प्रादेशिक
अफ्रीकी देश से बिहार लौट 5 लोग कोरोना पॉजिटिव, जीनॉम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया सैंपल
पटना। बिहार के गोपालगंज जिले में रविवार को अफ्रीका के ओमिक्रॉन प्रभावित देशों से आए पांच यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं । उनके सैंपल को जीनोम सीक्वेंसींग के लिए भेजा गया है। ये मरीज हाल ही में गोपालगंज पहुंचे थे। कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार, जिला प्रशासन ने इन यात्रियों का आरटी-पीसीआर परीक्षण किया और उनका रिपोर्ट पॉजिटिव निकला।
इसके बाद जिला प्रशासन ने उन्हें जिले के एक अवलोकन केंद्र में भेज दिया। गोपालगंज में सिविलि सर्जन कार्यालय ने कहा, जीनोम सीक्वेंसींग की प्रक्रिया अब शुरू हो गई है। वे बहुत जल्द इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आईजीआईएमएस) में जीनोम सीक्वेंसींग से गुजरेंगे। उन परिणामों के बाद, यह स्पष्ट होगा कि वे ओमिक्रॉन से संक्रमित हैं या नहीं।
कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है, हमने दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों की जांच के लिए सभी एहतियाती कदम उठाए हैं। हम अन्य देशों से आने वाले यात्रियों के नाम प्राप्त करने के लिए नागरिक उड्डयन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के संपर्क में भी हैं। उन्होंने कहा, दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमों को रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर तैनात किया गया है।
उत्तर प्रदेश
महाकुम्भ के लिए देश-विदेश में भव्य रोड शो करेगी योगी सरकार
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में शुक्रवार को आयोजित हुई मंत्रीपरिषद् की बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है। इन में महाकुम्भ 2025 के लिए देश के तमाम बड़े शहरों और विदेशों में भव्य रोड शो के आयोजन के प्रस्ताव को सरकार ने मंजूर कर लिया है। इसके अलावा महाकुम्भ के लिए 220 वाहनों की खरीद का रास्ता भी साफ हो गया है। बता दें कि 13 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रयागराज में भव्य महाकुम्भ का आयोजित हो रहा है। सनातन धर्म के इस सबसे बड़े उत्सव को भव्य बनाने को लेकर योगी सरकार मिशन मोड में जुटी हुई है।
महाकुम्भ 2025 के लिए देश-विदेश में होंगे भव्य रोड शो
शुक्रवार को लोकभवन में कैबिनेट मंत्री ए के शर्मा ने मीडिया को बताया कि 13 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रयागराज में भव्य महाकुम्भ का आयोजन हो रहा है। भारत की सनातन संस्कृति का प्रचार-प्रसार भारत और भारत के बाहर अनेक देशों में किये जाने का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा सुझाव दिया गया था। इसके अंतर्गत देश के विभिन्न बड़े शहरों और विदेशों में भी मंत्रीगणों के नेतृत्व में रोड शो का आयोजन होगा। भारत के अंदर नई दिल्ली, मुम्बई पुणे, जयपुर, हैदराबाद, तिरुवनंतपुरम, अहमदाबाद, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलूरु, गुवाहाटी, देहरादून, भोपाल, चंडीगढ़ और पटना जैसे शहरों में रोड शो का आयोजन होगा। वहीं विदेश में नेपाल, थाईलैंड, इंडोनेशिया और मॉरिशस के साथ ही अन्य राष्ट्रों में भी रोड शो होगा। रोड शो का खर्च भी नगर विकास विभाग वहन करेगा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक शहर में रोड शो पर 20 से 25 लाख का खर्च आएगा। फिक्की और सीआईआई को इस रोड शो में पार्टनर बनाया जाएगा।
220 वाहनों की खरीद करेगी सरकार
मंत्री ए के शर्मा ने बताया कि महाकुम्भ के लिए सरकार ने 220 वाहन खरीदने का फैसला लिया है। इसके लिए 27.48 करोड़ रुपए खर्च किये जाएंगे। इनमें 40 महिन्द्रा बोलेरो नियो, 160 बोलेरो बी6 बीएसवीआई और 20 बसों की खरीद की जाएगी।
-
राजनीति3 days ago
महाराष्ट्र विस चुनाव: सचिन ने डाला वोट, बोले- सभी लोग बाहर आकर मतदान करें
-
प्रादेशिक3 days ago
यूपी उपचुनाव : मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट पर बवाल, पुलिस ने संभाला मोर्चा
-
प्रादेशिक3 days ago
नई दिल्ली में भव्य ‘महाकुंभ कॉन्क्लेव’ का आयोजन करेगी योगी सरकार
-
हरियाणा2 days ago
गोधरा कांड पर बनी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म को हरियाणा में टैक्स फ्री किया गया, सीएम सैनी ने कहा फिल्म को जरूर देखें
-
करियर2 days ago
उ.प्र.पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने जारी किया 2024 कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट
-
राजनीति2 days ago
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने जारी की अपनी पहली लिस्ट, जानें किस को कहा से मिला टिकट
-
झारखण्ड2 days ago
JHARKHAND EXIT POLL : किसी बनेंगी सरकार, किसके सर पर सजेगा ताज ?
-
मुख्य समाचार3 days ago
शराब समझकर टॉयलेट क्लीनर की पूरी बोतल पी गया बुजुर्ग, मौत