नेशनल
एक और श्रद्धा वाल्कर हत्याकांड? दिल्ली में टुकड़ों में मिली महिला की लाश
नई दिल्ली। दिल्ली के गीता कॉलोनी फ्लाइओवर के पास आज टुकड़ों में महिला की कटी लाश मिलने से सनसनी फैल गई। सुबह करीब सवा 9 बजे दिल्ली पुलिस को किसी शख्स ने इसकी जानकारी दी। लाश को दो पॉलिथीन बैग में ठिकाने लगाने की कोशिश की गई थी। पुलिस ने बताया कि एक पॉलिथीन बैग में सिर रखा था और दूसरे में शरीर के टुकड़े।
गौरतलब है कि कुछ महीने पहले महरौली में भी श्रद्धा वाल्कर का भी ऐसे ही कटा शव मिला था। घटना की सूचना पाते ही पुलिस एक्टिव हो गई। सबूत की तलाश में झाड़ियों को खंगाला जा रहा है। पुलिस ने बताया कि मरने वाले की उम्र 35-40 साल के करीब है। शव की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है। इस मामले में FIR दर्ज कर लिया गया है।
जहां-तहां पड़े थे शव के टुकड़े
मौके पर पुलिस पहुंची तो देखा कि बॉडी के कई टुकड़े फ्लाइओवर के आसपास फेंके गए थे। मौके पर पुलिस टीम छानबीन कर रही है और बॉडी के टुकड़ों को इकट्ठा कर रही है। पुलिस शव की पहचान में जुटी हुई है। हत्या का मकसद क्या है, इसकी जांच में भी पुलिस जुटी हुई है। गौरतलब है कि कुछ समय पहले महरौली में श्रद्धा वाल्कर की हत्या कर उसके शव टुकड़े करके फेंक दिए गए थे।
दो पॉलिथीन में मिली लाश
सेंट्रल रेंज के ज्वाइंट सीपी परमादित्य ने बताया कि दो काले पॉलिथीन में शव के टुकड़े मिले है। एक पॉलिथीन में कटा हुआ सिर रखा था और दूसरे में बॉडी के दूसरे हिस्से थे। लंबे बालों को देखकर लग रहा है कि ये महिला का शव है। हालांकि, अभी शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है, जांच जारी है।
झाड़ियों में सबूत की तलाश
पुलिस ने फ्लाइओवर के पास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है। जिससे कुछ सुराग मिल सके। माना जा रहा है कि रात के अंधेरे में यहां पर बॉडी के टुकड़ों को फेंका गया है। आसपास के थानों से गुमशुदा का भी लिस्ट पुलिस निकाल रही है। ताकि कोई सुराग मिल पाए।
35-40 साल उम्र
डीसीपी नॉर्थ सागर सिंह कलसी घटना के बारे में बताया कि जमुना खादर इलाके में दो टुकड़ों में कटी हुई बॉडी मिली है। मौके पर एफएसएल और क्राइम टीम पहुंचकर छानबीन कर रही है। शुरुआती जांच से लग रहा है कि मृतक की उम्र 35 से 40 साल के बीच में होगी। कोतवाली थाने में 302 का मामला दर्ज किया गया है।
स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को घेरा
दिल्ली महिला आयोग की चीफ स्वाति मालीवाल ने गीता कॉलोनी घटना पर पुलिस को घेरा है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, दिल्ली के गीता कॉलोनी में महिला के शव के कई टुकड़े मिले हैं। पुलिस को नोटिस भेज रहे हैं। लड़की कौन थी? दोषी कब तक अरेस्ट होगा? एक के बाद एक भयानक मर्डर्र दिल्ली में क्यों हो रहे हैं? कानून-व्यवस्था पूरी तरह चौपट है।’
नेशनल
जम्मू-कश्मीर में बोले पीएम मोदी- घाटी का माहौल अब पहले जैसा नहीं रहा, लोग लालचौक पर रात को आइसक्रीम खाने जाते हैं
