खेल-कूद
बॉर्डर-गावस्कर सीरीज : 180 रनों पर ढेर हुई भारतीय टीम, स्टार्क ने झटके 6 विकेट
एडिलेड। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच का एडिलेड में आज यानी 6 दिसंबर से आगाज हो चुका है। एडिलेड में खेले जा रहे इस डे-नाइट टेस्ट में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारतीय पारी का आगाज बेहद खराब रहा। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने पारी की पहली ही गेंद पर यशस्वी जायसवाल को LBW आउट कर दिया। केएल और शुभमन गिल ने कुछ हद तक पारी को संभालने का काम किया लेकिन पार्टनरशिप टूटते ही भारतीय टीम महज 180 रन पर ढेर हो गई।
भारत के खिलाफ टेस्ट और वनडे दोनों में 6+ विकेट लेने वाले गेंदबाज
इमरान खान (3 टेस्ट मैच और 1 वनडे)
मुथैया मुरलीधरन (3 टेस्ट मैच और 1 वनडे)
अजंता मेंडिस (1 टेस्ट मैच और 1 वनडे)
मिचेल स्टार्क (1 टेस्ट मैच और 1 वनडे)
मैच का लेखा – जोखा
टीम इंडिया ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 180 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दमदार शुरुआत करते हुए 1 विकेट के नुकसान पर 86 रन बना लिए हैं। दूसरे दिन के खेल में ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्नस लाबुशेन (20) और नाथन मैकस्वीनी पारी (38) को आगे बढ़ाएंगे। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह एकमात्र विकेट लने वाले गेंदबाज रहे।
खेल-कूद
पाकिस्तान के पूर्व स्टार ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी के बिगड़े बोल, भारत को लेकर कही बड़ी बात
नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान की धरती पर होना है। लेकिन बीसीसीआई ने वहां टीम भेजने से मना कर दिया है और हाइब्रिड मॉडल मांग की। जिसे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सिरे से नकार दिया था। फिर रिपोर्ट्स आईं कि आईसीसी ने पीसीबी को या तो हाइब्रिड मॉडल मानने या चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर रहने का अल्टीमेटम दिया।
इस दौरान आईसीसी ने बीसीसीआई और पीसीबी के अधिकारियों के साथ कई बैठकें की, जिनमें पीसीबी हाइब्रिड मॉडल पर राजी है। लेकिन उसने यह शर्त भी रख दी है कि उसके लिए भी भारत में होने वाले टूर्नामेंट्स के लिए हाइब्रिड मॉडल लागू होगा। जो बीसीसीआई को मंजूर नहीं है। इसी वजह से चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल अभी तक नहीं आ पाया है। अब इस पर शाहिद अफरीदी ने अपनी राय रखी है।
अफरीदी ने कराची कला परिषद में आयोजित उर्दू सम्मेलन में पीसीबी से भारत के साथ क्रिकेट संबंधों पर कड़ा रुख अपनाने की वकालत करने हुए कहा कि पाकिस्तान को मजबूत निर्णय लेने के लिए आत्मनिर्भर बनना होगा। भारत अगर पाकिस्तान में आकर नहीं खेल सकता है तो हमारे लिए भारत में जाकर खेलने का कोई कारण नहीं है।
अफरीदी ने ICC को भी दी सलाह
शाहिद अफरीदी ने कहा कि जब तक भारत अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने पर सहमत नहीं हो जाता तब तक वह आईसीसी टूर्नामेंट सहित किसी भी क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए राष्ट्रीय टीम को भारत भेजने से परहेज करे। उन्होंने कहा कि आईसीसी को भी अब यह तय करना है कि क्या वह सिर्फ पैसा कमाना चाहता है या प्रत्येक सदस्य देश को क्रिकेट खेलने का मौका सुनिश्चित करके अपनी जिम्मेदारी निभाएगा।
-
लाइफ स्टाइल3 days ago
उम्र बढ़ने का असर नहीं दिखेगा त्वचा पर, बस करना होगा यह काम
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली विस चुनाव: ‘आप’ ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी सूची, मनीष सिसोदिया की सीट में बदलाव
-
नेशनल3 days ago
तकनीकी गड़बड़ी के कारण विमान की करवानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग, 117 यात्री थे सवार
-
प्रादेशिक3 days ago
Adani Group राजस्थान में करेगा 7.5 लाख करोड़ रु का निवेश, चार नए सीमेंट प्लांट होंगे स्थापित
-
नेशनल3 days ago
किसानों को शंभू बॉर्डर से हटाने की मांग वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने किया खारिज
-
राजनीति3 days ago
78 साल की हुई पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पीएम मोदी समेत बड़े नेताओं ने दी बधाई
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
नींद के कारण गलती से हुआ 1990 करोड़ से ज्यादा ट्रांसफर, जानें पूरी रिपोर्ट
-
प्रादेशिक3 days ago
हिमाचल सरकार ने जनजातीय क्षेत्रों में रिक्त पड़े पद प्राथमिकता से भरने के निर्देश किए जारी