मनोरंजन
जिया खान आत्महत्या मामले में आया CBI कोर्ट का फैसला, एक्टर सूरज पंचोली बरी
नई दिल्ली। एक्ट्रेस जिया खान आत्महत्या मामले में दस साल बाद सीबीआई कोर्ट का फैसला आ चुका है। कोर्ट ने एक्टर सूरज पंचोली को इस मामले में बरी कर दिया गया है। बता दें कि 3 जून साल 2013 को जिया खान ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। 25 साल की कम उम्र में उनका निधन हुआ था।
एक्ट्रेस की डेथ के बाद जिया खान की मां राबिया अमीन ने उनके ब्वॉयफ्रेंड सूरज पंचोली पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था, जिसके बाद एक्टर को गिरफ्तार भी किया गया था। हालांकि, बाद में वह जमानत पर बाहर आ गए थे।
मुंबई की स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने जिया खान मामले में 20 अप्रैल 2023 को दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद शुक्रवार 28 अप्रैल तक अपना फैसला सुरक्षित रखा था।
सूरज पंचोली को कोर्ट ने किया बरी
सूरज पंचोली पर जिया खान की मां राबिया अमीन ने कई गंभीर आरोप लगाए थे। जिसके बाद ये मामला पिछले 10 साल से सीबीआई कोर्ट में चल रहा था। सीबीआई अदालत के जज एएस सैय्यद ने कहा, “सबूतों की कमी के कारण सूरज पंचोली को दोषी नहीं ठहरा सकते हैं, इसलिए उन्हें इस मामले में बरी किया जाता है।”
बता दें कि जिया खान डेथ केस में सुबह साढ़े दस बजे कोर्ट अपना फैसला सुनाने वाला था, लेकिन जज ने सूरज पंचोली के वकील को कहा कि अभिनेत्री की मां राबिया अमीन कोर्ट के सामने कुछ लिखित दलीलें पेश करना चाहती थीं, जिसकी वजह से इसका फैसला कुछ समय के लिए रोक दिया गया। बेटे सूरज पंचोली को अपना समर्थन देने के लिए उनकी मां जरीना वहाब भी कोर्ट पहुंची थीं।
सुसाइड के लिए उकसाने के लगाए थे आरोप
जिया खान को 3 जून को 2013 को उनके मुंबई में स्थित जुहू फ्लैट पर मृत पाया गया था। रिपोर्ट्स के अनुसार जिया खान के निधन के बाद पुलिस को छह पन्नों का सुसाइड नोट मिला था, इस नोट के आधार पर ही सूरज पंचोली को आरोपी बनाया गया था। इस नोट में जिया खान ने बिना किसी का नाम लिए अपना दर्द बयां किया था।
फेसबुक के जरिये हुई थी उनकी मुलाकात
रिपोर्ट्स के अनुसार सूरज पंचोली और जिया खान की मुलाकात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक के जरिये हुई थी। जब उन दोनों की पहली मुलाकात हुई थी, तो दोनों ही इंडस्ट्री में नए थे। दोनों के बीच बातचीत बढ़ी और अफेयर शुरू हो गया।
जिया खान की मौत के बाद उनकी मां राबिया खान ने एक्टर पर आरोप लगाया था कि सूरज और उनके परिवार ने उनकी बेटी के साथ दुर्व्यवहार किया था। उन्होंने जिया को अबॉर्शन के लिए मजबूर करने का आरोप भी लगाया था।
मनोरंजन
भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने पवन सिंह पर लगाया बड़ा आरोप, कहा- बंद कमरे में करते थे पिटाई
मुंबई। भोजपुरी सिनेमा की क्वीन अक्षरा सिंह और पवन सिंह का रिश्ता हमेशा से चर्चा का विषय रहा है। अक्षरा सिंह और पवन सिंह काफी लंबे वक्त तक रिलेशनशिप में रहे थे।इनके इस रिश्ते का अंत एक बुरे मोड़ पर हुआ था, जिसके बाद ये पावर कपल कभी एक साथ नजर नहीं आया। रिश्ता खत्म होने के बाद अक्षरा सिंह ने अपने एक्स यानी पवन सिंह पर मारपीट, जान से मारने की धमकी देने समेत तमाम आरोप लगे थे।
