Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

Asian Games 2023: 12वें दिन गोल्ड से खुला भारत का खाता, तीरंदाजी में बेटियों ने रचा इतिहास

Published

on

Women archery team won gold in Asian Games 2023

Loading

हांगझोऊ। चीन के हांगझोऊ में चल रहे एशियन गेम्‍स 2023 के 12वें दिन ज्‍योति सुरेखा वेनम, अदिति गोपीचंद स्‍वामि और परणीत कौर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को आर्चरी की महिला कंपाउंड टीम फाइनल में गोल्‍ड मेडल दिलाया। भारत ने फाइनल में चीनी ताइपे को 230-229 के अंतर से मात देकर गोल्‍ड मेडल अपने नाम किया। भारत ने एशियन गेम्‍स 2023 में 19वां गोल्‍ड मेडल जीता।

बैडमिंटन में सिंधु की हार

बैडमिंटन में पीवी सिंधु को महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है। बिंगजियाओ ने उन्हें 21-16, 21-12 के अंतर से मात दी। इस हार के साथ ही एशियाई खेलों में पीवी सिंधु का सफर खत्म हो चुका है।

आज इन खेलों में पदक की उम्मीद

एथलेटिक्स – पुरुष मैराथन में ए बेलियप्पा और मान सिंह।

ब्रिज-पुरुष टीम फाइनल।

कुश्ती – महिलाओं के 53 किग्रा राउंड 16 मैच में एंटीम बनाम जैस्मिना इम्मेवा। इसके बाद मेडल राउंड होंगे।

महिलाओं के 97 किग्रा ग्रीको-रोमन क्वार्टरफाइनल में नरिंदर चीमा बनाम ली सेयोल (दक्षिण कोरिया)। इसके बाद मेडल राउंड होंगे।

महिलाओं की फ्रीस्टाइल 57 किग्रा क्वार्टर फाइनल में मानसी बनाम टीबीडी। इसके बाद मेडल राउंड होंगे।

महिलाओं की फ्रीस्टाइल 50 किग्रा राउंड ऑफ 17 में पूजा गहलोत बनाम मनलिका एसाती (थाईलैंड)। इसके बाद मेडल राउंड होंगे।

पुरुषों के ग्रीको-रोमन 130 किग्रा क्वार्टरफाइनल में नवीन का मैच होगा। इसके बाद मेडल राउंड होंगे।

स्क्वैश- हरिंदर पाल संधू और दीपिका पल्लीकल बनाम मलेशिया मिश्रित युगल फाइनल।

तीरंदाजी- पुरुष टीम क्वार्टर फाइनल में ओजस देवतले, अभिषेक वर्मा और समाधान जावकर बनाम भूटान। इसके बाद मेडल राउंड होंगे।

पुरुष एकल फाइनल में स्क्वैश – सौरव घोषाल बनाम एनजी इयान योव (मलयेशिया)।

पदक तालिका में भारत की स्थिति

एशियाई खेल 2023 में भारत ने अब तक 81 पदक हासिल कर लिए हैं। इसके साथ ही भारत पदक तालिका में चौथे स्थान पर बना हुआ है।

भारत के लिए कैसा रहा 11वां दिन

एशियाई खेलों में 11वां दिन भारत के लिए बेहद शानदार रहा। भारत ने कुल 12 पदक जीते। इसमें तीन स्वर्ण, पांच रजत और चार कांस्य शामिल हैं। इस प्रतियोगिता में यह सिर्फ दूसरा दिन था, जब भारत ने 10 से ज्यादा पदक जीते। इससे पहले आठवें दिन भारत को 15 पदक मिले थे।

खेल-कूद

भारत और इंग्लैंड के बीच आज खेला जाएगा टी-20 सीरीज का पहला मैच, यहां देंखे लाइव स्ट्रीमिंग

Published

on

Loading

कोलकाता। भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 आज यानी 22 जनवरी, बुधवार को कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी जिसकी शुरुआत आज से होगी. इस सीरीज में एक बार फिर सूर्यकुमार यादव भारत की कमान संभालते हुए नजर आएंगे. वहीं जोस बटलर इंग्लैंड के कप्तान के रूप में देखेंगे. दोनों टीमों के बीच दिलचस्प मुकाबला होने की उम्मीद है. तो आइए जानते हैं कि आप इस मुकाबले को कब कहां और कैसे लाइव देख पाएंगे.

कहां देखे लाइव स्ट्रीमिंग?

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले पहले टी20 को डिजनी प्लस हॉटस्टार एप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा

कहां होगा मैच?

भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन में खेला जाएगा.

टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल.

टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम

बेन डकेट, हैरी ब्रूक, जेमी स्मिथ, जेमी ओवरटन, जैकब बेथल, लियाम लिविंगस्टोन, जोस बटलर (कप्तान), फिल सॉल्ट, आदिल रशीद, ब्रायडन कार्स, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड, रेहान अहमद, साकिब महमूद.

 

 

 

Continue Reading

Trending