Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

बरेली: मनचलों ने छात्रा को ट्रेन के आगे फेंका, दोनों पैर और एक हाथ कटे

Published

on

Miscreants threw girl student in front of train in Bareilly

Loading

बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली से दिल दहला देने वाली खबर आ रही है। यहां के सीबीगंज इलाके में मनचलों ने कोचिंग से लौट रही एक छात्रा के साथ छेड़खानी की। छात्रा ने जब इसका विरोध जताया तो मनचलों ने उसे चलती ट्रेन के आगे फेंक दिया। घटना में छात्रा बुरी तरह जख्मी हो गई है। उसके दोनों पैर और एक हाथ कट गए हैं। कई हड्डियां भी टूट गई हैं। अस्पताल में छात्रा को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।

छात्रा का परिवार सीबीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में रहता है। छात्रा हर दिन शाम को सीबीगंज में कोचिंग पढ़ने जाती है। आरोप है कि छात्रा के आने-जाने के दौरान एक मनचला और उसका साथी उससे छेड़छाड़ करते थे। छात्रा ने घरवालों को इस बारे में बताया तो उन्होंने आरोपियों के घरों पर शिकायत की, पर वह नहीं माने।

कोचिंग से लौट रही थी छात्रा

छात्रा के चाचा ने बताया कि मंगलवार शाम उसकी भतीजी कोचिंग से घर लौट रही थी। इसी दौरान खड़ौआ रेलवे क्रॉसिंगके पास वह लहूलुहान हालत में मिली। उसके दोनों पैर और एक हाथ कटे हुए थे। उन्हें पता लगा है कि दो युवकों ने उसे रास्ते में रोक लिया और छेड़छाड़ करने की कोशिश की थी।

छात्रा अस्पताल में भर्ती

छात्रा को मिनी बाईपास स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले में इंस्पेक्टर सीबीगंज अशोक कुमार कांबोज ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। पुलिस ने ही उसे इज्जतनगर क्षेत्र के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। पीड़िता इंटर की स्टूडेंट है।

एसपी सीटी बोले

एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया कि मामले में एक लड़के गिरफ्तार किया गया है दूसरा अब भी फरार है। उसकी तलाश की जा रही है। अभी नहीं कहा जा सकता कि छात्रा को ट्रेन के आगे फेंका गया। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट लिखकर जांच की जाएगी।

सीएम योगी सख्त, दरोगा और सिपाही सस्पेंड

मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। वहीं,इस मामले में प्रभारी निरीक्षक, हलका दरोगा और बीट सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं, छात्रा के उपचार की व्यवस्था और 5 लाख राहत राशि तत्काल दिए जाने के भी निर्देश दिए गए हैं।

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश के अतरैला टोल प्लाजा पर एसटीएफ ने मारा छापा, 120 करोड़ रुपये के घोटाले का किया पर्दाफाश

Published

on

Loading

मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने NHAI के अतरैला टोल प्लाजा पर छापा मारकर देशभर में फैले टोल वसूली के नेटवर्क से 120 करोड़ रुपये के घोटाले का पर्दाफाश किया है. लखनऊ एसटीएफ ने बीते मंगलवार को मिर्जापुर के लालगंज स्थित अतरैला टोल प्लाजा पर छापा मारकर टोल मैनेजर समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. एसटीएफ ने आरोपियों के पास से 5 मोबाइल, दो लैपटॉप, प्रिंटर समेत 19 हजार रुपये भी किये बरामद किये हैं. एसटीएफ के इंस्पेक्टर दीपक सिंह ने बताया कि एनएचएआई के दर्जनों टोल प्लाजा पर गड़बड़ी की शिकायतें मिलने के बाद इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया.

इस तरह NHAI को लगा रहे थे चूना

टोल टैक्स में हो रहे इस घोटाले में बिना फास्ट टैग वाली गाड़ियों या फ़ास्ट टैग एकाउंट में कम पैसे वाली गाड़ियों के ज़रिए हो रहा था। पूरे देश मे ऐसी गाड़ियों से टोल पर दोगना टोल लिया जाता है। इस सॉफ्टवेयर के ज़रिए बिना फास्ट टैग वाली गाड़ियों या फ़ास्ट टैग एकाउंट में कम पैसे वाली गाड़ियों से दोगना पैसा तो लिया जाता था। फर्ज़ी रसीद भी दी जाती थी, लेकिन ये पैसा कर्मचारी आपस मे बांट लेते थे।

ये NHAI के खाते में नहीं जमा होता था। टोल का 50 फीसदी पैसा NHAI के खाते में जमा होता है। रोजाना इस सॉफ्टवेयर के ज़रिए इस अकेले टोल से 40 से 50 हज़ार रुपये की कमाई होती है। इस टोल पर पिछले दो साल से इस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर करीब 120 करोड़ रुपये का घोटाला किया गया है।

42 टोल प्लाजा पर सॉफ्टवेयर इंस्टाल करने का दावा

एसटीएफ के मुताबिक इस घोटाले का मुख्य आरोपी आलोक कुमार सिंह ने MCA किया हुआ है। आलोक ने एसटीएफ को बताया कि देश के करीब 200 टोल पर इस तरह का घपला हो रहा है और उसने खुद 42 टोल प्लाजा पर ये सॉफ्टवेयर इंस्टाल किया है। अब एसटीएफ बाकी टोल प्लाजा में लगे इस सॉफ्टवेयर को पकड़ने की कोशिश कर रही है। फिलहाल एसटीएफ ने अभी यह खुलासा नहीं किया है कि जिन 42 टोल प्लाजा पर सॉफ्टवेयर इंस्टाल किए गए हैं वे किन जगहों पर हैं।

 

 

 

 

 

Continue Reading

Trending