मनोरंजन
बॉक्स ऑफिस पर ‘द केरल स्टोरी’ का तूफ़ान जारी, बढ़ी 150 करोड़ के क्लब की ओर
नई दिल्ली। लव जिहाद और धर्मांतरण पर आधारित फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ दिन प्रतिदिन अच्छी कमाई करती नजर आ रही है। शनिवार की तरह फिल्म को रविवार का भी पूरा फायदा मिला। हर दिन बेहतरीन कमाई करने के साथ ही यह फिल्म साबित कर रही है कि कंटेंट ही किंग है।
अदा शर्मा स्टारर इस फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन 8 करोड़ 3 लाख रहा। फिल्म ने ठीकठाक ओपनिंग ली, जिसके बाद कुछ ही दिनों में मूवी ने 100 करोड़ पार कर लिया।
विरोध के बीच ‘द केरल स्टोरी’ की आंधी जारी
सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित ‘द केरल स्टोरी’ को लेकर देश के कुछ राज्यों में विरोध है। बावजूद इसके फिल्म सिनेमाघरों में ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म ने सातवें दिन 8.25 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था। इसके बाद दूसरे हफ्ते की शुरुआत में फिल्म ने और भी ज्यादा कमाई की। दूसरे हफ्ते की ओपनिंग में यानी शुक्रवार को फिल्म ने 12 करोड़ 35 लाख रुपये कमाए। शनिवार को 19.5 करोड़ कमाए, जबकि रविवार को फिल्म ने रविवार यानी कि 10वें दिन 23 करोड़ का कलेक्शन किया है।
इस तरह फिल्म का कुल कलेक्शन 135.99 करोड़ हो गया है। वहीं, 12 मई को इस फिल्म को दुनियाभर में रिलीज किया गया, जहां ऑस्ट्रेलिया में फिल्म ने अच्छी ओपनिंग ली। पहले ही दिन फिल्म ने 44 लाख का बिजनेस कर लिया।
फिल्म की सक्सेस पर क्या बोले सुदीप्तो सेन?
‘द केरल स्टोरी’ की सक्सेस पर निर्देशक सुदीप्तो सेन ने लोगों का धन्यवाद किया है। एक पोर्टल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि उन्हें भरोसा है कि द केरल स्टोरी में दिखाए जाने वाले दंश को 50 हजार लड़कियों ने झेला होगा।
मनोरंजन
सैफ अली खान के घर की बढ़ाई गई सिक्योरिटी, दो शिफ्ट में तैनात रहेंगे सिपाही
मुंबई। सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद से मुंबई पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम इस मामले की जांच में जुटी हुई है. शरीफुल इस्लाम शहजाद नाम का बांग्लादेशी नागरिक पुलिस की गिरफ्त में है, जिसने अपना गुनाह भी कुबूल कर लिया है. इस बीच खबर है कि मुंबई पुलिस ने सैफ की सिक्योरिटी को लेकर बड़ा कदम उठाया है. उनके घर के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई है.
16 जनवरी घुसपैठिए ने किया था हमला
सैफ पर 16 जनवरी को एक घुसपैठिए ने चाकू से हमला किया था। पुलिस के अनुसार, सैफ पर कथित रूप से बांग्लादेशी नागरिक शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर (30) उर्फ विजय दास ने कई बार चाकू से वार किया था। विजय दास बांग्लादेश का नागरिक है, जो अवैध रूप से भारत में रह रहा था। अधिकारी ने बताया, “हमने सैफ अली खान के बांद्रा पश्चिम स्थित सतगुरु शरण भवन के बाहर अस्थायी पुलिस सुरक्षा प्रदान की है। बांद्रा थाने से दो सिपाही दो पालियों में वहां तैनात रहेंगे। सुरक्षा के तौर पर सीसीटीवी कैमरे और ‘विंडो ग्रिल’ भी लगाए गए हैं।
सैफ ने हायर की रॉनित रॉय की सिक्योरिटी?
वहीं आपको बता दें कि अस्पताल से घर आते ही ये खबर भी आई है कि सैफ अली खान ने एक्टर रोनित रॉय की एजेंसी से सिक्योरिटी लेने का फैसला किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बॉलीवुड स्टार रॉनित की सिक्योरिटी एजेंसी की तरफ से एक टीम को हायर किया गया है और ये एक्शन परिवार की ओर से सैफ पर हुए हमले के बाद लिया गया है। बताया जाता है कि रॉनित की सुरक्षा एजेंसी बॉलीवुड में अमिताभ बच्चन से लेकर आमिर खान, अक्षय कुमार, करण जौहर और कटरीना कैफ समेत कई बड़े स्टार्स को सिक्योरिटी देती है।
-
लाइफ स्टाइल3 days ago
स्वस्थ रखने का अच्छा व आसान उपाय है टहलना, कई बीमारियों से करेगा बचाव
-
नेशनल3 days ago
बीजेपी अगर सत्ता में आई तो ये झुग्गी वालों और गरीब तबके के लोगों को राक्षसों की तरह निगल जाएगी: केजरीवाल
-
नेशनल3 days ago
केजरीवाल की हालत खराब, उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है: बीजेपी
-
गुजरात3 days ago
सूरत के ज्वैलर्स का कमाल, 4.7 कैरेट के हीरे पर उकेरा डोनाल्ड ट्रंप का चेहरा
-
नेशनल3 days ago
जानें कौन था एक करोड़ का इनामी नक्सली जयराम उर्फ चलपती, जिसे सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में किया ढेर
-
राजनीति3 days ago
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ
-
नेशनल3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा के स्थापना दिवस पर राज्यों की जनता को दी बधाई
-
मुख्य समाचार3 days ago
कोलकाता रेप केस: हम कोर्ट के फैसले से खुश नहीं, दोषी को मिलनी चाहिए फांसी की सजा : ममता बनर्जी