प्रादेशिक
सीएम नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री मोदी की जमकर तारीफ
चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि वर्ष 2015 में पानीपत की ऐतिहासिक भूमि से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान की नींव रखी थी और आज इसी धरा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘बीमा सखी योजना’ के रूप में महिलाओं के उत्थान एवं सशक्तिकरण की दिशा में एक और ऐतिहासिक कदम बढ़ाया है। इस नई शुरुआत से महिलाएं आत्मनिर्भर बनेंगी और विकसित भारत बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान करेंगी। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री का आभार प्रकट किया। उन्होंने महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय के मुख्य कैम्पस का शिलान्यास करने के लिए भी प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया। जिला पानीपत में आयोजित राष्ट्रीय समारोह में हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन, केंद्रीय शहरी विकास एवं ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल, केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल, हरियाणा की कैबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी और कुमारी आरती सिंह राव उपस्थित थे।
बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान ने बदली हरियाणा की तस्वीर, आज का हरियाणा महिला सशक्तिकरण का स्वर्णिम उदाहरण
मुख्यमंत्री ने जिला पानीपत में आयोजित राष्ट्रीय समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करते हुए कहा कि आज से लगभग 9 वर्ष पहले जब आपने 22 जनवरी, 2015 को पानीपत की इसी ऐतिहासिक भूमि से ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान का शुभारंभ किया था। इस अभियान की बदौलत हरियाणा में लिंगानुपात में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। यह गर्व की बात है कि अब हरियाणा में लिंगानुपात की दर 871 से सुधरकर 916 हो गई
उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान ने हरियाणा की तस्वीर को ही बदल दिया। आज का हरियाणा महिला सशक्तिकरण का स्वर्णिम उदाहरण बन चुका है। इसी का परिणाम है कि महिलाओं से जुड़ी योजना का शुभारंभ प्रधानमंत्री ने हरियाणा से किया है।उन्होंने हरियाणा प्रदेश की जनता की ओर से विश्वास दिलाया कि ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान की तरह ‘प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना’ को भी हम सफल बनाएंगे। नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा था कि अगर भारत को विकसित करना है,तो वह तब होगा, जब इस देश की 50 प्रतिशत जनसंख्या, जोकि नारी शक्ति है,यह सक्षम होगी,अगर वह देश की मुख्यधारा में आगे आए और देश की अर्थव्यवस्था का भाग बनती है, तो इस देश का विकास निश्चित है। इसी दिशा में केंद्र और राज्य सरकार लगातार महिलाओं के उत्थान के लिए योजनाएं चला रही है।
बिना पर्ची- खर्ची युवाओं को दी सरकारी नौकरी
मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं के कल्याण के लिए भी प्रदेश सरकार ने कई कदम उठाए हैं और रोजगार व कौशल विकास के कार्यक्रम चलाये हैं। अपने तीसरे कार्यकाल की शुरुआत में ही राज्य सरकार ने बिना पर्ची खर्ची के 26 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी दी हैं। अब तक 1 लाख 71 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी दी जा चुकी हैं। उन्होंने गत 29 अक्तूबर को रोजगार मेले में हरियाणा की इस पहल की सराहना करने के लिए प्रधानमंत्री का विशेष धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय दर्शन पर चलते हुए गरीबों के इलाज के लिए भी अनेक योजनाएं चलाई हैं। किडनी रोगियों के लिए सरकारी अस्पतालों व मेडिकल कॉलेजों में मुफ्त डायलिसिस सेवाएं शुरू की हैं। साथ ही, 70 साल से अधिक आयु वर्ग के बुजुर्गों के लिए आयुष्मान भारत योजना के तहत मुफ्त इलाज सुविधा शुरू की है। उन्होंने कहा कि हम विकसित भारत बनाने में हरियाणा के अधिकतम योगदान के लिए कृतसंकल्प हैं। इसी संकल्प के तहत प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना में भी हम अपना अधिकतम योगदान करेंगे।
उत्तर प्रदेश
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक एक्शन मोड में, स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारियों पर गिरी गाज
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने स्वास्थ्य विभाग में गंभीर अनियमितताओं के चलते कड़ी कार्रवाई की है. लगातार मिल रही शिकायतों के बाद श्रावस्ती के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अजय प्रताप सिंह को निलंबित कर दिया गया है. डिप्टी सीएम ने इस संबंध में चिकित्सा स्वास्थ्य महानिदेशालय से संबंधित अधिकारियों को जांच करने के निर्देश भी दिए थे.
शिकायतों के कारण हुई कार्रवाई
शिकायतों में यह आरोप लगाए गए थे कि डॉ. अजय प्रताप सिंह ने अवैध निजी अस्पतालों पर प्रभावी नियंत्रण नहीं किया, टेंडरों में अनियमितताएं कीं, बायो मेडिकल वेस्ट का सही तरीके से निस्तारण नहीं किया और उच्च आदेशों की अवहेलना की. इन शिकायतों के आधार पर डॉ. सिंह को निलंबित कर दिया गया.
फतेहपुर और सुल्तानपुर में भी कार्रवाई
इसके साथ ही, फतेहपुर में तैनात चिकित्सक डॉ. पुण्ड्रीक कुमार गुप्ता को भी निलंबित कर सिद्धार्थनगर के सीएमओ कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है. उनका एक ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने सरकार और प्रशासन के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी.
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
उम्र बढ़ने का असर नहीं दिखेगा त्वचा पर, बस करना होगा यह काम
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली विस चुनाव: ‘आप’ ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी सूची, मनीष सिसोदिया की सीट में बदलाव
-
नेशनल3 days ago
तकनीकी गड़बड़ी के कारण विमान की करवानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग, 117 यात्री थे सवार
-
प्रादेशिक2 days ago
Adani Group राजस्थान में करेगा 7.5 लाख करोड़ रु का निवेश, चार नए सीमेंट प्लांट होंगे स्थापित
-
नेशनल3 days ago
किसानों को शंभू बॉर्डर से हटाने की मांग वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने किया खारिज
-
राजनीति3 days ago
78 साल की हुई पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पीएम मोदी समेत बड़े नेताओं ने दी बधाई
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली के 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस जांच में जुटी
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद देश छोड़कर भागे