Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

पंजाब

भगवंत मान सरकार ने प्ले स्कूलों के लिए लागू की नई पॉलिसी

Published

on

Loading

चंडीगढ़। पंजाब की भगवंत मान सरकार ने प्ले स्कूलों के लिए नई पॉलिसी लागू की है. प्ले स्कूलों की बिल्डिंग से लेकर टीचर्स तक के लिए गाइडलाइन तय की गई है, जिसकी मॉनिटरिंग भी की जाएगी. महिला और बाल विकास मंत्री डॉक्टर बलजीत कौर ने कहा, स्कूलों में एडमिशन के लिए बच्चे का कोई स्क्रीनिंग टेस्ट या पेरेंट्स इंटरव्यू नहीं होगा. इन स्कूलों में जंक फूड पूरी तरह से बंद रहेगा, साथ ही घर से भी टिफिन में जंक फूड नहीं आ सकता है.

चंडीगढ़ में मंत्री बलजीत कौर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पेरेंट्स से अपील की कि वह बच्चों को स्कूलों में दाखिल करवाने से पहले यह चेक कर लें कि स्कूल रजिस्ट्रर्ड है या नहीं है. उन्होंने कहा, इसकी जानकारी सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा, बच्चों की सेहत से खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा. एक कमरे में चलने वाले प्ले स्कूल पूरी तरह बंद होंगे. पहले सरकार का कंट्रोल आंगनवाड़ी केंद्रों पर था, जबकि अब सारे प्ले सेंटर कवर किए जाएंगे.

3-6 साल तक के बच्चों के लिए पॉलिसी

पंजाब में अब पेरेंट्स का इंटरव्यू और बच्चों की स्क्रीनिंग नहीं होगी.

स्कूल ओवर क्राउडेड न हो.

प्ले स्कूल में 20 से ज्यादा बच्चे नहीं होने चाहिए.

स्कूल की बाउंड्री सुरक्षित होनी चाहिए.

खेलने की जगह पर्याप्त होनी चाहिए.

लड़के लड़कियों के अलग-अलग टॉयलेट होने चाहिए.

सभी प्ले स्कूल रजिस्टर्ड होने चाहिए.

क्लास रूम में सीसीटीवी कैमरे और फायर अक्यूपमेंट होने चाहिए.

सभी प्ले स्कूल को प्रशासन के पास रजिस्ट्रेशन करवाना होगा.

प्ले स्कूल में एक टीचर 20 से अधिक बच्चों को अटेंड नहीं करेगा.

केयरटेकर भी पर्याप्त संख्या में होने चाहिए.

बिल्डिंग पूरी तरह सुरक्षित होनी चाहिए.

बच्चो को नींद आने पर आराम करने के लिए अलग से रेस्ट रूम होना चाहिए.

स्कूल में बच्चों को पैरेंट्स जंकफूड न दें, न ही स्कूल के नजदीक किसी दुकान से बच्चे ले सके.

प्ले स्कूल में बच्चों को आडियो-वीडियो माध्यम से सिखाया जाए, बच्चों पर किसी भी तरह से मानसिक बोझ नहीं पड़ना चाहिए.

हर महीने बच्चों की स्वस्थ जांच होनी चाहिए, स्वास्थ्य जांच का स्कूल रिकॉर्ड भी रखेगा.

प्ले स्कूल बच्चों से डोनेशन नहीं ले सकता, स्कूल में फीस भी निर्धारित करनी होगी.

 

 

 

Continue Reading

पंजाब

भगवंत सिंह मान ने नशे के खिलाफ राज्य सरकार द्वारा उठाए गए सख्त कदम और नीतियों से केंद्रीय गृह मंत्री को कराया अवगत

Published

on

Loading

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को मुख्यमंत्रियों के साथ नशा तस्करी और राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई। मीटिंग में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए इस बैठक में हिस्सा लिया। नशा तस्करी और राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे संवेदनशील मसले पर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रतिनिधियों के साथ कई बिंदुओं पर चर्चा हुई।

बैठक में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने नशे के खिलाफ राज्य सरकार द्वारा उठाए गए सख्त कदम और नीतियों से केंद्रीय गृह मंत्री को अवगत कराया। मान ने कहा कि सीमावर्ती राज्य होने के नाते हम नशों की रोकथाम और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए केंद्र सरकार से सहयोग की उम्मीद करते हैं और मिलकर काम करने के लिए वचनबद्ध हैं।

मान ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी की देश के मुख्यमंत्रियों के साथ नशा तस्करी और राष्ट्रीय सुरक्षा के अहम मुद्दे को लेकर हुई मीटिंग के दौरान वीडियो कान्फ्रेंसिंग के ज़रिये हिस्सा लिया। नशा तस्करी और राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रतिनिधियों के साथ सकारात्मक चर्चा हुई।

उन्होंने आगे कहा, नशों के खिलाफ पंजाब की सख्त नीतियों और नशों के खिलाफ हासिल की गई सफलता से गृह मंत्री जी को अवगत करवाया। सीमावर्ती राज्य होने के नाते हम नशों की रोकथाम और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए केंद्र सरकार से सहयोग की उम्मीद करते हैं और मिलकर काम करने के लिए वचनबद्ध हैं।

 

Continue Reading

Trending