Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

केंद्र सरकार ला रही नई गाइडलाइन, बैन होंगे ये तीन तरह के ऑनलाइन गेम्स

Published

on

online games will be banned

Loading

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ऑनलाइन गेमिंग के खिलाफ सख्त हो गई है। दरअसल, ऑनलाइन गेम को लेकर कई तरह की शिकायतें मिल रही थीं। ऐसे में केंद्र सरकार ऑनलाइन गेम्स के खिलाफ सख्त रुख अपनाने जा रही है। सरकार की ओर से नई गाइडलाइन जारी कर सकती है। रिपोर्ट की मानें, तो देश में तीन तरह के गेम्स को प्रतिबंधित किया जा सकता है।

इन गेम्स पर लग सकता है प्रतिबंध

अब सवाल उठता है कि कौन से गेम को प्रतिबंधित किया जाएगा? तो बता दें कि भारत में सट्टेबाजी वाले गेम को प्रतिबंधित किया जा सकता है। वही लोगों को लत बनाने वाले गेम्स को भी प्रतिबंधित किया जाएगा। वही देश की सुरक्षा और अखंडता को नुकसान पहुंचाने वाले ऑनलाइन गेमिंग ऐप को भी प्रतिबंधित किया जा सकता है। बता दें कि ऑनलाइन गेमिंग बच्चों को लती बना रही है। ऐसे में सरकार बच्चों के गेमिंग टाइम को तय कर सकती है। जिससे बच्चे एक दिन में अधिकतम 3 से 4 घंटे ही गेमिंग कर पाएंगे।

भारत गेमिंग का बड़ा मार्केट

बता दें कि इससे पहले पबजी मोबाइल ऐप को भारत सरकार में बैन कर दिया गया था। इसके पीछे की वजह देश की सुरक्षा और अखंडता को नुकसान पहुंचाया जाएगा। भारत गेमिंग का एक बड़ा स्मार्टफोन मार्केट है। बता दें कि साल 2022 तक भारत में गेमिंग का मार्केट 135 अरब रुपये था, जो साल 2025 तक 231 अरब रुपये हो सकता है।

ऑनलाइन गेमिंग के लत से नुकसान

बीते दिनों एक खबर आई थी, जहां एक बच्ची ने अपने मां के अकाउंट से 52 लाख रुपये ऑनलाइन गेमिंग में उड़ा दिए। यह मामला चीन का था। ऐसे कई मामले भारत में भी आ चुके हैं, जहां बच्चों ने अपने पेरेंट्स के अकाउंट से मोटी रकम उड़ा दी थी।

नेशनल

पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक नवीनतम पुस्तक ‘मोडायलॉग – कन्वर्सेशन्स फॉर ए विकसित भारत’ के प्रचार के लिए चार देशों की यात्रा पर रवाना हो गई हैं। यह दौरा 20 नवंबर को शुरू हुआ और इसका उद्देश्य ईरानी को मध्य पूर्व, ओमान और ब्रिटेन में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों से जोड़ना है।

स्मृति ईरानी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि,

एक बार फिर से आगे बढ़ते हुए, 4 देशों की रोमांचक पुस्तक यात्रा पर निकल पड़े हैं! 🇮🇳 जीवंत भारतीय प्रवासियों से जुड़ने, भारत की अपार संभावनाओं का जश्न मनाने और सार्थक बातचीत में शामिल होने के लिए उत्सुक हूँ। यह यात्रा सिर्फ़ एक किताब के बारे में नहीं है; यह कहानी कहने, विरासत और आकांक्षाओं के बारे में है जो हमें एकजुट करती हैं। बने रहिए क्योंकि मैं आप सभी के साथ इस अविश्वसनीय साहसिक यात्रा की झलकियाँ साझा करता हूँ

कुवैत, दुबई, ओमान और ब्रिटेन जाएंगी स्मृति ईरानी

डॉ. अश्विन फर्नांडिस द्वारा लिखित यह पुस्तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शासन दर्शन पर प्रकाश डालती है तथा विकसित भारत के लिए उनके दृष्टिकोण पर ध्यान केंद्रित करती है। कार्यक्रम के अनुसार ईरानी अपनी यात्रा के पहले चरण में कुवैत, दुबई, फिर ओमान और अंत में ब्रिटेन जाएंगी।

Continue Reading

Trending