Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

पंजाब

अरविंद केजरीवाल का आज से दो दिवसीय पंजाब दौरा, प्रदेशवासियों को देंगे 150 मोहल्ला क्लीनिक की सौगात

Published

on

Loading

चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल आज यानी शनिवार को पंजाब के दो दिवसीय दौरे पर आएंगे। इस दौरान उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद रहेंगे। वह जालंधर में स्पोर्टस कॉलेज से एक साथ प्रदेश में 150 मोहल्ला क्लीनिक की शुरुआत करेंगे।

आपको बता दें कि हाल ही में सीएम भगवंत मान ने नकोदर में 283 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की शुरुआत की थी। इस दौरान उन्होंने जच्चा-बच्चा अस्पताल के उद्घाटन समेत कई अन्य प्रोजेक्ट की सौगात लोगों की दी थी। वहीं पंजाब पुलिस को 410 नई हाईटेक गाड़ियां भी सौंपी थीं।

सीएम भगवंत मान दोपहर 2:15 बजे आदमपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से वह दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ हेलीकॉप्टर से जालंधर सिटी आएंगे। चार बजे वह मोहल्ला क्लीनिक की शुरुआत करेंगे। इस दौरान एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। पांच बजे वह जालंधर से लुधियाना रवाना होंगे। यहां पर रात्रि विश्राम करेंगे। उधर, पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। नगर निगम के कर्मचारियों की शनिवार को छुट्टी रद्द कर दी गई है।

Continue Reading

पंजाब

पंजाब के इस रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प, जानें मिलेगी कौन-कौन सी सुविधा

Published

on

Loading

पंजाब। जिला मुख्यालय पर 100 साल पहले अंग्रेजों द्वारा बनाए गए रेलवे स्टेशन का नवीनीकरण कार्य युद्ध स्तर पर जारी है, जिसके परिणामस्वरूप अब तक 60 प्रतिशत से अधिक काम पूरा हो चुका है। इस स्टेशन के बन जाने के बाद यह स्टेशन आधुनिक सुविधाओं से लैस हो जाएगा जहां न सिर्फ लोगों को बैठने और विभिन्न ट्रेनों का इंतजार करने में सहूलियत होगी बल्कि लोगों को पानी और शौचालय की भी अच्छी सुविधा मिलेगी।

गौरतलब है कि 6 अगस्त 2023 को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर के 58 रेलवे स्टेशनों के नवीनीकरण की योजना के तहत इन स्टेशनों के नवीनीकरण का काम वर्चुअल तरीके से शुरू करने के लिए आधारशिला रखी थी। इसके तहत पंजाब के 22 रेलवे स्टेशनों के पुनर्निर्माण का प्रस्ताव रखा गया, जिसके तहत 16.50 करोड़ रुपए की लागत से गुरदासपुर के रेलवे स्टेशन को बनाने की परियोजना बनाई गई। प्रभावशाली समारोह के दौरान प्रधानमंत्री ने गुरदासपुर के रेलवे स्टेशन व अन्य रेलवे स्टेशनों के साथ वर्चुअल तरीके से आधारशिला रखी। जिसके बाद यहां काम शुरू किया गया और अब तक इस रेलवे स्टेशन पर काफी काम हो चुका है।

रेलवे स्टेशन का दौरा किया तो देखा कि रेलवे स्टेशन का पूरा रुप ही बदल दिया गया है। यात्रियों के इंतजार के लिए अच्छी व्यवस्था की जा रही है, जिसके तहत नॉन एसी वेटिंग हॉल में करीब 40 लोगों के बैठने की व्यवस्था है, जबकि एसी वेटिंग हॉल में भी 30 लोगों के बैठने की व्यवस्था है।

इसी प्रकार पीने वाली पानी की सुविधा के लिए विभिन्न प्रकार के आरओ एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं तथा शौचालयों को भी आधुनिक तरीके से बनाया जा रहा है ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। शौचालयों में आधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल किया गया है। रेलवे स्टेशन के पहले प्लेटफॉर्म को 600 मीटर तक बढ़ाया गया है। इस प्लेटफॉर्म के ऊपर 100 मीटर का शेड भी बनाया गया है।

Continue Reading

Trending