Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

विधानसभा में CM योगी हमलावर, कहा- सपा सरकार में फला फूला अतीक अहमद

Published

on

CM Yogi attacked in assembly, said- Atiq Ahmed flourished in SP government

Loading

लखनऊ। उप्र के प्रयागराज जनपद में कल शुक्रवार को शहर पश्चिम के बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह अधिवक्ता कृष्ण कुमार पाल उर्फ उमेश पाल की हत्या की गूँज आज विधानसभा में भी सुनाई दी

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर हमलावर होते हुए कहा कि उमेश पाल हत्‍याकांड में परिवार ने जिस अतीक अहमद पर रिपोर्ट दर्ज करवाई है वो सपा सरकार में फला फूला।

अखिलेश यादव ने आरोपों का जवाब देते हुए कहा आप बहुजन समाज पार्टी से मिले हुए हैं। इस लिए बसपा का नाम नहीं ले रहे हैं। अखिलेश ने यह भी कहा कि योगी राज में कानून व्‍यवस्‍था ध्‍वस्‍त हो चुकी है। सरेराह हत्‍या की जा रही है।

सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने कहा भाजपा सरकार में ऐसे माफियों के खिलाफ अभियान चलाया गया है। इस पर समाजवादी पार्टी के सदस्‍यों ने सदन में हंगामा शुरु कर दिया। सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि उमेश पाल हत्‍याकांड के एक भी आरोपित को बख्शा नहीं जाएगा।

बता दें कि उमेश की हत्या मामले में उनकी पत्नी जया पाल ने अहमदाबाद जेल में बंद माफिया अतीक अहमद, उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन, बरेली जेल में बंद भाई पूर्व विधायक अशरफ, अतीक के बेटों, मोहम्मद मुस्लिम और अतीक के अन्य सहयोगियों के खिलाफ साजिश, हत्या सहित अन्य गंभीर धाराओं में धूमनगंज थाने में एफआइआर लिखाई है।

गौरतलब है कि शहर पश्चिम के बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह अधिवक्ता कृष्ण कुमार पाल उर्फ उमेश पाल की कल शुक्रवार को उनके घर के समीप ही गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमले में उनके एक गनर की भी मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल है। हमला उस समय हुआ, जब उमेश सुलेमसराय में अपने घर के पास कार से उतरे थे।

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

संगम स्नान कराने प्रदेश के सभी जिलों से चलेंगी बसें: मुख्यमंत्री योगी

Published

on

Loading

लखनऊ| मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को संगम स्नान के लिए प्रदेश के सभी जिलों से बसें चलाने के निर्देश दिए हैं। शनिवार को उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक में मुख्यमंत्री ने महाकुम्भ को लेकर यूपी रोडवेज द्वारा की जा रही तैयारियों की समीक्षा की।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि पूरे महाकुंभ अवधि हेतु सभी जनपदों से प्रयागराज हेतु बसों का संचालन किया जाए, साथ ही बसों के संचालन से संबंधित समय सारणी का व्यापक प्रचार प्रसार कराया जाए। उन्होंने कहा कि प्रमुख स्नान पर्वों के अतिरिक्त भी पूरी महाकुंभ अवधि में सभी जनपदों से बसों का संचालन प्रयागराज के लिये होना चाहिए। श्रद्वालुओं को यात्रा में कोई समस्या ना हो, इसे सुनिश्चित किया जाए। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि मादक पदार्थों का सेवन किसी भी बस चालक/परिचालक द्वारा नहीं किया जाना चाहिए। साथ ही, प्राइवेट बसों के लिए यह सुनिश्चित किया जाये कि ना तो निश्चित किराया से ज़्यादा किराया लिया जाये ना ही निश्चित क्षमता से अधिक ओवरलोडिंग हो। बता दें कि महाकुम्भ में सभी श्रद्धालुओं के सुगम-सनज संगम स्नान के लिए यूपी रोडवेज द्वारा 7000 बसें चलाई जाने की तैयारी है, वहीं मेला क्षेत्र के लिए 550 शटल बसें भी चलाई जा रही हैं।

बैठक में परिवहन मंत्री, प्रमुख सचिव परिवहन, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एवं एमडी परिवहन की उपस्थिति रही।

Continue Reading

Trending