प्रादेशिक
हमने यूपी को दंगा मुक्त किया: मुख्यमंत्री योगी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश का मुरादाबाद जिला देश में पीतल नगरी से नाम से विख्यात हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज (मंगलवार) को इस जिले के ठाकुरद्वारा विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार करने पहुंचे। यहां आने के पहले मुख्यमंत्री ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ लखनऊ में पार्टी के लोक कल्याण संकल्प पत्र को जारी किया।
भाजपा ने इस संकल्प पत्र में यूपी को देश का नंबर राज्य बनाने का संकल्प किया गया है। ऐसे में इस कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री सीधे ठाकुरद्वारा पहुंचे, तो उन्हें सुनने के लिए मौजूद लोगों ने हर-हर बम-बम के नारे लगाकर समूचे सभास्थल को गुंजा दिया। सभा में मौजूद लोगों के जोश को देख मुख्यमंत्री भी जोश से भर गए और अपने संबोधन में उन्होंने समाजवादी पार्टी (सपा) -राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) गठबंधन पर जमकर निशाना साधा। इसके साथ ही साथ अपने पांच साल के कार्यकाल की उपलब्धियां भी गिनाईं।
ठाकुरद्वारा की जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने बिना किसी लाग लपेट के कहा कि पांच साल पहले सपा सरकार में दंगे, बेटियों के साथ छेड़छाड़ होती थी। अब प्रदेश वही है लेकिन पांच साल में स्थिति बदल गई हैं। अखिलेश पिछली सरकार में 700 दंगे हुए और 2017 से 2022 तक एक भी दंगा नहीं हुआ। अब बेटियां स्कूल जाती हैं, शोहदे बाहर निकलने में डरने लगे हैं। पहले त्यौहार से पहले कर्फ्यू लग जाता था, अब तो कोरोना भी कर्फ्यू नहीं लग रहा क्योंकि, आप कांवड़ यात्रा में विश्वास रखते है। अब कावड़ियों का हर हर महादेव, बोल बम बम होता है। उन पर फूल बरसाए जाते हैं। किसी की हिम्मत नहीं की बेटी को छेड़ सके, त्योहार से पहले कर्फ्यू भी भूल जाइए।
यह दावा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर सर्वेश सिंह यहां से सांसद होते तो एसटी हसन और शफीकुर्रहमान बर्क तालिबान का समर्थन करने की हिम्मत नहीं करते। सपा -रालोद गठबंधन को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि रालोद वाले अजीत सिंह ने कहा था कि जिस गाड़ी पर सपा का झंडा, समझो उसमें बैठा कोई गुंडा, ये लोग तो लूटने वाले हैं। आज वही सपा के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ रही है। इन पर आप कैसे विश्वास कर सकते हैं।
करीब बीस मिनट के अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार की तमाम उपलब्धियों का भी जिक्र किया और कहा कि प्रधानमंत्री ने संकट में देश के लिए कार्य किया फ्री वैक्सीन दी। जबकि सपा वाले तमंचे की फैक्ट्री लगाते थे हम तोप की फैक्ट्री लगा रहे हैं। उन्होंने मुरादाबाद का जिक्र करते हुए यह ऐसा जिला है किसके उत्पाद देश के हर घर में है। अपनी बेटी की शादी में यहाँ बनाए गए पीतल के बर्तन देश में हर वर्ग के लोग देते हैं। सपा बसपा सरकार ने ऐसा कर दिया था कि अब बेटियों की शादी में पीतल के बर्तन नहीं दे पा रहे थे। हमने मुरादाबाद को पीतल की चमक लौटा दी। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि सपा की सरकार में जनता का पैसा लूटकर इत्र वाले मित्र के घर जाता था। उन इत्र वाले मित्र के लिए हम बुलडोजर लेकर आए हैं। बुलडोजर चलता रहे तो अजय प्रताप सिंह को जिताएं। सर्वेश सिंह आज मंच से अजय प्रताप को समर्थन देने आए हैं। मुख्यमंत्री का यह लोगों को पसंद आया और उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जयकार से सभास्थल को गुंजा दिया।
ठाकुरद्वारा का राजनीतिक महत्व
ठाकुरद्वारा विधानसभा क्षेत्र को यूपी का कोटा यानी कोचिंग हब माना जाता है। यहां खासकर स्टेनोग्राफी सीखने यहां दूर-दूर से युवा आते हैं। स्टेनोग्राफी एक लैंग्वेज है, इसे कोडिंग लैंग्वेज या शार्ट हैंड भी कहा जाता है। लगभग हर सरकारी विभाग में स्टेनोग्राफर की जरूरत होती है। ठाकुरद्वारा सीट मुरादाबाद शहर के अंदर आती है हालांकि शहर से काफी दूर है। यहां से उत्तराखंड नजदीक है। यह सीट मुरादाबाद लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है। यहां से बीजेपी के कुंवर सर्वेश पांच बार विधायक रह चुके हैं। इस बार अजय प्रताप सिंह भाजपा के टिकट चुनाव मैदान में हैं। सपा के नवाब जान वर्तमान में इस सीट से विधायक हैं और सपा फिर उन्हें चुनाव लड़ा रही है। बसपा ने मुजाहिद अली और कांग्रेस ने सलमा आगा तथा आम आदमी पार्टी ने हाजी भूरे को चुनाव लड़ा रही है। इस सीट पर 14 फरवरी को मतदान होंगे।
