मुख्य समाचार
भ्रष्टाचार का वर्ल्ड कप जीतने वाली पार्टी है ‘आप’, यह जश्न-ए-भ्रष्टाचार: संबित पात्रा
नई दिल्ली। दिल्ली के शराब घोटाले में सीबीआई (CBI) पूछताछ से पहले मनीष सिसोदिया के ‘रोड शो’ पर भारतीय जनता पार्टी ने करारा वार किया है। भाजपा ने इसे जश्न-ए-भ्रष्टाचार बताया है। करप्शन के आरोपों को इलेक्शन के फायदे में बदलने की कोशिश में जुटी ‘आप’ को भाजपा ने भ्रष्टाचार का वर्ल्ड कप जीतने वाली पार्टी कहा है।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा (SAMBIT PATRA) ने कहा सिसोदिया की भगत सिंह से तुलना पर भी आपत्ति जताई और कहा कि भ्रष्टाचार के आरोपी का राजघाट जाना राष्ट्रपिता का भी अपमान है। उन्होंने अन्ना आंदोलन और उस दौरान कही गई बातों की भी याद दिलाई।
यह भी पढ़ें
पीला गमछा, पत्नी ने लगाया तिलक; पूरे सियासी रंग में दिखे मनीष सिसोदिया
हृदयरोग व डायबटीज आपको बना सकता है विकलांग, आज ही बदलें अपनी लाइफस्टाइल
SAMBIT PATRA ने कहा, ”यह जश्न-ए-भ्रष्टाचार है। पहले तो भ्रष्टाचार करिए, दलाली खाइए और जब सवाल पूछा जाए तो जश्न मनाइए। जिस प्रकार मनीष सिसोदिया खुले कार में, अपने समर्थकों के साथ नारे लगाए हुए, फूल माला डालकर निकले, ऐसा लग रहा है कोई किला फतह करके निकला हो।
जैसे आम आदमी पार्टी ने करप्शन का वर्ल्ड कप जीत लिया हो। यदि दुनिया में करप्शन का वर्ल्ड कप हो तो आम आदमी पार्टी जीत जाएगी। सुबह हमने देखा पहले माता जी ने टीका लगाया और फिर सारा ड्रामा चल रहा है।”
SAMBIT PATRA ने नवाब मलिक, संजय राउत और सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि नवाब मलिक, सत्येंद्र जैन, संजय राउत ये सभी लोग इसी तरह घर से निकले थे। नवाब मलिक पर जब भ्रष्टाचार का आरोप लगा और घर से निकले तो उन्हें भी टीका लगाया गया था।
संजय राउत भी ऐसे ही निकले थे। सत्येंद्र जैन के लिए अरविंद केजरीवाल ने भारत रत्न की मांग की थी। ये सभी आज तक जेल में हैं। सभी जश्न मनाते हुए गए थे, लेकिन कोई आज तक यह सबूत नहीं दे सका है कि उन्होंने भ्रष्टाचार नहीं किया है।
संबित पात्रा ने कहा कोई भी भ्रष्ट व्यक्ति कभी नहीं कहता कि वह भ्रष्ट है। आज मनीष सिसोदिया और आम आदमी पार्टी भी यही कर रही है।
पात्रा ने एक बार फिर सिसोदिया से 6 सवाल पूछे। उन्होंने कहा, ”हमने आपसे 6 सवाल किए थे। ये जो शराब घोटाला है, उसमें हमने तकनीकी सवाल पूछे।
हमने पूछा कि आपने ब्लैक लिस्टेड कंपनी को कमीशन लेने के बाद ठेका दिया या नहीं दिया, आपने जवाब नहीं दिया।
दूसरा सवाल किया कि कानूनन मैन्युफैक्चरर्स को रिटेल में उतारना गैर कानूनी है, आपने ऐसा किया या नहीं, आपने जवाब नहीं दिया।
ये जो शराब घोटाला आपने किया उससे दिल्ली के राजस्व को नुकसान हुआ या नहीं?
