उत्तर प्रदेश
महाकुंभ मेला क्षेत्र में 15 दिसंबर तक इंस्टॉल होंगे सभी डेढ़ लाख टॉयलेट्स
प्रयागराज। योगी सरकार महाकुंभ को स्वच्छ कुंभ बनाने के लिए संकल्पित है। मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में प्रयागराज मेला प्राधिकरण इस संकल्प को साकार करने में जुट गया है। इसमें सैनिटेशन पर खास तौर पर फोकस किया जा रहा है। महाकुंभ में 1.5 लाख से ज्यादा टॉयलेट्स और यूरिनल्स स्थापित किए जाने हैं। मेला प्रशासन ने 15 दिसंबर तक इन्हें स्थापित करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसके लिए सभी वेंडर्स को इमपैनल्ड कर लिया गया है। उन्हें एलओए भी जारी कर दिया गया है। पूरा फोकस है कि महाकुंभ के दौरान प्रयागराज आने वाले श्रद्धालु और पर्यटक किसी भी सूरत में ओपन एरिया का उपयोग न करें। उन्हें सामुदायिक शौचालय का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।
टॉयलेट्स की सफाई की होगी मॉनीटरिंग
विशेष कार्याधिकारी कुंभ मेला आकांक्षा राणा के अनुसार 15 दिसंबर तक सभी 1.5 लाख टॉयलेट्स और यूरिनल्स को स्थापित कर लिया जाएगा। इसके लिए एलओए जारी कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त जेट स्प्रे क्लीनिंग सिस्टम की भी स्थापना की जा रही है, जबकि सेसपूल ऑपरेशन प्लान भी तैयार किया गया है, ताकि सेप्टिक टैंक और सोक पिट के साथ ही अन्य विकल्प भी मौजूद रहें। सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि इन सभी टॉयलेट्स में साफ-सफाई और सुरक्षा की मॉनीटरिंग भी की जाएगी। इसके लिए क्यूआर कोड्स का इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इतने व्यापक पैमाने पर टॉयलेट्स और यूरिनल इंस्टॉल करने के लिए अब तक कुल 55 वेंडर्स को इम्पैनल्ड किया जा चुका है।
पीक डे में भी पर्याप्त होंगे टॉयलेट्स और यूरिनल्स
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप स्वच्छ कुंभ के संकल्प को साकार करने के लिए सैनिटेशन पर विशेष फोकस किया जा रहा है। ये सारे टॉयलेट्स और यूरिनल्स मौनी अमावस्या को होने वाले प्रमुख स्नान में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए स्थापित किए जा रहे हैं। मौनी अमावस्या महाकुंभ में सबसे अधिक डेंस (भीड़) वाला अवसर होता है। इस दिन 4 से 5 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। इसको मानक मानते हुए ही टॉयलेट्स को स्थापित किया जा रहा है। स्टडी के अनुरूप 1.5 लाख टॉयलेट्स इतनी बड़ी संख्या के लिए पर्याप्त हैं। ऐसे में प्रमुख स्नान के अवसर पर टॉयलेट्स की कोई कमी नहीं होगी और सामान्य दिनों में भी यह संचालित किए जाते रहेंगे। श्रद्धालु 24 घंटे इनका उपयोग कर सकेंगे। इनकी साफ सफाई की भी पूरी व्यवस्था की गई है।
सोक पिट और सेप्टिक टैंक वाले टॉयलेट्स किए जाएंगे स्थापित