आजतक की खबर के मुताबिक, इसके बाद भोजपुरी इंडस्ट्री से अक्षरा सिंह को बायकॉट कर दिया गया था। हालांकि, अक्षरा ने इस पूरे इंसीडेंट पर बात की थी और बताया था कि कैसे पवन उन्हें प्रताड़ित करते थे। अक्षरा ने कहा था मैं उनकी रखैल बनकर नहीं रह सकती थी।
बंद कमरे में पीटते थे पवन सिंह
भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने पवन सिंह पर मारपीट के आरोप लगाए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षरा ने कहा कि पवन सिंह उनपर हाथ उठाते थे। बहुत बार उन्हें मारापीटा गया। अक्षरा ने आगे बताया कि एक बार तो मैं मरते-मरते बची थी। पवन कमरे में बंद करके पीटते थे।
उस वक्त को याद कर आज भी कांप उठती हूं
अक्षरा सिंह ने कहा वो बहुत बुरा दौरा था। आज भी जब उसे वक्त को याद करती हूं या फिर वो जहन में आ जाता है तो मैं कांप उठती हूं। अक्षरा ने बताया कि कई बार तो बिना बात के भी माफी मांगनी पड़ती थी। क्योंकि, माफी मांगने से ईगो सैटिस्फाइड होता है।
पैर पर गिरकर मांगनी पड़ती थी माफी
खबर के मुताबिक, अक्षरा सिंह ने कहा कि माफी नॉर्मल तरीके से नहीं बल्कि, पैर पर पूरा गिरकर माफी मांगो, कान पकड़ कर सॉरी बोलो- हमसे अब ये गलती फिर से नहीं होगी। तो मैं कान पकड़कर मांफी मांगती थी। कहती थी हां मुझसे गलती नहीं होगी, आज के बाद नहीं होगी..माफ कर दीजिए।
नहीं रह सकती थी रखैल बनकर
अक्षरा सिंह ने कहा कि एयरपोर्ट पर ऐसा क्यों किया, दूसरी सीट पर क्यों बैठी? ये गलतियां होती थी। इतना ही नहीं, अक्षरा सिंह ने कहा कि मैं उनकी (पवन सिंह) रखैल बनकर नहीं रह सकती थी। पूरा कांड होने के बाद मेरे पिता ने मुझे बुलाकर कहा कि तुम्हें नशा करना है…कर लो।
-
नेशनल3 days ago
शराब घोटाला: केजरीवाल के खिलाफ चलेगा केस, एलजी ने ईडी को दी मंजूरी
-
मनोरंजन3 days ago
UPAA अवॉर्ड्स-2024: बॉलीवुड समेत विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली हस्तियों को किया गया सम्मानित
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
दो दिवसीय दौरे पर कुवैत रवाना हुए पीएम मोदी, 43 साल बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री का पहला दौरा
-
नेशनल3 days ago
जयपुर हादसे में अब तक 14 की मौत, बुरी तरह जले शवों का होगा DNA टेस्ट
-
मुख्य समाचार3 days ago
महाकुम्भ-2025 : फाइबर रेजिन द्वारा निर्मित 30 भव्य कलाकृतियों से दमक उठेगा महाकुम्भ मेला क्षेत्र
-
मनोरंजन2 days ago
‘बिग बॉस 18’ में इस बार ट्रिपल इविक्शन, जानें कौन – कौन हो सकता है घर से बेघर
-
खेल-कूद2 days ago
भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा पर लगा धोखाधड़ी का आरोप, अरेस्ट वारंट जारी
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
यूपीपीएससी पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा आज से शुरू, मजिस्ट्रेट ने दिए जरूरी दिशा निर्देश