हमने पूछा था कि शराब नीति अच्छी थी तो आनन-फानन में वापस क्यों लिया।
क्या कारण था कि आपने 144 करोड़ रुपया आपने शराब कारोबारियों का माफ किया, जबकि यह गैर कानूनी था। यह कैबिनेट से पारित नहीं हुआ था। जितने भी सवाल पूछे गए उसका जवाब नहीं दिया।
भ्रष्टाचार से जुड़े सवालों के जवाब दीजिए, यहां-वहां की बात मत करिए। आपने और केजरीवाल जी ने मिलकर मोटा माल कमाया है।”
SAMBIT PATRA ने अन्ना आंदोलन का जिक्र करते हुए कहा, ”आप वही पार्टी हैं ना जिसने अन्ना हजारे के साथ भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन चलाया था। आपने प्रतिज्ञा की थी कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ेंगे। जो लोग भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने आए थे वही कट्टर बेईमान पार्टी बन गई है। वही भ्रष्टाचार के केंद्र में आ गए।
यह सिर्फ भाजपा नहीं कह रही है, अन्ना हजारे जी ने खत लिखकर सवाल पूछे थे, लेकिन केजरीवाल जी ने अब तक जवाब नहीं दिया। बीजेपी ने स्टिंग ऑपरेशन जारी किया, जिसमें मोटा माल देने वालों ने बताया कि कैसे उन्हें पैसे दिए गए।”
पात्रा ने सिसोदिया की तुलना भगत सिंह से किए जाने को देश पर शहादत देने वालों का अपमान बताया। राजघाट जाने पर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी भी इसी तरह राजघाट गए थे।
SAMBIT PATRA, SAMBIT PATRA NEWS, Manish sisodia, Manish sisodia news, Manish sisodia latest news, cbi summon to Manish sisodia,
उत्तर प्रदेश
पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और डॉ. कुमार विश्वास ने संगम में लगाई डुबकी, गौतम अदानी ने की श्रद्धालुओं की सेवा
महाकुम्भ नगर। महाकुम्भ 2025 के तहत संगम घाट पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रख्यात कवि डॉ. कुमार विश्वास ने औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के साथ संगम के पवित्र जल में पुण्य की डुबकी लगाई। वहीं, देश के शीर्ष उद्योगपति गौतम अदानी ने श्रद्धालुओं के लिए चल रहे भंडारे में सेवा की और फिर बड़े हनुमान मंदिर में पूजन अर्चन किया।
रामनाथ कोविंद ने सपरिवार किया स्नान
पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपनी पत्नी और पुत्री के साथ संगम की पवित्र त्रिवेणी में स्नान किया। इस दौरान मंत्री नंदी ने स्वयं उनका हाथ पकड़कर स्नान में सहयोग किया। स्नान के बाद मंत्रोच्चार के बीच उन्होंने सपरिवार मां गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती की पूजा-अर्चना की। उन्होंने महाकुम्भ की भव्यता और दिव्यता की सराहना करते हुए कहा कि यह आयोजन भारत की आध्यात्मिक धरोहर और सांस्कृतिक समृद्धि का उत्कृष्ट उदाहरण है। पूर्व राष्ट्रपति ने ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ की अवधारणा को देश के आर्थिक विकास के लिए गेम चेंजर बताया। उन्होंने कहा कि इससे देश की जीडीपी और आर्थिक स्थिति में व्यापक सुधार होगा।
कुमार विश्वास बोले- सामाजिक समरसता का परिचायक है महाकुम्भ
डॉ. कुमार विश्वास ने मां गंगा का जयकारा लगाते हुए स्नान किया। उन्होंने गंगा के महात्म्य पर अपनी कविता से सबको मंत्रमुग्ध करते हुए कहा कि
“तपस्वी राम के चरणों चढ़ी उपहार तक आई,
हमारी मां हमारे लोक के स्वीकार तक आई।”
