छत्तीसगढ़
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने ‘निक्षय-निरामय छत्तीसगढ़ अभियान’ का शुभारंभ किया
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राज्य में ‘निक्षय-निरामय छत्तीसगढ़ अभियान’ का शुभारंभ किया। इस दौरान सीएम साय ने कहा कि इस अभियान से राज्य से कुष्ठ रोग और मलेरिया जैसी बीमारियों को खत्म करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा, “निक्षय-निरामय छत्तीसगढ़ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है। यह अभियान 100 दिनों तक चलेगा।
हालांकि स्वास्थ्य विभाग ठीक से काम कर रहा है, लेकिन अभियान से उनके कार्यक्रमों में तेजी आएगी। इस कार्यक्रम के तहत कुष्ठ रोग, मलेरिया जैसी बीमारियों को खत्म करने का प्रयास किया जाएगा।” मुख्यमंत्री ने रायपुर स्थित एम्स परिसर में निक्षय निरामय छत्तीसगढ़ अभियान के तहत मोबाइल मेडिकल यूनिट और प्रचार वाहन को भी हरी झंडी दिखाई।
इस अभियान के तहत टीबी, मलेरिया और कुष्ठ रोग जैसी बीमारियों से पीड़ित लोगों की पहचान कर उन्हें जांच और उपचार का लाभ दिया जाएगा। सीएमओ छत्तीसगढ़ ने सोशल मीडिया पर एक्स पर लिखा, “मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज रायपुर स्थित एम्स परिसर में निक्षय निरामय छत्तीसगढ़ अभियान के तहत मोबाइल मेडिकल यूनिट और प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अभियान में टीबी और कुष्ठ रोग जैसी बीमारियों से पीड़ित लोगों की पहचान कर उन्हें जांच और उपचार का लाभ दिया जाएगा।”
छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में जवानों ने मुठभेड़ में तीन नक्सलियों को किया ढेर, ऑटोमेटिक हथियार बरामद
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में जवानों और नक्सलियों के बीच सुबह से ही मुठभेड़ जारी है। मुठभेड़ के दौरान जवानों ने अब तक 3 नक्सलियों को मार गिराया है। जवानों को नक्सलियों के पास से ऑटोमेटिक हथियार भी बरामद हुए हैं। वहीं मुठभेड़ में DVCM स्तर के नक्सलियों के मारे जाने की खबर है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाकर्मियों की एक ज्वाइंट टीम नक्सल रोधी अभियान पर निकली थी, तभी मद्देड़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक जंगल में मुठभेड़ शुरू हुई। अभियान में जिला रिजर्व गार्ड, स्पेशल टास्क फोर्स और जिला बल के जवान शामिल थे।
बीजापुर पुलिस ने बताया कि 3 नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। मुठभेड़ स्थल से हथियार, विस्फोटक और ऑटोमेटिक हथियार समेत नक्सली सामग्री बरामद की गई है। नक्सलियों की पहचान की जा रही है. इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।
-
नेशनल3 days ago
जितना काम आम आदमी पार्टी ने पूर्वांचल समाज के लिए किया है, उतना किसी ने नहीं किया: केजरीवाल
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
महाकुंभ में कैलाश मानसरोवर शिविर का आयोजन, एनआरआई हरि गुप्ता करेंगे मानसरोवर से जुड़े रहस्यों का पर्दाफाश
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर टॉप ट्रेंड हुआ डिजिटल महाकुम्भ हैशटैग
-
प्रादेशिक2 days ago
थके हुए मुख्यमंत्री ने रिटायर्ड अधिकारियों के साथ मिलकर बिहार के युवाओं की आशाओं को निराशाओं में बदल दिया – तेजस्वी यादव
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
डिजिटल महाकुम्भ: तकनीक बनी हथियार, 2,750 एआई सीसीटीवी संदिग्ध गतिविधियों पर रख रहे नजर
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
14 जनवरी को अपना आखिरी भाषण देंगे जो बाइडेन
-
मनोरंजन2 days ago
मॉडल और एक्ट्रेस चुम दरांग के सपोर्ट में आए अरुणाचल प्रदेश के CM पेमा खांडू
-
खेल-कूद2 days ago
पूर्व भारतीय कोच कप्तान और महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ आज मना रहे हैं अपना 51वां जन्मदिन