कुंभ मेला क्षेत्र में सोक पिट वाले 49 हजार कनाथ टॉयलेट्स भी स्थापित किए जाएंगे, जिसके लिए 9 वेंडर्स को इमपैनल्ड कर दिया गया है। इसी तरह सेप्टिक टैंक वाले 12 हजार एफआरपी टॉयलेट्स भी स्थापित किए जा रहे हैं। इसके लिए 10 वेंडर्स इम्पैनल्ड हैं। वहीं, 17 हजार सोक पिट वाले एफआरपी टॉयलेट्स भी इंस्टॉल किए जा रहे हैं, जिनकी जिम्मेदारी 8 वेंडर्स को दी गई है। इसके अतिरिक्त, 9 हजार प्रीफैब्रिकेटेड स्टील बेस्ड कम्युनिटी टॉयलेट्स (सेप्टिक टैंक) के लिए 7 वेंडर्स और 23 हजार प्रीफैब्रिकेटेड स्टील बेस्ड कम्युनिटी टॉयलेट्स (सोक पिट) के लिए 8 वेंडर्स इमपैनल्ड हैं। यही नहीं, 10 सीटर वाले 350 मोबाइल टॉयलेट्स भी स्थापित किए जाएंगे, जिसके लिए 3 वेंडर्स को इमपैनल्ड किया गया है। 15 हजार सीमेंटेड टॉयलेट्स के लिए 3 वेंडर्स इमपैनल्ड हैं। इसके साथ ही, 500 वीआईपी टॉयलेट्स के लिए भी वेंडर ऑनबोर्ड किया जा रहा है। 20 हजार एफआरपी बेस्ड यूरिनल्स भी इंस्टॉल किए जा रहे हैं, जिनके लिए 5 वेंडर्स इम्पैनल्ड हैं।
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश के हाथरस से हत्या की सनसनीखेज वारदात, चचेरे भाई ने दो मासूम बहनों की गला रेतकर की हत्या
हाथरस। उत्तर प्रदेश के हाथरस से हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। हाथरस कोतवाली सदर क्षेत्र के आशीर्वाद धाम कॉलोनी में रिश्ते के भतीजे ने अपने साथी के साथ मिलकर टीचर चाचा और उनके परिवार पर हमला किया। उसने टीचर चार की दो बेटियों का गला रेतकर हत्या कर दी। 7 वर्षीय मासूम और उसकी बहन की चचेरे भाई ने धारदार हथियार से हत्या कर दी। बचाव करने पहुंची चाची और बीमार चाचा पर भी युवक ने हमला किया।
खाना खाकर सभी लोग सो गए
दरअसल, छोटे लाल गौतम धाम कॉलोनी में रहते हैं। वो मीतई स्थित जवाहर स्मारक इंटर कॉलेज में प्रवक्ता के पद पर तैनात हैं। साल 2018 में छोटे लाल पैरालाइज्ड हो गए। उनके घर पर उनके रिश्ते का भतीजा विकास अक्सर आया जाया करता था। 22 जनवरी की रात करीब 9:00 बजे छोटे लाल गौतम का रिश्ते का भतीजा अपने एक साथी के साथ घर आया। खाना खाकर सभी लोग सो गए।
हल्ला करने पर आरोपी फरार हुए
आरोप है कि रात करीब 1:00 बजे रिश्ते के भतीजे विकास ने अपने साथी के साथ मिलकर छोटे लाल गौतम की दोनों बेटी की धारदार हथियार से गला रेतकर कर हत्या कर दी। इसके साथ ही छोटे लाल गौतम और उनकी पत्नी गौरी गौतम पर भी हमला बोल दिया। पत्नी के शोर करने पर विकास और उसका साथी फरार हो गया।
घटना की जानकारी होने पर एसपी हाथरस, एसएसपी और सीओ के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और मृतक दोनों बहनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि इस मामले मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
स्वस्थ रखने का अच्छा व आसान उपाय है टहलना, कई बीमारियों से करेगा बचाव
-
नेशनल2 days ago
केजरीवाल की हालत खराब, उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है: बीजेपी
-
नेशनल2 days ago
बीजेपी अगर सत्ता में आई तो ये झुग्गी वालों और गरीब तबके के लोगों को राक्षसों की तरह निगल जाएगी: केजरीवाल
-
नेशनल2 days ago
जानें कौन था एक करोड़ का इनामी नक्सली जयराम उर्फ चलपती, जिसे सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में किया ढेर
-
गुजरात2 days ago
सूरत के ज्वैलर्स का कमाल, 4.7 कैरेट के हीरे पर उकेरा डोनाल्ड ट्रंप का चेहरा
-
राजनीति2 days ago
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ
-
नेशनल2 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा के स्थापना दिवस पर राज्यों की जनता को दी बधाई
-
मुख्य समाचार2 days ago
कोलकाता रेप केस: हम कोर्ट के फैसले से खुश नहीं, दोषी को मिलनी चाहिए फांसी की सजा : ममता बनर्जी