Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

पंजाब

किसान आंदोलन को लेकर सीएम भगवंत मान का बड़ा बयान, बातचीत के जरिये मसले हल होते हैं, जिद से नहीं

Published

on

Loading

पंजाब। किसान आंदोलन को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है। वहीं उच्चतम न्यायालय में सुनवाई से पहले पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने किसानी आंदोलन को लेकर बड़ा बयान दिया है। मान ने कहा कि बातचीत के जरिये मसले हल होते हैं, जिद से नहीं। साथ ही कहा कि वह खुद चाहते हैं कि केंद्र सरकार की ओर से आंदोलनरत किसानों को बुलाकर उनसे बातचीत की जाए। पंजाब सरकार आज डल्लेवाल की सेहत के बारे में उच्चतम न्यायालय।

डल्लेवाल की तबीयत बिगड़ी

खनौरी बॉर्डर पर 25 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत काफी नाजुक हो गई है। वीरवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे डल्लेवाल अपनी ट्राॅली के नजदीक बने स्नान घर में नहाने के लिए गए थे। जैसे ही वो बाहर निकले उनकी तबीयत खराब हो गई। चक्कर आने के बाद उन्हें उल्टियां आईं और वे बेहोश हो गए। करीब 10 मिनट तक होश नहीं आने पर अफरातफरी मच गई। डाॅक्टरों की टीम मौके पर पहुंची। देसी घी से उनके हाथ-पैरों की मालिश की गई। सभी जरूरी ब्लड टेस्ट किए गए। मंच को तुरंत बंद कर दिया गया और मौजूद संगत डल्लेवाल की सेहत ठीक होने की कामना को लेकर सतनाम वाहेगुरू का जाप करने लगी।

Continue Reading

पंजाब

पंजाब के इस रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प, जानें मिलेगी कौन-कौन सी सुविधा

Published

on

Loading

पंजाब। जिला मुख्यालय पर 100 साल पहले अंग्रेजों द्वारा बनाए गए रेलवे स्टेशन का नवीनीकरण कार्य युद्ध स्तर पर जारी है, जिसके परिणामस्वरूप अब तक 60 प्रतिशत से अधिक काम पूरा हो चुका है। इस स्टेशन के बन जाने के बाद यह स्टेशन आधुनिक सुविधाओं से लैस हो जाएगा जहां न सिर्फ लोगों को बैठने और विभिन्न ट्रेनों का इंतजार करने में सहूलियत होगी बल्कि लोगों को पानी और शौचालय की भी अच्छी सुविधा मिलेगी।

गौरतलब है कि 6 अगस्त 2023 को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर के 58 रेलवे स्टेशनों के नवीनीकरण की योजना के तहत इन स्टेशनों के नवीनीकरण का काम वर्चुअल तरीके से शुरू करने के लिए आधारशिला रखी थी। इसके तहत पंजाब के 22 रेलवे स्टेशनों के पुनर्निर्माण का प्रस्ताव रखा गया, जिसके तहत 16.50 करोड़ रुपए की लागत से गुरदासपुर के रेलवे स्टेशन को बनाने की परियोजना बनाई गई। प्रभावशाली समारोह के दौरान प्रधानमंत्री ने गुरदासपुर के रेलवे स्टेशन व अन्य रेलवे स्टेशनों के साथ वर्चुअल तरीके से आधारशिला रखी। जिसके बाद यहां काम शुरू किया गया और अब तक इस रेलवे स्टेशन पर काफी काम हो चुका है।

रेलवे स्टेशन का दौरा किया तो देखा कि रेलवे स्टेशन का पूरा रुप ही बदल दिया गया है। यात्रियों के इंतजार के लिए अच्छी व्यवस्था की जा रही है, जिसके तहत नॉन एसी वेटिंग हॉल में करीब 40 लोगों के बैठने की व्यवस्था है, जबकि एसी वेटिंग हॉल में भी 30 लोगों के बैठने की व्यवस्था है।

इसी प्रकार पीने वाली पानी की सुविधा के लिए विभिन्न प्रकार के आरओ एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं तथा शौचालयों को भी आधुनिक तरीके से बनाया जा रहा है ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। शौचालयों में आधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल किया गया है। रेलवे स्टेशन के पहले प्लेटफॉर्म को 600 मीटर तक बढ़ाया गया है। इस प्लेटफॉर्म के ऊपर 100 मीटर का शेड भी बनाया गया है।

Continue Reading

Trending