नेशनल
बीजेपी नेता और पूर्व विधायक तरविंदर सिंह मारवाह ने राहुल गांधी को दी जान से मारने की धमकी
नई दिल्ली। लोक सभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी इन दिनों अमेरिका के दौरे पर हैं। इस दौरे पर राहुल गांधी ने इंटरव्यू दिया था। इंटरव्यू में राहुल गांधी ने कहा था कि “भारत में सिख समुदाय के बीच इस बात की चिंता है कि उन्हें पगड़ी, कड़ा पहनने की इजाजत मिलेगी या नहीं? क्या वो गुरुद्वारे जा पाएंगे? यह चिंता सिर्फ सिखों की नहीं, बल्कि सभी धर्मों के लोगों की है।”
तरविंदर सिंह मारवाह का बयान
बीजेपी के नेता और पूर्व विधायक तरविंदर सिंह मारवाह एक प्रदर्शन कर रहे थे। इसी बीच बीजेपी नेता ने राहुल गांधी को जान से मारने की धमकीदी है। तरविंदर सिंह मारवाह ने कहा कि-राहुल गांधी बाज आ जा, नहीं तो आने वाले टाइम में तेरा भी वही हाल होगा जो तेरी दादी का हुआ।इस बात पर कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने जमकर विरोध किया।
कांग्रेस ने अपने X अकाउंट पर शेयर किया वीडियो।
दिल्ली BJP का नेता और पूर्व विधायक, तरविंदर सिंह मारवाह ने आज प्रदर्शन के दौरान कहा: “राहुल गांधी बाज आ जा, नहीं तो आने वाले टाइम में तेरा भी वही हाल होगा जो तेरी दादी का हुआ”BJP का ये नेता खुलेआम देश के नेता प्रतिपक्ष की हत्या की धमकी दे रहा है. मोदी जी, अपने पार्टी के इस नेता की धमकी पर आप चुप नहीं रह सकते हैं.ये बेहद गंभीर मामला है. आपके पार्टी के नफरत की फैक्ट्री का ये प्रोडक्ट है. इस पर कार्रवाई करनी ही होगी.
नेशनल
पीएम मोदी ने दी मकर संक्रांति की शुभकामनाएं
नई दिल्ली। पीएम मोदी ने मंगलवार को देशभर के लोगों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए सभी को मकर संक्रांति की बधाई दी. अपनी पोस्ट में पीएम मोदी ने लिखा, “सभी देशवासियों को मकर संक्रांति की अनेकानेक शुभकामनाएं. उत्तारयण सूर्य को समर्पित यह पावन उत्सव आप सबके जीवन में नई ऊर्जा और नए उत्साह का संचार करे.”
सभी देशवासियों को मकर संक्रांति की अनेकानेक शुभकामनाएं। उत्तरायण सूर्य को समर्पित यह पावन उत्सव आप सबके जीवन में नई ऊर्जा और नए उत्साह का संचार करे।
बता दें कि इससे पहले सोमवार को पीएम मोदी ने केंद्रीय मंत्रिमंडल के अपने सहयोगी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष जी किशन रेड्डी के आवास पर संक्रांति समारोह में हिस्सा लिया था. उन्होंने राजधानी दिल्ली के नारायणा विहार इलाके में लोहड़ी के मौके पर आयोजित एक समारोह में भी हिस्सा लिया था और देशवासियों को कृषि से जुड़े इस त्योहार की शुभकामनाएं दीं थी.
रेड्डी के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा अध्यक्ष जे. पी. नड्डा, तेलुगु फिल्म स्टार चिरंजीवी, बैडमिंटन खिलाड़ी पी. वी. सिंधु और कई केंद्रीय मंत्री भी कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी मौजूद थे.
-
आध्यात्म20 hours ago
मकर संक्रांति पर क्यों खाते है खिचड़ी, जानें इसका महत्व और लाभ
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
डोनाल्ड ट्रंप के शपथग्रहण समारोह के लिए भारत को मिला न्योता, विदेश मंत्री एस जयशंकर करेंगे शिरकत
-
मनोरंजन2 days ago
नितिन गडकरी और अनुपम खेर ने देखी ‘इमरजेंसी’, साथ में कंगना भी थी मौजूद
-
प्रादेशिक3 days ago
थके हुए मुख्यमंत्री ने रिटायर्ड अधिकारियों के साथ मिलकर बिहार के युवाओं की आशाओं को निराशाओं में बदल दिया – तेजस्वी यादव
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
14 जनवरी को अपना आखिरी भाषण देंगे जो बाइडेन
-
मनोरंजन3 days ago
मॉडल और एक्ट्रेस चुम दरांग के सपोर्ट में आए अरुणाचल प्रदेश के CM पेमा खांडू
-
खेल-कूद3 days ago
पूर्व भारतीय कोच कप्तान और महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ आज मना रहे हैं अपना 51वां जन्मदिन
-
राजनीति2 days ago
अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी पर लगाया झुग्गियों को तोड़ने का आरोप