उन्होंने कहा कि महाकुम्भ का यह आयोजन 144 वर्षों के बाद आया दुर्लभ संयोग है, जो भारत को विश्व गुरु बनाने की दिशा में प्रेरणा देगा। उन्होंने सभी से राजनीतिक भेदभाव भूलकर इस सर्वसमावेशी आयोजन में भाग लेने का आह्वान किया। डॉ. कुमार विश्वास ने कहा कि गंगा केवल एक नदी नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति का सार है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन न केवल धार्मिक, बल्कि सामाजिक समरसता का परिचायक है, जो पूरे विश्व को एक नई दिशा देगा।
गौतम अदानी ने सेवा में तत्पर शासन-प्रशासन, सफाई कर्मियों और सुरक्षा बलों को कहा धन्यवाद
उद्योगपति गौतम अदानी ने इस्कॉन द्वारा संचालित इस्कॉन रसोई में सेवा की और श्रद्धालुओं को खाना खिलाया। उन्होंने महाकुम्भ को अद्भुत, अद्वितीय, एवं अलौकिक कहा। उन्होंने कहा कि प्रयागराज आकर ऐसा लगा मानो पूरी दुनिया की आस्था, सेवाभाव और संस्कृतियां यहीं मां गंगा की गोद में आकर समाहित हो गयी हैं। कुम्भ की भव्यता और दिव्यता सजीव बनाए रखने वाले सभी साधु, संत, कल्पवासी एवं श्रद्धालुओं की सेवा में तत्पर शासन-प्रशासन, सफाई कर्मियों और सुरक्षा बलों को मैं हृदय से धन्यवाद देता हूँ। मां गंगा का आशीर्वाद हम सभी पर बना रहे। गौतम अदानी संगम और हनुमान जी के दर्शन करते हुए शंकर विमान मंडपम पहुंचे, जहां मुख्य द्वार पर 21 वैदिक ब्राह्मणों ने ‘वैदिक वेलकम’ किया। उन्होंने विमान मंडपम मंदिर प्रांगण में मौजूद गीता प्रेस की आरती संग्रह पगोडा पर श्रद्धालुओं बातचीत भी की।
राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति ने दूसरे दिन भी किया पवित्र स्नान
उधर, राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति ने अपने पूर्वजों के प्रति श्रद्धा व्यक्त करते हुए तीन दिन तक पवित्र स्नान और तर्पण करने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा, “मैंने कल पवित्र स्नान किया, आज भी करूंगी और कल फिर करूंगी। मेरे नाना, नानी, दादा-दादी यहां नहीं आ सके, इसलिए उनकी ओर से तर्पण कर रही हूं। यह मेरे लिए गर्व और खुशी की बात है।” सुधा मूर्ति ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में किए गए कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा, “योगी जी और उनकी टीम ने यहां बहुत अच्छा काम किया है। मैं उनके लंबे जीवन की कामना करती हूं।”
-
लाइफ स्टाइल3 days ago
स्वस्थ रखने का अच्छा व आसान उपाय है टहलना, कई बीमारियों से करेगा बचाव
-
नेशनल3 days ago
बीजेपी अगर सत्ता में आई तो ये झुग्गी वालों और गरीब तबके के लोगों को राक्षसों की तरह निगल जाएगी: केजरीवाल
-
नेशनल3 days ago
केजरीवाल की हालत खराब, उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है: बीजेपी
-
गुजरात3 days ago
सूरत के ज्वैलर्स का कमाल, 4.7 कैरेट के हीरे पर उकेरा डोनाल्ड ट्रंप का चेहरा
-
नेशनल3 days ago
जानें कौन था एक करोड़ का इनामी नक्सली जयराम उर्फ चलपती, जिसे सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में किया ढेर
-
राजनीति3 days ago
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ
-
नेशनल3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा के स्थापना दिवस पर राज्यों की जनता को दी बधाई
-
उत्तर प्रदेश22 hours ago
एससीआर की तर्ज पर प्रयागराज-चित्रकूट और वाराणसी के लिए बनेंगे दो नये डेवलपमेंट रीजन