राजनीतिक पृष्ठभूमि से देखें तो ठाकुरद्वारा में 1951 में पहली बार चुनाव हुए थे। 1991 से पहले यहां कांग्रेस ने कई बार चुनाव जीता। 1991 में बीजेपी ने यहां से बाजी मारी और कुंवर सर्वेश विधायक बने। इसके बाद 1993, 1996, 2002 और 2012 में भी कुंवर सर्वेश को यहां से जीत हासिल हुई। सिर्फ 2007 में बीएसपी के विजय यादव जीते थे। 2014 में कुंवर सर्वेश के संसद पहुंचने पर यहां हुए उपचुनाव में सपा के नवाब जान ने जीत दर्ज की। इसके बाद 2017 में भी वह दोबारा जीते।
उत्तर प्रदेश
महाकुंभ में हर आपात स्थिति से निपटने की तैयारी
प्रयागराज | महाकुंभ 2025 के वृहद आयोजन को सफल बनाने के लिए प्रतिबद्ध योगी सरकार हर आपात स्थिति से निपटने की तैयारी कर रही है। दुनिया के सबसे बड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम में परिंदा भी पर न मार सके, इसके लिहाज से स्वास्थ्य कर्मियों के साथ एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की कई टीमें मिलकर काम कर रही हैं। महाकुंभ से पहले केमिकल, बायलॉजिकल, रेडिएशनल और न्यूक्लियर प्रॉब्लम से निपटने के लिए भी टीम को तैयार कर लिए जाने की योजना है। इसके लिए बाकायदा कर्मचारियों को हर आपदा से निपटने की विधिवत ट्रेनिंग दी जाएगी। यही नहीं योगी सरकार के निर्देश पर श्रद्धालुओं के मेडिकल टेस्ट के लिए भी प्रयागराज के अस्पतालों को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अपग्रेड करने में लगे हैं।
श्रद्धालुओं के मेडिकल टेस्ट की भी व्यवस्था
संयुक्त निदेशक (चिकित्सा स्वास्थ्य) प्रयागराज वीके मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर महाकुंभ के दौरान स्वास्थ्य विभाग सभी इंतजाम पुख्ता करने में जुटा है। इसके तहत कर्मचारियों को महाकुंभ में हर आपात स्थिति से निपटने की ट्रेनिंग दी जाएगी। महाकुंभ में देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के मेडिकल टेस्ट के लिए टीबी सप्रू और स्वरूपरानी अस्पताल को तैयार किया जा रहा है। इसके अलावा एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम के साथ स्वास्थ्य कर्मियों के मिलकर काम करने की योजना बनाई गई है। सनातन धर्म के सबसे बड़े आयोजन के दौरान हर एक श्रद्धालु को केमिकल, बायलॉजिकल, रेडिएशनल और न्यूक्लियर संबंधी हर प्रॉब्लम से सुरक्षित रखने के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।
अनुभवी चिकित्सकों की ही तैनाती
महाकुंभ के दौरान देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की देखरेख के लिए 291 एमबीबीएस व स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की तैनाती रहेगी। इसके अलावा 90 आयुर्वेदिक और यूनानी विशेषज्ञ भी इस अभियान में सहयोग के लिए मौजूद रहेंगे। साथ ही 182 स्टॉफ नर्स इन चिकित्सकों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर जरूरतमंदों के स्वास्थ्य की देखभाल करेंगी। इस प्रक्रिया में ज्यादातर अनुभवी चिकित्सकों को ही महाकुंभ के दौरान तैनाती दी जा रही है।
-
आध्यात्म2 days ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद3 days ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
आध्यात्म2 days ago
पारंपरिक गीतों के बिना अधूरा है सूर्य उपासना का महापर्व छठ
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
खेल-कूद3 days ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद3 days ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
नेशनल2 days ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर, पीएम मोदी, नितीश कुमार समेत बड़े नेताओं ने जताया शोक
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
तांत्रिक की सलाह पर सनकी शख्स ने पत्नी और तीन बच्चों को मार डाला, वारदात को अंजाम देकर हुआ फरार