित नई उपलब्धि हासिल कर रहा है।
उत्तर प्रदेश
सुभासपा का बढ़ा कुनबा, सुभाष यादव की घर वापसी
लखनऊ – लोकसभा चुनावों के दौरान कुछ कारणों की वजह से सुभासपा से अलग हुए पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं आजमगढ मंडल के मजबूत जमीनी नेताओं में शामिल सुभाष चन्द्र यादव ने पुनः एक बार फिर घर वापसी करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव डॉ.अरविंद राजभर के हाथों से पार्टी का प्रतीक चिन्ह लेकर घर वापसी करते हुए। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान पार्टी के युवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष हेमंत सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता पीयूष मिश्रा, डॉक्टर बिंदेश्वरी पांडे,कार्यालय प्रभारी धर्म प्रकाश चौधरी सहित और भी कई पदाधिकारी भी मौजुद रहे।
आपको बता दें की सुभाष चन्द्र यादव की गिनती आजमगढ मंडल के उन नेताओं में की जाती है। जिन्होंने समाजवादी पार्टी के अस्तित्व को काफी हद राजनैतिक चुनौती देकर चोट पहुंचाई है। सुभाष यादव ने एक लंबा समय सुभासपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता के तौर पर कई डिबेटो में पार्टी का मजबूती से पक्ष रखा है जिसका जवाब विपक्ष के नेताओं/प्रवक्ताओं के पास भी नहीं रहता था। फिलहाल सुभाष चन्द्र यादव सुभासपा के साथ फिर से जुड़ गए हैं जिसकी खलबली विपक्ष के खेमे में स्पष्ट रूप से देखी जा रही है।
-
आध्यात्म2 hours ago
ये छोटी छोटी आदतें बदल देंगी आपका भाग्य, आज से ही अपनाएं
-
लाइफ स्टाइल2 hours ago
स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है पैदल चलना, जानें क्या होगा लाभ
-
नेशनल2 days ago
बीजेपी नेता वीरेन्द्र सचदेवा ने जारी किया वीडियो, दिखाया अरविंद केजरीवाल का 7 स्टार बंगला
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर सियासत तेज, सपा में आपसी कलह उभरी
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
हाथरस में बड़ा सड़क हादसा, बेकाबू कंटेनर ने टाटा मैजिक में मारी टक्कर, 7 की मौत
-
नेशनल2 days ago
इस साल कितने लोग कर सकेंगे हज यात्रा, भारत सरकार ने दी जानकारी
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अगर आप दुबई जाने वाले हैं तो पढ़ लें संयुक्त अरब अमीरात का नया नियम
-
राजनीति2 days ago
टिकट मिलने के बाद नाचे अवध ओझा, मनीष सिसोदिया के आवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा मनाया गया जश्न