Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिकी सांसद ने की पीएम मोदी की तारीफ, कहा- आप फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे

Published

on

Loading

नई दिल्ली। अमेरिका के एक सांसद ने कहा है कि पीएम मोदी एक बार फिर प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। उन्होंने भारत की बढ़ती अर्थव्यवस्था को लेकर भी पीएम मोदी के दृष्टिकोण की तारीफ की। दरअसल, अमेरिका के जॉर्जिया से रिपब्लिकन सांसद रिच मैककॉर्मिक ने पीएम मोदी की तारीफ की। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि, प्रधानमंत्री मोदी काफी लोकप्रिय हैं। मैं भारत में था। मैंने प्रधानमंत्री मोदी और अन्य कई सांसदों के साथ दोपहर का भोजन किया। उन्होंने कहा कि मैंने पार्टी में उनकी लोकप्रियता देखी। सांसद रिच ने कहा कि कोई है जो मुझे लगता है कि करीब 70 फीसदी लोकप्रिय हैं, तो वह मोदी ही हैं. वह फिर से प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं।

अमेरिकन सांसद रिच मैककॉर्मिक ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत की अर्थव्यवस्था सालाना चार से आठ प्रतिशत की वृद्धि से बढ़ रही है। यदि आप अब अन्य देशों के साथ काम करने की उनकी इच्छा को देखते हैं, तो मैं वहां के लिए एक चेतावनी दूंगा। उन्होंने कहा कि कभी-कभी थोड़ा बचना भी जरूरी है, जो बहुत सारे लोग करते हैं. उन्होंने चीन द्वारा की गई कुछ चीजों की नकल की है। उनके पास आगे बढ़ने का अविश्वसनीय लाभ होगा। उन्होंने कहा कि वह व्यवसाय को एक विस्तारित बाजार में भारत में प्रवेश करना चाहते हैं।

मैककॉर्मिक ने कहा कि जब हम उन तकनीकों को साझा करते हैं, जिनपर हमें भरोसा है, तो हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हम इसे ऐसे इस्तेमाल करें जो दोनों देशों के लिए लाभ देने वाला हो। उन्होंने कहा कि अच्छी बात यह है कि हम आक्रामक रुख नहीं देखते हैं जैसा कि हम चीन में देखते हैं। मैककॉर्मिक ने कहा कि यकीनन हम चीन जैसे देशों का विरोध करने के लिए भारत के साथ एक आवश्यक रणनीतिक और रणनीतिक सहयोग देखते हैं जो निरंकुश हो। उन्होंने भारत को ईमानदार बताते हुए कहा कि हमें यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि हम ऐसे संबंध बनाएं, जहां सच्चा विश्वास हो और हम यह महसूस करते रहें।

अन्तर्राष्ट्रीय

लेबनान में हिजबुल्लाह के टॉप लीडर शेख मुहम्मद अली हमादी की हत्या

Published

on

Loading

हिजबुल्लाह के एक टॉप लीडर शेख मुहम्मद अली हमादी की हत्या कर दी गई है। हमादी की हत्या लेबनान के पश्चिमी बेका क्षेत्र में की गई है। दो वाहनों पर आए बंदूकधारियों ने शेख मोहम्मद हमादी पर उस समय गोलियां चलाईं, जब वह अपने घर के बाहर खड़ा था। इस हमले में हमादी को कई गोलियां लगी थीं।

स्थानीय प्रशासन कर रहा है जांच

घायल हालत में हमादी को तुरंत ही पास के शहर सोहमोर के अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अज्ञात हमलावर गोलीबारी के बाद फरार हो गए, स्थानीय प्रशासन घटना की जांच कर रहा है। अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। कुछ रिपोर्ट्स में इस हत्या के पीछे इजरायल का हाथ बताया जा रहा है तो कोई इसे पारिवारिक झगड़े से जोड़कर देख रहा है।

एफबीआई को थी हमादी की तलाश

शेख हमादी की हत्या के बाद लेबनानी सेना इलाके की घेराबंदी कर दी है। हमलावरों की तलाश में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। हमादी की हत्या ऐसे समय हुई है जब इजरायल और हमास के बीच संघर्ष विराम चल रहा है। एफबीआई को भी हमादी की तलाश थी। वह 1985 में वेस्ट जर्मन प्लेन को हाइजैक करने के मामले में वॉन्टेड था।

Continue Reading

Trending