प्रादेशिक
एक के बाद एक सीरियल विस्फोट से दहला बिहार का खगड़िया, 14 लोग घायल, किसी की उम्र चार तो किसी की पांच साल
बिहार के खगड़िया में गुरुवार को तीन सीरियल बम धमाके हुए जिससे हर कोई दहल उठा। इस बम विस्फोट में 14 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनमें 4 बच्चे भी शामिल हैं। बम विस्फोट के घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खगड़िया के एसपी अमितेश कुमार के मुताबिक एक चश्मदीद ने दावा किया है कि 20-23 छोटे बमों का एक समूह जमीन पर गिरने के बाद बड़ा धमाका हुआ। आसपास के इलाकों को खाली करा दिया गया है। एटीएस व अन्य टीमें पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है।
Bihar | 14 people injured in a bomb blast in Khagaria. As per primary probe, a total of 3 blasts took place out of which 2 were of low intensity. An eyewitness claimed, the major blast took place after a cluster of 20-23 small bombs fell on ground: Khagaria SP Amitesh Kumar pic.twitter.com/9vOGHWPxOx
— ANI (@ANI) February 24, 2022
बखरी बस स्टैंड के पास हुआ विस्फोट
विस्फोट खगड़िया नगर थाना क्षेत्र में बखरी बस स्टैंड के पास हुआ। गुरुवार को एक के बाद एक कई धमाके हुए। पीड़ितों ने बताया कि यहां का रहने वाले सतीश कुमार कहीं से बोरा में कचरा चुनकर आया था। कचरे से भरे बोरे को जैसे ही घर के पास फेंका, ताबड़तोड़ धमाके शुरू हो गये। बम धमाकों में आसपास रहे दर्जनभर लोग गंभीर रूप से झुलस गए।
आसपास के जिलों में सुरक्षा बढ़ाई गई
घटना की सूचना पर डीएम आलोक रंजन घोष, एसपी अमितेश कुमार सदर एसडीओ धर्मेंद्र कुमार ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली। डीएम आलोक रंजन घोष ने बताया कि बम निरोधक दस्ता को बुलाया जा रहा है। घटना के आसपास की जगह को खाली करा दिया गया है और खगड़िया और आसपास के जिलों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
IANS News
लखनऊ की ठग महिला, अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल दिखाकर ठगे करोड़ रुपये
लखनऊ | उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में महिलाओं से करोड़ों की ठगी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि एक महिला जो अपने आप को IAS अधिकारी की पत्नी बनाकर महिलाओं को किटी पार्टी करती थी। जिसके बाद धीरे-धीरे उन महिलाओं से उसने करीब डेढ़ करोड़ की ठगी कर ली। इस मामले में इस ठगी करने वाली महिला पर एफआईआर दर्ज करते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दिया है।
बताया जा रहा है कि रश्मि सिंह ने किटी पार्टी के जरिए बिजनेसमैन की पत्नियों और अन्य महिलाओं को अपना शिकार बनाया. पीड़ित महिलाओं के मुताबिक, वह पहले उनसे दोस्ती करती, उन्हें अपने घर बुलाती और छोटे-मोटे गिफ्ट देकर विश्वास हासिल करती. इसके बाद वह म्युचुअल फंड और किटी पार्टी में निवेश करने पर बड़ा लाभ दिलाने का लालच देकर उनसे मोटी रकम ऐंठ लेती थी.
किस तरह के बहाना करती थी महिला
* मेरा पति मुझे मारता है, कुछ पैसे चाहिए
* मुझे बच्चों की फीस भरनी है, कुछ पैसे चाहिए
* म्यूच्यूअल फंड से फायदा करवा दूंगी, पैसे दे दो
किस सहेली से कितने पैसे ठगे 👇
* नेहा गाडरू से 13 लाख
* अनामिका राय से 25 लाख
* प्रिया जायसवाल से 38 लाख
* हरजीत कौर से 27 लाख
* लवदीप कौर से 30 लाख
* प्रीति कालरा से 1 लाख
* कोपल श्रीवास्तव से 15 लाख
* पिंकी से 5 लाख
* सारिका जायसवाल से 5 लाख
* हरप्रीत से 1.5 लाख रुपये
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
प्रादेशिक3 days ago
बहु-बेटियों की इज्जत के लिए करें मतदान – केंद्रीय मंंत्री गिरिराज सिंह
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
एनडीए सरकार बनने पर घुसपैठियों को लात मारकर निकालेंगेः योगी