जम्मू। पीएम मोदी ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग इलाके में 6.5 किलोमीटर लंबी जेड-मोड़ सुरंग का उद्घाटन किया। यह सुरंग 2,700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाई गई है और इसमें इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के साथ-साथ आपातकालीन निकास मार्ग भी है। सुरंग के उद्घाटन के दौरान पीएम मोदी के साथ में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी मौजूद थे। जेड-मोड़ सुरंग के उद्घाटन के बाद इस क्षेत्र के आम लोगों और भारतीय सेना को भी बड़े स्तर पर फायदा होने जा रहा है।
इस दौरान पीएम मोदी ने सोनमर्ग में एक जनसभा को भी संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र में हमारी सरकार बनने के बाद ही 2015 में सोनमर्ग टनल के वास्तविक निर्माण का काम शुरु हुआ था। मुझे खुशी है कि इस टनल का काम हमारी ही सरकार में पूरा भी हुआ है। अब लैंडस्लाइड से रास्ते बंद होने वाली समस्या भी समाप्त होने वाली है। इस टनल से सर्दियों के मौसम में सोनमर्ग की कनेक्टिविटी भी बनी रहेगी। इससे सोनमर्ग समेत इस पूरे इलाके में पर्यटन को भी नए पंख लगने वाले हैं।
PM मोदी ने आगे कहा, “आज भारत तरक्की की नई बुलंदी की तरफ बढ़ चला है। हर देशवासी 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में जुटा है। ये तभी हो सकता है, जब हमारे देश का कोई भी हिस्सा, कोई भी परिवार तरक्की से पीछे न छूटे। इसके लिए ही हमारी सरकार सबका साथ-सबका विकास की भावना के साथ पूरे समर्पण से दिनरात काम कर रही है। बीते 10 साल में जम्मू-कश्मीर सहित पूरे देश के 4 करोड़ से ज्यादा गरीबों को पक्के घर मिले। आने वाले समय में 3 करोड़ और नए घर गरीबों को मिलने वाले हैं।
जम्मू-कश्मीर में बदले हालात पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लालचौक पर आइसक्रीम खाने की वाक्या का भी जिक्र किया और ईशारों-ईशारों में तंज कसा। पीएम मोदी ने कहा अब घाटी में पहले जैसा माहौल नहीं है। लोग लालचौक पर रात को आइसक्रीम खाने जा रहे हैं। रात के समय भी वहां बड़ी रौनक रहती है।
-
आध्यात्म8 hours ago
मकर संक्रांति पर क्यों खाते है खिचड़ी, जानें इसका महत्व और लाभ
-
अन्तर्राष्ट्रीय1 day ago
डोनाल्ड ट्रंप के शपथग्रहण समारोह के लिए भारत को मिला न्योता, विदेश मंत्री एस जयशंकर करेंगे शिरकत
-
मनोरंजन1 day ago
नितिन गडकरी और अनुपम खेर ने देखी ‘इमरजेंसी’, साथ में कंगना भी थी मौजूद
-
प्रादेशिक2 days ago
थके हुए मुख्यमंत्री ने रिटायर्ड अधिकारियों के साथ मिलकर बिहार के युवाओं की आशाओं को निराशाओं में बदल दिया – तेजस्वी यादव
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
14 जनवरी को अपना आखिरी भाषण देंगे जो बाइडेन
-
मनोरंजन2 days ago
मॉडल और एक्ट्रेस चुम दरांग के सपोर्ट में आए अरुणाचल प्रदेश के CM पेमा खांडू
-
खेल-कूद2 days ago
पूर्व भारतीय कोच कप्तान और महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ आज मना रहे हैं अपना 51वां जन्मदिन
-
राजनीति1 day ago
अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी पर लगाया झुग्गियों को तोड़ने का आरोप