क्रिकेट
एशियन गेम्स 2023: शेफाली वर्मा ने डेब्यू मैच में रच दिया इतिहास, जड़े सर्वाधिक छक्के
नई दिल्ली। एशियन गेम्स 2023 का आयोजन चीन के हांगझोउ में हो रहा है, जहां आज भारतीय महिला क्रिकेट टीम का पहला मैच मलेशिया से हो रहा है। भारतीय टीम सीधे क्वार्टरफाइनल मैच खेलने उतरी है, जिसमें जीत हासिल कर वह सेमीफाइनल में एंट्री करना चाहेगी।
इस मैच में मलेशिया महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय महिला क्रिकेट टीम की शुरुआत भले ही खराब हुई हो, लेकिन सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए दमदार अर्धशतक जड़ा।
इस दौरान शेफाली वर्मा ने एशियन गेम्स में डेब्यू करते हुए एक बड़ा कीर्तिमान हासिल कर लिया है। शेफाली ने एशियन गेम्स के डेब्यू मैच में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम किया और शेफाली एशियन गेम्स में अर्धशतक जड़ने वाली पहली भारतीय क्रिकेटर बन गई है।
दरअसल, बारिश के चलते एशियन गेम्स में भारतीय महिला क्रिकेट टीम बनाम मलेशिया का मैच 15 ओवर का खेलने का फैसला किया गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने दो विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए। टीम इंडिया की तरफ से सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 16 गेंदों में 27 रन बनाए। इसके बाद शेफाली वर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए छक्कों की बौछार की।
शेफाली वर्मा ने 39 गेंदों का सामना करते हुए 67 रन की पारी खेली, जिसमें कुल 5 छक्के और 4 चौके शामिल रहे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 171 का रहा। उनके अलावा जेमिमाह रोड्रिगज ने 29 गेंदों में 47 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें 6 चौके शामिल रहे। रिचा घोष ने आखिरी ओवर तक पावर हिटिंग करते हुए कुल 21 रन की नाबाद पारी खेली।
शेफाली ने T-20I में हासिल किया बड़ा मुकाम
बता दें कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम की विस्फोटक ओपनर शेफाली वर्मा ने 31 गेंदों का सामना करते हुए अर्धशतक ठोका। 11वें ओवर की पहली गेंद पर गगनचुंबी छक्का जड़कर उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया।
बता दें कि शेफाली वर्मा ने अपनी पारी में कुल 5 छक्के जड़े और वह एशियन गेम्स के डेब्यू मैच में सर्वाधिक छक्के जड़ने वाली क्रिकेटर बन गई। इसके साथ ही शेफाली वर्मा ने सबसे कम उम्र (19 साल) में टी-20 क्रिकेट में 50 छक्के पूरे कर लिए हैं।
क्रिकेट
पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे आप, पाकिस्तानी फैन ने सूर्य कुमार यादव से पूछा सवाल, मिला मजेदार जवाब
केप टाउन। भारतीय टीम इस समय साउथ अफ्रीकी दौरे पर चार टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है। सीरीज के दो मुकाबले हो चुके हैं और सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है। भारतीय टीम ने पहला मुकाबला धमाकेदार अंदाज में 61 रनों से जीता था। जबकि दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी थी।
सीरीज का तीसरा मैच अब मुकाबला 13 नवंबर को सेंचुरियन सुपर स्पोर्ट्स पार्क में खेला जाएगा। इस मैच को जीतकर टीम इंडिया सीरीज में बढ़त लेना चाहेगी। मैच से इतर सूर्यकुमार यादव समय निकलकर बाहर घूम रहे थे। तभी एक पाकिस्तानी फैन ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम के पाकिस्तान ना आने पर उनसे सवाल पूछा।
सूर्या ने दिया शानदार जवाब
सूर्यकुमार यादव की पाकिस्तानी फैंस से मुलाकात हुई। तब एक पाकिस्तानी फैन ने कप्तान सूर्या से पूछा कि आप एक बात मुझे बता सकते हैं कि आप पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे हैं ? इस पर सूर्यकुमार ने हंसते हुए जवाब दिया कि ये हमारे हाथ में थोड़ी है। इस बाद वह मुस्कराने लगते हैं। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में सूर्या के साथ उनके टीम के साथी रिंकू सिंह भी दिखाई दे रहे हैं।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
स्वस्थ रखने का अच्छा व आसान उपाय है टहलना, कई बीमारियों से करेगा बचाव
-
नेशनल2 days ago
केजरीवाल की हालत खराब, उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है: बीजेपी
-
नेशनल2 days ago
बीजेपी अगर सत्ता में आई तो ये झुग्गी वालों और गरीब तबके के लोगों को राक्षसों की तरह निगल जाएगी: केजरीवाल
-
नेशनल2 days ago
जानें कौन था एक करोड़ का इनामी नक्सली जयराम उर्फ चलपती, जिसे सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में किया ढेर
-
गुजरात2 days ago
सूरत के ज्वैलर्स का कमाल, 4.7 कैरेट के हीरे पर उकेरा डोनाल्ड ट्रंप का चेहरा
-
राजनीति2 days ago
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ
-
नेशनल2 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा के स्थापना दिवस पर राज्यों की जनता को दी बधाई
-
मुख्य समाचार2 days ago
कोलकाता रेप केस: हम कोर्ट के फैसले से खुश नहीं, दोषी को मिलनी चाहिए फांसी की सजा : ममता बनर्जी