उत्तर प्रदेश
संभल के सांसद जियाउर रहमान बर्क के निर्माणाधीन मकान पर चलेगा बुलडोजर
संभल : समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर रहमान बर्क के निर्माणाधीन मकान पर बुलडोजर चलेगा। संभल जिला प्रशासन ने निर्माणाधीन मकान को लेकर सांसद को नोटिस जारी किया है। नोटिस में कहा गया है कि नक्शे की मंजूरी लिये बिना मकान का निर्माण किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि सांसद जियाउर रहमान वर्क संभल में हुए हिंसा के आरोपी हैं। जियाउर रहमान वर्क पर संभल में भीड़ को उकसाने का आरोप है। वहीं प्रशासन द्वारा नोटिस जारी किये जाने पर संभल सांसद का कहना है कि उन्हें इसकी कोई भी जानकारी नहीं है। यदि कोई नोटिस दिया गया है तो उसका जवाब भी दिया जाएगा। वैसे मकान का निर्माण कार्य बीते एक साल से बंद है।
सपा सांसद वर्क का सदर कोतवाली इलाके के दीपा सराय में पुश्तैनी मकान है। घर काफी पुराना हो जाने के बाद उसे तुड़वाकर सांसद पुर्ननिर्माण करा रहे हैं। बीते दो सालों से समाजवादी पार्टी के सांसद के नये मकान का निर्माण कार्य चल रहा है। संभल जिला प्रशासन ने सांसद को कारण बताओ नोटिस जारी कर निर्माण कार्य रोकने के आदेश दिए हैं। सांसद को पांच दिसंबर को जारी किये गये नोटिस में एसडीएम संभल वंदना मिश्रा ने कहा है कि मकान का निर्माण बिना नक्शा पास किए हो रहा है।
यहीं नहीं सपा सांसद पर मकान का नक्शा न दिखाने पर दस हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। नोटिस के जरिए 12 दिसंबर तक सांसद से जवाब मांगा गया है। यदि 12 दिसंबर तक जवाब नहीं दिया गया तो बुलडोजर की कार्यवाही की जा सकती है। साथ ही सांसद को जारी किये गये नोटिस में कहा गया है कि यदि संतोषजनक जवाब न देने और बिना नक्शे के मकान का निर्माण कार्य जारी रखने पर 500 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से जुर्माना लगाया जाएगा।
उत्तर प्रदेश
सुभासपा का बढ़ा कुनबा, सुभाष यादव की घर वापसी
लखनऊ – लोकसभा चुनावों के दौरान कुछ कारणों की वजह से सुभासपा से अलग हुए पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं आजमगढ मंडल के मजबूत जमीनी नेताओं में शामिल सुभाष चन्द्र यादव ने पुनः एक बार फिर घर वापसी करती हुए पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव डॉ.अरविंद राजभर के हाथों से पार्टी का प्रतीक चिन्ह लेकर घर वापसी करते हुए। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।इस दौरान पार्टी के युवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष हेमंत सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता पीयूष मिश्रा, डॉक्टर बिंदेश्वरी पांडे,कार्यालय प्रभारी धर्म प्रकाश चौधरी सहित और भी कई पदाधिकारी भी मौजुद रहे।
आपको बता दें की सुभाष चन्द्र यादव की गिनती आजमगढ मंडल के उन नेताओं में की जाती है। जिन्होंने समाजवादी पार्टी के अस्तित्व को काफी हद राजनैतिक चुनौती देकर चोट पहुंचाई है। सुभाष यादव ने एक लंबा समय सुभासपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता के तौर पर कई डिबेटो में पार्टी का मजबूती से पक्ष रखा है जिसका जवाब विपक्ष के नेताओं/प्रवक्ताओं के पास भी नहीं रहता था। फिलहाल सुभाष चन्द्र यादव सुभासपा के साथ फिर से जुड़ गए हैं जिसकी खलबली विपक्ष के खेमे में स्पष्ट रूप से देखी जा रही है।
-
आध्यात्म1 hour ago
ये छोटी छोटी आदतें बदल देंगी आपका भाग्य, आज से ही अपनाएं
-
लाइफ स्टाइल1 hour ago
स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है पैदल चलना, जानें क्या होगा लाभ
-
नेशनल2 days ago
बीजेपी नेता वीरेन्द्र सचदेवा ने जारी किया वीडियो, दिखाया अरविंद केजरीवाल का 7 स्टार बंगला
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर सियासत तेज, सपा में आपसी कलह उभरी
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
हाथरस में बड़ा सड़क हादसा, बेकाबू कंटेनर ने टाटा मैजिक में मारी टक्कर, 7 की मौत
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अगर आप दुबई जाने वाले हैं तो पढ़ लें संयुक्त अरब अमीरात का नया नियम
-
राजनीति2 days ago
टिकट मिलने के बाद नाचे अवध ओझा, मनीष सिसोदिया के आवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा मनाया गया जश्न
-
राजनीति1 day ago
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी नहीं करेंगी कोई गठबंधन, अरविंद केजरीवाल ने किया खंडन