Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

छत्तीसगढ़

सीएम विष्णु देव साय ने ‘छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल की 7 आवासीय परियोजना’ का किया शुभारंभ

Published

on

Loading

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने ‘छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल की 7 आवासीय परियोजना’ का शुभारंभ किया। इस परियोजना के तहत छत्तीसगढ़ गृह निर्माण द्वारा 1,650 आवास बनाए जाएंगे। इसके अलावा, ईडब्ल्यूएस भवनों में 80,000 रुपये और एलआईजी भवनों में 40,000 रुपये की सब्सिडी भी सरकार देगी। मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में “अटल विहार योजना” के अंतर्गत इस परियोजना का शुभारंभ हुआ है।

छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के आयुक्त कुन्दन कुमार ने बताया कि योजना के तहत शासन की ओर से हाउसिंग बोर्ड को एक रुपये प्रति वर्गफुट की दर पर भूमि आवंटित की जा रही है। कुमार ने बताया कि इन परियोजनाओं से निम्न आय वर्ग को काफी फायदा मिलेगा। इन परियोजनाओं के लिए कोई भी व्यक्ति विभागीय वेबसाइट का अवलोकन कर अपना पंजीयन करा सकते हैं।

आयुक्त कुन्दन कुमार ने बताया कि इन परियोजनाओं में भुरकोनी रायपुर में 61 करोड़, कोकड़ापारा बीजापुर में 30 करोड़, खस्तुली धमतरी में 26 करोड़, सिहाद (भखारा) धमतरी में 27 करोड़, पथर्रा राजिम में 62 करोड़, पुलगांव दुर्ग में 104 करोड़ तथा गुरूर बालोद में 30 करोड़ रूपए की लागत आएगी। अटल विहार योजना का उद्देश्य प्रत्येक नागरिक को किफायती एवं गुणवत्तायुक्त आवासीय सुविधा प्रदान करना है।

इस योजना में निम्न एवं कमजोर आय वर्ग के लोगों को ज्यादा से ज्यादा भवनों का निर्माण कर आबंटन किया जाएगा। यह योजना प्रदेश के विकास में मील का पत्थर साबित होगी। प्रदेश में राजधानी से लेकर दूरस्थ अंचलो जैसे-बीजापुर, सरगुजा, जशपुर तक जरूरतमंदों को किफायती दर पर आवास उपलब्ध कराने का जो दायित्व है उसे पूरा करने के लिए हम सभी कृत संकल्पित है।

Continue Reading

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में जवानों ने मुठभेड़ में तीन नक्सलियों को किया ढेर, ऑटोमेटिक हथियार बरामद

Published

on

Loading

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में जवानों और नक्सलियों के बीच सुबह से ही मुठभेड़ जारी है। मुठभेड़ के दौरान जवानों ने अब तक 3 नक्सलियों को मार गिराया है। जवानों को नक्सलियों के पास से ऑटोमेटिक हथियार भी बरामद हुए हैं। वहीं मुठभेड़ में DVCM स्तर के नक्सलियों के मारे जाने की खबर है।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाकर्मियों की एक ज्वाइंट टीम नक्सल रोधी अभियान पर निकली थी, तभी मद्देड़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक जंगल में मुठभेड़ शुरू हुई। अभियान में जिला रिजर्व गार्ड, स्पेशल टास्क फोर्स और जिला बल के जवान शामिल थे।

बीजापुर पुलिस ने बताया कि 3 नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। मुठभेड़ स्थल से हथियार, विस्फोटक और ऑटोमेटिक हथियार समेत नक्सली सामग्री बरामद की गई है। नक्सलियों की पहचान की जा रही है. इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।

 

Continue Reading

Trending