Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

आईआरसीटीसी द्वारा आगामी माह में भारत गौरव पर्यटक ट्रेन, अंतरराष्ट्रीय/घरेलु हवाई यात्रा टूर पैकेजों का होगा संचालन

Published

on

Loading

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) भारत सरकार के रेल मंत्रालय के अन्तर्गत एक केन्द्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम है। आईआरसीटीसी को रेलवे स्टेशनों, ट्रेनों और अन्य स्थानों पर खानपान और आतिथ्य सेवाओं को उन्नत करने, पेशेवर बनाने और प्रबंधित करने और घरेलू और अन्तर्राट्रीय पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारतीय रेलवे की एक विस्तारित शाखा के रूप में स्थापित किया गया है।

*भारत गौरव पर्यटक ट्रेन* – भारत सरकार की “एक भारत श्रेष्ठ भारत” एवं “देखो अपना देश” योजना के अर्न्तगत इंडियन रेलवे केटरिंग एण्ड टूरिज्म कार्पोरेशन लि0 (आईआरसीटीसी) द्वारा भारत गौरव पर्यटक ट्रेन द्वारा निम्न यात्राएं आगामी माह में प्रस्तावित हैं-

दिसंबर मे गोरखपुर से दक्षिण भारत यात्रा-रामेश्वरम्, मदुरई(मीनाक्षी मन्दिर)र्, कन्याकुमारी, तिरूपति (बाला जी, पदमावती मन्दिर एवं श्री कालाहस्ति) एवं कुरूनूल (मल्लिकार्जुन ज्योर्तिलिंग

जनवरी में योग नगरी ऋषिकेश से 7 ज्योतिर्लिंग यात्रा (ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ, द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर, त्रयंबकेश्वर, घृष्णेश्वर और भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग)

फरवरी में आगरा से पूरी गंगासागर यात्रा (बैद्यनाथ, गया, पुरी, कोणार्क, गंगासागर, कोलकाता, वाराणसी और अयोध्या)

मार्च में योग नगरी ऋषिकेश से दक्षिण भारत यात्रा-रामेश्वरम्, मदुरई(मीनाक्षी मन्दिर)र्, कन्याकुमारी, तिरूपति (बाला जी, पदमावती मन्दिर एवं श्री कालाहस्ति) एवं कुरूनूल (मल्लिकार्जुन ज्योर्तिलिंग)

*अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा पैकेज टूर*

आईआरसीटीसी इस वर्ष में लखनऊ से वियतनाम (क्रूज सहित), सिंगापुर मलेशिया, थाईलैंड, दुबई, जापान एवं बाली के लिये अंतरराष्ट्रीय हवाई टूर पैकेज आगामी माह में प्रस्तावित है।

*घरेलु हवाई यात्रा पैकेज टूर-* आईआरसीटीसी इस वर्ष में लखनऊ से राजस्थान, अंडमान, पुरी, केरल, तिरुपति, जगन्नाथ पुरी, द्वारका, सोमनाथ, उज्जैन, ओंकारेश्वर एवं कच्छ के लिये घरेलु हवाई टूर पैकेज आगामी माह में प्रस्तावित है।

*रेल टूर पैकेज* – आईआरसीटीसी, क्षेत्रीय कार्यालय, लखनऊ द्वारा माता वैष्णोदेवी, शिरडी, चंडीगढ,़ शिमला, रामेश्वरम, मदुरै, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी अहमदाबाद, कामाख्या, शिलांग, नैनीताल, वाराणसी, सारनाथ, जयपुर, पुष्कर,जोधपुर, जैसलमेर, बीकानेर, अयोध्या, पुणे, भीमाशंकर, लोनावाला, द्वारकाधीश एवं द्वारका नागेश्वर धाम के लिए रेगुलर ट्रेन में कन्फर्म टिकट के साथ से रेल टूर पैकेज उपलब्ध है।

उक्त यात्रा की बुकिंग हेतु पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है।

अधिक जानकारी एवं बुकिंग के लिये नीचे दिये गये मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते है-
लखनऊ- 8287930913/8287930911/8287930922/8287930908/8287930902/8287930914/8287930912
दिनांक- 28.10.2024

Continue Reading

प्रादेशिक

हरियाणा के पंचकूला में ट्रिपल मर्डर, बर्थडे पार्टी मनाने आए दो युवकों और एक युवती की गोली मारकर हत्या

Published

on

Loading

पंचकूला| हरियाणा के पंचकूला ट्रिपल मर्डर से दहल गया है। यहां एक रेस्टोरेंट में देर रात ताबड़तोड़ गोलियां चलीं जिसमें एक युवती और दो युवकों की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फायरिंग में मारे गए युवकों और युवती की पहचान फरीदाबाद निवासी विक्की, दिल्ली निवासी विनीत और हिसार निवासी निया के रूप में हुई। घटना पंचकूला के मोरनी रोड स्थित बुर्जकोटिया रोड पर सल्तनत रेस्टोरेंट की है। यह घटना रविवार की देर रात लगभग 3 बजे हुई है। तीनों मृतक दिल्ली के रहने वाले बताए जा रहे हैं। पुलिस को मामला गैंगवार का लग रहा है, क्योंकि मारे एक युवक क्रिमिनल रिकॉर्ड मिला है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। हमलावरों का सुराग लगाने के लिए होटल में लगे CCTV कैमरे खंगाले जा रहे हैं।

सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि एक इटियोस कार में तीन युवक आए और रेस्टोरेंट के बाहर खड़ी कार में ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं और तीनों की हत्या करके फरार हो गए। घटना की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम पर लगभग साढ़े 3 बजे मिली। तुरंत घटनास्थल पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को मार्चरी में रखवा दिया है।पुलिस के मुताबिक रोहित भारद्वाज की जन्मदिन की पार्टी सल्तनत होटल पिंजौर में मनाने 8 से 10 लड़के आए थे। इस होटल के बाहर पार्किंग में एक स्कॉर्पियो में 2 लड़के एक लड़की बैठे थे जिन पर अज्ञात लोगों ने एक गाड़ी में आ कर फायरिंग कर दी। 15/16 राउंड की फायर हुई जिससे तीनों युवक युवतियों की कार में ही मौत हुई। इनके नाम विक्की, विनीत और निया है।

घटना के बाद सल्तनत होटल के मैनेजर मनील मोंगिया व कर्मचारी मौके से फरार हैं। पुलिस की टीम मौके पर जांच कर रही है। मृतकों के दोस्तों से पूछताछ की जा रही है। मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखवा दिया गया है। मृतक दोनों लड़के सगे मामा भांजा बताए जा रहे है। मृतक विक्की के खिलाफ वर्ष 2019 में थाना सैक्टर 20 पंचकूला में मुकदमा दर्ज किया गया था। दिल्ली का रहने वाला विक्की अपराधी किस्म का था।

Continue Reading

Trending